10वीं के बाद क्या करें – दसवीं बाद इन 5 विषयों में से किसे चुने।

सफलता की पहली सीढ़ी होती है, दसवीं के बाद विषय का चुनाव करना। कक्षा दसवीं पास करने के बाद हमें एक विषय चुनना पड़ता हैं। लगभग हर विद्यार्थी इस उलझन में रहता हैं कि 10th Ke Baad Kya Kare? जिससे बेहतर कल की शुरुआत की जा सकें। हालाँकि बहुत से विद्यार्थी एवं उनके अभिभावक 10वीं के बाद गलत विषय का चुनाव कर लेते है जो बाद में उनके भविष्य के लिए गलत निर्णय सबित होता है।

अगर आप भी कक्षा दसवीं में हैं या दसवीं पास कर चुके है और इस कश्मकश है कि 10वीं के बाद कौन सा स्ट्रीम चुनें या दसवीं के बाद कौन सा सब्जेक्ट लें? तो आज इस आर्टिकल में आपको दसवीं कक्षा के बाद क्या करें, 10th Ke Baad Konsa Subject Le? इन सब की पूरी जानकारी पूर्ण विस्तार में बताई गयी है।

10th Ke Baad Kya Kare

हर विद्यार्थी का सपना होता हैं कि वो अपने जीवन में सफलता प्राप्त करें, साथ ही उसके माता पिता भी चाहते है, कि उनके बच्चों का भविष्य उज्जवल रहें। जिसकी शुरुआत दसवीं कक्षा के बाद ही होती है। दसवीं के बाद ही सभी विद्यार्थियों के मन में सवाल उठते हैं कि मैं 10th Ke Baad Kya Karu, किस सब्जेक्ट का चुनाव मेरे भविष्य के लिए सही साबित होगा?

10वीं परीक्षा पास करने के बाद छात्र छात्राओं को कोई एक विषय चुनना होता है जिससे वह 11वीं और 12वीं की पढ़ाई पूरी करते है फिर उसके बाद उसी विषय में आगे करियर बनाते है। बहुत से छात्र ऐसे भी है जिनके परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होती, वे अपनी आर्थिक स्थिति के हिसाब से विषय का चयन कर सकते है, जिसमें भी आगे लगन के साथ मेहनत करने पर अच्छा भविष्य बनाया जा सकता है।

10वीं कक्षा के बाद सबसे अधिक किये जाने वाले कुछ लोकप्रिय विषयों में गणित (Mathematics), विज्ञान (Science), वाणिज्य (Commerce), कला (Arts), आईटीआई (ITI) आदि।

दसवीं के बाद कौन सा सब्जेक्ट ले?

दसवीं कक्षा में भारत के सभी राज्यों में लगभग एक जैसे सब्जेक्ट पढ़ाए जाते है। विद्यार्थियों को अपनी कक्षा 10th क्लास उत्तीर्ण करने के बाद ही कोई एक सब्जेक्ट सिलेक्ट करना होता है। दसवीं के बाद हम जिस भी विषय को चुनते है उसी विषय से ग्यारहवीं और बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण करके आगे कॉलेज में प्रवेश लेते है। यदि आप सोच रहे की 10th Class Ke Baad Konsa Subject Le तो नीचे आपको यह विस्तार में बताया गया है।

10th के बाद ग्यारहवीं कक्षा में प्रवेश लेने के लिए मुख्य रूप से 3 सब्जेक्ट होते है-

  1. विज्ञान (साइंस)
  2. वाणिज्य (कॉमर्स)
  3. कला (आर्ट्स)

1. विज्ञान विषय (Science Subject) से इंटरमीडिएट

विज्ञान विषय द्वारा 11वीं और 12वीं पास करने के बाद आपके पास भविष्य में बहुत से विकल्प होते है यही वजह है कि विज्ञान विषय, विद्यार्थियों द्वारा सबसे ज्यादा चुना जाने वाला विषय है। आप अगर चिकित्सा या मेडिकल क्षेत्र, तकनीकी क्षेत्र और कम्प्यूटर साइंस में अपना करियर बनाना चाहते है तो आपको विज्ञान विषय लेना पड़ेगा।

विज्ञान विषय में तीन ग्रुप होते है –

  • पीसीएम (PCM): पीसीएम यानि फिजिक्स केमेस्ट्री और मैथ्स। यदि आप इंजीनियरिंग करना चाहते है तो आपको पीसीएम विषय लेना होता है।
  • पीसीबी (PCB): मेडिकल फील्ड के इच्छुक विद्यार्थियों को PCB (फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायो) विषय चुनना होता है। पीसीबी द्वारा मेडिकल फील्ड जैसे- MBBS, BHMS, बी.फार्मेसी और डी.फार्मेसी में करियर बना सकते है।
  • पीसीएमबी (PCMB): फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स और बायो (PCMB) विषय लेने वाले विद्यार्थी मेडिकल और इंजिनियरिंग दोनों में से किसी भी क्षेत्र में करियर बना सकते है।

विज्ञान विषय के अंतर्गत पढ़ाए जाने वाले विषय –

  1. फिजिक्स
  2. केमेस्ट्री
  3. मैथमेटिक्स
  4. बायोलॉजी
  5. इंग्लिश
  6. हिन्दी
  7. कंप्यूटर साइंस
  8. बायोटेक्नोलॉजी

2. वाणिज्य विषय (Commerce Subject) से इंटरमीडिएट

यदि आप अकाउंटिंग या वित्त (फाइनेंस) क्षेत्र में करियर बनाना चाहते है तो आपके लिए कॉमर्स एक अच्छा विकल्प है। कॉमर्स वाले विद्यार्थियों के लिए बहुत से करियर विकल्प होते है जैसे- फाइनेंस, चार्टेड अकाउंटेंट (CA), बिजनेस, इन्वेस्टमेंट, बैंकिग, कम्पनी सेक्रेटरी आदि। छात्र अपनी रूचि के हिसाब से कॉमर्स करके आगे किसी भी स्ट्रीम में अपना करियर बना सकते है।

वाणिज्य विषय के अंतर्गत पढ़ाए जाने वाले विषय –

  1. इकॉमोनी
  2. अकाउंटिंग
  3. बिजनेस स्टडीज
  4. स्टेटिस्टिक्स
  5. इनफॉर्मेशन प्रैक्टिसेज
  6. आर्गेनाइजेशन ऑफ कॉमर्स
  7. मैथ्स
  8. हिन्दी
  9. इंग्लिश

3. कला विषय (Arts Subject) से इंटरमीडिएट

10th के बाद आप कला या आर्ट्स सब्जेक्ट भी लें सकते है। यह स्ट्रीम आपको बहुत से करियर विकल्प प्रदान करता है, जैसे- सोशल वर्क, जर्नलिज्म, सरकारी अधिकारी (IAS, IPS, Sub Inspector, Constable) आदि आप चाहें तो आर्ट्स से 12th पास करने के बाद लॉ की पढ़ाई कर सकते है। सरकारी नौकरी या प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थीओ के लिए आर्ट्स एक बेहतर विकल्प है।

आर्ट्स विषय के अंतर्गत पढ़ाए जाने वाले विषय –

  1. पॉलिटिकल साइंस
  2. हिस्ट्री
  3. जियोग्राफी
  4. इकोनॉमिक्स
  5. सोशियोलॉजी
  6. साइकोलॉजी
  7. इंग्लिश
  8. हिंदी
  9. फाइन आर्ट्स
  10. फिजिकल एजुकेशन
  11. लिट्रेचर

ऊपर दी गई जानकारी के माध्यम से आप समझ गए होंगे कि 10th Ke Baad Konsa Subject Lena Chahiye जिससे आप कक्षा 11वी और 12वी की पढ़ाई कर सकें और भविष्य में बेहतर करियर बना पाए।

यदि आपको इन विषयों में रुचि नहीं है तो आप इनके अलावा अन्य डिप्लोमा या प्रोफेशनल कोर्स भी कर सकतें है।

10th Ke Baad Diploma Course

अगर आप साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स सब्जेक्ट में रुचि नहीं रखते है और आप किसी अन्य फील्ड में जाना चाहते है तो फिर आप डिप्लोमा कोर्स, इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग या प्रोफेशनल कोर्स भी चुन सकते है। जैसे;

  1. आईटीआई (ITI)
  2. पॉलीटेक्निक (Polytechnic)

 1. आईटीआई (ITI) कोर्स

आईटीआई एक इंडस्ट्रियल कोर्स है इस कोर्स के अंतर्गत विद्यार्थियों को इंडस्ट्री लेवल पर काम करने के लिए तैयार किया जाता है। यह कोर्स 10th या 12th के बाद किया जाता है जिसकी अवधि 1 या 2 साल की होती है। आईटीआई में बहुत से अलग-अलग ट्रेड्स होते है आप अपनी रुचि अनुसार कोई भी ट्रेड चुन सकते है।

आईटीआई में 2 मुख्य ट्रेड्स होते है।

1. इंजिनियरिंग ट्रेड्स: इसमें इंजिनियरिंग से संबंधित ट्रेड होती है जैसे-

  • इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी
  • इलेक्ट्रीशियन
  • रेडियो/टीवी मैकेनिक
  • ऑटोमोबाइल सेक्टर
  • रेफ्रिजरेटर और एयर कंडीशनिंग मैकेनिक
  • टर्नर
  • फिटर
  • कारपेंटर
  • ऑटो इलेक्ट्रीशियन
  • डीजल मैकेनिक
  • प्लंबर
  • कंप्यूटर इन हार्डवेयर एंड नेटवर्किंग
  • वेल्डर आदि।

2. नॉन इंजिनियरिंग ट्रेड्स: नॉन इंजिनियरिंग ट्रेड्स में इंजिनियरिंग से संबंधित कुछ नहीं पढ़ाया जाता है। कुछ नॉन इंजिनियरिंग ट्रेड्स के नाम निम्न प्रकार हैं-

  • फैशन डिजाइनिंग
  • फूड प्रोडक्शन
  • हेयर एंड स्किन केयर
  • टेक्सटाइल डिजाइनिंग
  • फोटोग्राफी
  • कमर्शियल आर्ट्स
  • हेल्थ इंस्पेक्टर
  • हॉस्पिटल हाउस कीपिंग
  • ऑफिस असिस्टेंट इन कंप्यूटर ऑपरेटर आदि।

2. पॉलीटेक्निक (Polytechnic) कोर्स

आप 10th के बाद पॉलीटेक्निक कोर्स भी कर सकतें है, जो कि एक डिप्लोमा कोर्स है। यह कोर्स 3 साल का होता है, इसमें इंजिनियरिंग जैसे विषय होते है। आप अपनी इच्छानुसार इन्हें चुन सकते है।

कुछ पॉलीटेक्निक डिप्लोमा कोर्स के नाम:

  • कंप्यूटर इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
  • सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
  • इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
  • मेकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
  • इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
  • बेयोटेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
  • एरोस्पेस इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
  • ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा आदि।

निष्कर्ष

आज मैंने इस लेख में 10वीं के बाद क्या करें कि पूरी जानकारी दी है। आशा है कि आप इस लेख को पढ़ कर समझ गए होंगे कि आपको 10वीं के बाद क्या करना हैं जिससे आप अपने बेहतर भविष्य की शुरुआत कर सकें और सही मार्गदर्शन द्वारा अच्छे करियर का चुनाव कर सकें। धन्यवाद!

     

मैं 26 वर्षीय अरविंद यादव, दिल्ली विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्र में प्रोफेसर हूँ, और मुझे हिंदी लेखन में रूचि होने के कारण मैंने हिंदी जागरण वेबसाइट की शुरुआत अपने विचारों एवं ज्ञान के साथ लोगों को शिक्षा, तकनीक, स्वास्थ्य एवं अन्य सामान्य जानकारी से अवगत कराने के लिए है ईमेल : [email protected]

Leave a Comment