IPS Kaise Bane – आईपीएस ऑफिसर बनने के लिए क्या करें।

आज हर भारतीय युवा का सपना है की उसकी सरकारी नौकरी हो, और अगर नौकरी भारतीय पुलिस में हो तो बात ही कुछ और है। भारतीय पुलिस में अगर आप किसी उच्च पोस्ट पर पहुँचते है या आपका सिलेक्शन होता है तो इससे ज़्यादा सम्मान की बात और कुछ नहीं हो सकती है। ऐसी ही एक पोस्ट है IPS. आज की इस पोस्ट IPS Kaise Bane में हम आपको आईपीएस के बारे में सभी कुछ बताने वाले है जिससे आपको इस सम्मानीय नौकरी के बारे में पता चल सके और आप भी अपना लक्ष्य कुछ बड़ा रख सके।

आईपीएस बनना बहुत सारे भारतीय नवयुक और नवयुवतियों का सपना होता है, पर बहुत लोगो को इसके बारे में अधिक जानकारी नहीं होने से वो इसके लिए तैयारी नहीं कर पाते है। और जिन लोगो को सही जानकरी और सही दिशा मिल जाती है वो अपना लक्ष्य जरूर पाते है।

अगर आप भी चाहते है कि आप IPS बनकर अपने माता-पिता एवं देश का रोशन करें उसके लिए आपको IPS Officer Kaise Bane से जुड़ी कुछ आवश्यक जानकारी प्राप्त कर लेना चाहिए जैसे- 10 वीं के बाद आईपीएस की तैयारी कैसे करें, आईपीएस फुल फॉर्म इन हिंदी क्या है और आईपीएस बनने के लिए योग्यता क्या होती है।

आईपीएस का पद भारत के पुलिस विभाग का सबसे उच्च स्तर का पद होता है जो राज्य ही नहीं अपितु केंद्र स्तर पर भी कार्य करते है। हालाँकि आईपीएस के लिए योग्यता, परीक्षा एवं चयन प्रक्रिया लगभग IAS, IRS, और IFS के समान ही है। इस लेख में जाने IPS Ki Taiyari Kaise Karen की पूरी जानकारी।

IPS Kya Hai

IPS (Indian Police Service) को भारतीय पुलिस सेवा कहा जाता है, जो की भारत सरकार की तीन अखिल भारतीय सेवाओं IRAS (भारतीय रेलवे अकाउंट सेवा), IAS (भारतीय प्रशासनिक सेवा), IFS (भारतीय वन सेवा) में से एक है।

आईपीएस एग्जाम (Indian Police Service examination) सिविल सर्विस एग्जामिनेशन का हिस्सा है जिसे UPSC (Union Public Service Commission) द्वारा हर साल आयोजित कराया जाता है।

IPS Exam में प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary), मुख्य परीक्षा (Main Examination) और साक्षात्कार व पर्सनालिटी टेस्ट (Interview/Personality) टेस्ट होता है। हर साल यह एग्जाम जून महीने में शुरू होता है और अगले साल अप्रैल तक इसके सरे राउंड हो कर रिजल्ट्स आ जाता है।

इसके कुछ के पॉइंट्स हमने नीचे दिए है –

परीक्षा: Civil Services Examination
आयोजित करने वाली संस्था : Union Public Service Commission (UPSC)
परीक्षा स्तर : राष्ट्रीय
परीक्षा प्रकार : पेन और पेपर (Offline)


इसे भी पढ़े : BDO Officer Kaise Bane – BDO के लिए क्वालिफिकेशन, सिलेबस।

IPS Ke Liye Qualification

आईपीएस बनने के लिए शिक्षा के अलावा शारीरिक मापदंड भी अनिवार्य है। नीचे IPS बनने के लिए योग्यता, राष्ट्रीयता, आयुसीमा, शारीरिक मापदंड आदि के बारे में बताया है ताकि आपको पता चल सके की आप आईपीएस के आयोजित की जाने वाली UPSC CSE एग्जाम में शामिल होने की योग्यता रखते है या नहीं।

राष्ट्रीयता (Nationality)

आईपीएस एग्जाम में बैठने के लिए उम्मीदवार का भारतीय नागरिक होना आवश्यक है।

शिक्षा (Education Qualification)

इसके लिए उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज या यूनिवर्सिटी से स्नातक होना स्नातक (ग्रेजुएट) है इसके बिना आप फॉर्म नहीं भर सकते है। हालाँकि वे छात्र जो अंतिम वर्ष की परीक्षा दे रहे है या परिणाम का इंतज़ार कर रहे है वे भी UPSC CSE एग्जाम में शामिल हो सकते है।

आयुसीमा एवं प्रयासों की संख्या (Age & No. of Attempts)

आईपीएस ऑफिसर के लिए आयोजित परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयुसीमा 21 वर्ष एवं अधिकतम आयुसीमा 32 वर्ष होना चाहिए है। हालाँकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को इसमें छूट दी जाती है।

Category आयु सीमा कितनी बार परीक्षा दे सकते
सामान्य 21 – 32 साल 6
OBC 21 – 35 साल (+3 साल) 9
SC/ST 21 – 37 साल (+5 साल ) कोई सीमा नहीं

शारीरिक योग्यता (फिजिकल एलिजिब्लिटी)

मापदंड पुरुष महिला
कद (Height) 165 सेमी 150 सेमी
कद (Height) ST, गोखास, असमी, कुमाओनिस, नागालैंड के लिए 160 सेमी 145 सेमी
सीना पूरा फुलाकर 84 सेमी 79 सेमी

IPS कैसे बने?

निचे दी गयी स्टेप्स के माध्यम से आपको बताया गया है कि कैसे आप आईपीएस ऑफिसर बन सकते है –

1. सर्वप्रथम 12वी पास करें।

यह आईपीएस ऑफिसर बनने का सबसे प्रथम चरण होता है जिसमें उम्मीदवार को किसी भी मान्यताप्राप्त बोर्ड या स्कूल से किसी भी विषय जिसमें उसकी रूचि हो से अपनी 12वीं की कक्षा उत्तीर्ण करनी होगी।

2. इसके बाद किसी भी विषय ग्रेजुएशन से पूरा करें।

12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद अब बात आती है स्नातक यानि ग्रेजुएशन करने की, क्योंकि बिना ग्रेजुएशन पूरा किये आप UPSC द्वारा आईपीएस बनने के लिए आयोजित की जाने वाली CSE (सिविल सर्विस एग्जाम) एग्जाम के लिए आवेदन नहीं कर सकते है। इसलिए आपको अपना ग्रेजुएशन किसी भी स्ट्रीम मैथेमेटिक्स, साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स आदि जिस भी विषय में आपकी रूचि ही से पूरा करना होगा।

3. UPSC की परीक्षा में फॉर्म भरें।

अब आपको UPSC (संघ लोक सेवा आयोग) की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर IPS CSE परीक्षा के लिए आवेदन करना होगा। UPSC एक भर्ती निकाय है जो IPS, IAS, IFS और अन्य विभिन्न रिक्त पदों को भरने के लिए CSE परीक्षा का आयोजन करता है। UPSC सिविल सेवा परीक्षा का आयोजन तीन चरणों में करता है जिन्हें प्रत्येक उम्मीदवार को क्वालीफाई करना होता है।

  • प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam)
  • मुख्य परीक्षा (Main Exam)
  • साक्षात्कार (Interview)

जिन उम्मीदवारों द्वारा इन तीनों चरणों को क्वालीफाई कर लिया जाता है उन्हें ट्रेनिंग के बाद आईपीएस पद पर नियुक्ति प्रदान कर दी जाती है।

4. UPSC की प्रीलिमिनरी परीक्षा को क्वालीफाई करें।

प्रारंभिक परीक्षा यूपीएससी द्वारा आयोजित प्रथम परीक्षा होती है जिसमें अभ्यार्थियों से ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न पूछे जाते है। यह अगली परीक्षा के लिए क्वालीफाइंग पेपर होता है जिसे उत्तीर्ण करना बेहद जरुरी होता। यूपीएससी प्रीलिम्स एग्जाम में 200-200 अंकों के 2 पेपर होते है। प्रत्येक प्रश्न के लिए चार विकल्प दिए जाते है जिनमें से अभ्यार्थियों किसी एक सही विकल्प को चुनना होता है।

5. अब UPSC की मैन्स परीक्षा को क्वालीफाई करें।

यूपीएससी प्रीलिम्स एग्जाम को क्वालीफाई करने के बाद आपको मैन्स एग्जाम को देना होता है जिसमें कुल मिलाकर 9 डिस्क्रिप्टिव टाइप के पेपर शामिल होते है। मतलब 9 पेपर में आपको प्रश्नों के उत्तर स्वयं अपने हाथों से लिखना होता है। नौ पेपर में 7 पेपर मेरिट के होते है जबकि बचे 2 पेपर भाषा के होते है।

6. साक्षात्कार (इंटरव्यू) पास करें।

CSE की प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा दोनों को क्वालीफाई करने के बाद, अभ्यार्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। इस चरण में यूपीएससी के प्रतिष्ठित अधिकारीयों द्वारा उम्मीदवारों से विभिन्न तरह के प्रश्न पूछे जाते है। इंटरव्यू के दौरान उम्मीदवार का आत्मविश्वास, निर्णय लेने की क्षमता, विचार, व्यक्तित्व, रवैया इत्यादि को परखा जाता है। इंटरव्यू के लिए कुल 275 अंक निर्धारित होते है।

7. अंत में अपनी ट्रेनिंग पूरी करें।

इंटरव्यू क्लियर करने के बाद आपका चयन कर लिया जाता है जिसमें मेरिट लिस्ट के आधार पर आपको विभिन्न पदों पर नियुक्ति प्रदान की जाती है। हालाँकि नियुक्ति प्रदान करने से पहले उम्मीदवारों को LBSNAA में 3 साल की ट्रेनिंग के लिए भेजा जाता है जिसमें उन्हें एक बेहतर पुलिस अधिकारी बनने के लिए प्रशासन और पुलिसिंग के सारे गुण सिखाये जाते है। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद उम्मीदवारों को निर्धारित जिले में पदनोन्नत करके शपथ दिलवाई जाती है।


इसे भी पढ़े : SI Kaise Bane – सब इंस्पेक्टर कैसे बने की पूरी जानकारी।

IPS एग्जाम सिलेबस इन हिंदी

जैसा कि आप जानते है की UPSC द्वारा IPS CSE एग्जाम का आयोजन तीन चरणों में किया जाता है उनमें से दो परीक्षाओं प्रारंभिक परीक्षा एवं मुख्य परीक्षा का एग्जाम पैटर्न एवं सिलेबस आपको निचे दिया गया है :-

IPS प्रीलिमिनरी एग्जाम पैटर्न & सिलेबस:

पेपर-1भारतीय इतिहास, सामान्य विज्ञान, भारतीय राजनीति, समसामयिक घटनाएं, सामान्य मुद्दे, भारतीय भूगोल, विश्व भूगोल, सामाजिक विकास, आर्थिक विकास।
पेपर-2कम्युनिकेशन स्किल्स, इंट्रापर्सनल स्किल्स, इंग्लिश स्किल्स, इंग्लिश कॉम्प्रिहेंशन, लैंग्वेज स्किल्स जो उम्मीदवार द्वारा चुनी जाती है, निर्णय लेने के स्किल्स, समस्या को सुलझाने की क्षमता, मानसिक क्षमता और बेसिक न्यूमेरेसी।

IPS मेन एग्जाम पैटर्न & सिलेबस:

पेपरसिलेबस
निबंधकिसी भी विषय पर निबंध
सामान्य अध्यन 1संविधान, शासन, सामाजिक न्याय
सामान्य अध्यन 2संविधान, शासन, सामाजिक न्याय
सामान्य अध्यन 3 प्रौद्योगिकी, पर्यावरण, आपदा प्रबंधन
सामान्य अध्यन 4नैतिकता, अखंडता और एप्टीटुड
वैकल्पिक विषय 1 कोई भी
वैकल्पिक विषय 2कोई भी
पेपर 1भारतीय भाषा (भाषा में से कोई भी)
पेपर 2अंग्रेजी भाषा

IPS ऑफिसर की सैलरी कितनी होती है?

पुलिस बल में IPS की रैंक IPS सैलरी
डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस CBI 2,25,000 ₹
डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस 2,05,400 ₹
इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस 1,44,200 ₹
डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस 1,31,100 ₹
डिप्टी सुप्रीटेंडेंट ऑफ पुलिस 56,100 ₹
ऊपर दी गयी सैलरी अनुमानित है इनमे बदलवा संभव है, क्यूंकि हर शहर का महंगाई भत्ता और कई चीज़े है जो सैलरी को अलग बनाती है।

सारांश

दोस्तों आज हमने जाना की IPS कैसे बनते है इसकी एग्जाम कैसे होती है, इसमें कितने चरण होते है इत्यादि। साथ ही हमने जाना की आईपीएस कैसे बने। उम्मीद करते है हमारी यह पोस्ट आपके काम आयी होगी अगर हम कुछ इसमें छोड़ रहे है तो आप हमने निसंकोच बता सकते है कमेंट बॉक्स में, अगली बार जब हम इसको अपडेट करेंगे तो हम जरूर इसे सुधारेंगे। आप यह पोस्ट बुकमार्क भी कर सकते है अगर भविष्य में कोई भी बदलाव आता है इस एग्जाम में तो आपको पता चल जायेगा।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

  • मैं 12वीं के बाद आईपीएस कैसे कर सकता हूं?

12वीं बाद आईपीएस अधिकारी बनने के लिए, आपको UPSC (संघ लोक सेवा आयोग) द्वारा आयोजित CSE (सिविल सेवा परीक्षा) के लिए आवेदन करना होगा। और फिर चयनित होने के लिए प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू को क्वालीफाई करना होगा।

  • IPS के लिए हाइट जरूरी है?

हाँ, आईपीएस के लिए हाइट मांगी जाती है जिसमें सामान्य वर्ग के पुरुषों के लिए न्यूनतम हाइट 165 सेमी है, जबकि अन्य श्रेणी में यह 160 सेमी है। वहीं सामान्य वर्ग की महिलाओं के लिए 150 सेमी और अन्य वर्ग की महिलाओं के लिए 145 सेमी है।

  • IPS के लिए आयु सीमा क्या है?

आईपीएस अधिकारी बनने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयुसीमा 21 वर्ष जबकि अधिकतम आयुसीमा 32 वर्ष है हालाँकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में छूट दी जाती है।

     

मैं 26 वर्षीय अरविंद यादव, दिल्ली विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्र में प्रोफेसर हूँ, और मुझे हिंदी लेखन में रूचि होने के कारण मैंने हिंदी जागरण वेबसाइट की शुरुआत अपने विचारों एवं ज्ञान के साथ लोगों को शिक्षा, तकनीक, स्वास्थ्य एवं अन्य सामान्य जानकारी से अवगत कराने के लिए है ईमेल : [email protected]

Leave a Comment