आज की दुनिया में जब सम्मान की नौकरी की बात होती है तो हमे सबसे पहले अपने दिमाग में एक ही प्रोफेशन आता है, वह है शिक्षक। और बहुत सरे लोगों की वह टीचर बने और अपने देश, अपने गॉव को शिक्षित कर उसका नाम रोशन करें। लेकिन एक अच्छा शिक्षक बनाना और उसके साथ ही एक अच्छी नौकरी पाना आज कल मुश्किल हो गया है। अगर बात करे सरकारी शिक्षक बनने की तो इसमें मेहनत ज़्यादा लगती है। कई सालो की पड़े करने और उसके बाद परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद आप सरकारी टीचर बन पाते है।
हम समझ सकते है की शिक्षक बनना सिर्फ कुछ लोगों का मात्र पैसे कमाने का जरिया ही नहीं होता बल्कि कुछ लोगो का सपना भी होता है, उन्हें बच्चों के आस – पास रहना और किसी को भविष्य बनाने में मदद करने में जो ख़ुशी मिलती है वह किसी और दूसरे प्रोफेशन में कभी नहीं मिल सकती है। इसी वजह से शिक्षक बनना एक बहुत सम्मान की बात भी होती है।
हम आपको बता दे शिक्षक 2 प्रकार के होते है पहले प्राइवेट टीचर और दूसरे सरकारी टीचर। दोनों में कई असमानताएं होती है और दोनों के बनने के रास्ते भी अलग होते है।
Teacher Kaise Bane
Step #1: 10 वी उत्तीर्ण करें तथा उसके बाद अपने पसंदीदा विषय से 12 वी भी उत्तीर्ण करें। दोनों ही एग्जाम में ज़्यादा से ज़्यादा नंबर लेन की कोशिश करें।
Step #2: ग्रेजुएशन पूरा करें वह भी 50% मार्क्स के साथ क्यूंकि इससे काम मार्क्स आने पर आप कई एग्जाम नहीं दे पायंगे जो आपको एक अच्छा टीचर बनने में मदद करेंगे। इसी के साथ अपने विषयों पर विशेष ध्यान दे।
Step #3:अब आपको बी.एड. करना होगा, जिसमे आपको शिक्षक बनने की सारी बारीकियां सिखने को मिलेंगी। इसी के साथ आप कुछ समय के लिए कोचिंग ले सकते सकते है बचो को पढ़ाने के लिए, इससे ना की आपको कुछ पैसे मिलेंगे बल्कि इससे बाद कर आपको अनुभव होगा की बच्चों को कैसे अच्छे से पढ़ाया जाता है।
Step #4:इसके बाद आपको TET (Teacher Eligibility Test) या CTET में से कोई एक एंट्रेंस एग्जाम दे कर उसे पास करना होगा। क्यूंकि इसे पास किये बिना आपका सरकारी टीचर बनना नामुमकिन है।
शिक्षक बनने के प्रकार
- Pre-Primary School Teacher (LKG, UKG, KG1, KG2)
- Primary School Teacher (1st – 5th)
- High School Teacher (6th – 10th)
- Secondary School Teacher ( 11th & 12th)
- Lecturer/Professor (Graduation & Post Graduation)
सरकरी शिक्षक बनने की तैयारी कैसे करें।
सबसे पहले आपको अपनी पढ़ाई पूरी करनी होगी। जिसमे B.Ed जैसी डिग्री बहुत जरुरी होती है, इसके बिना आप किसी भी सम्माननीय नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते है। और यह डिग्री न सिर्फ आपको पूरी करनी है बल्कि इसमें अच्छे प्रतिशत से पास भी होना जरुरी है।
इसके बाद आपको सरकारी और प्राइवेट दोनों ही तरह की नौकरी का चुनाव करना होगा। जैसे की आप अगर प्राइवेट स्कूल के टीचर बनना चाहते है तो अपने आस-पास मौजूद सारे स्कूलों की लिस्ट बना ले और उनसे संपर्क कर के देखे की वह कोई आपके योग्य पद खली है या नहीं। अगर खली है तो अपना रिज्यूमे दे कर वह इंटरव्यू जरूर दे।
बात करे सरकारी टीचर की तो इसे बनने प्राइवेट के मुकाबले थोड़ा कठिन है क्यूंकि इसमें मुकाबला और कड़ा हो गया है। आपको इसके पहले ये देखना होगा की कोन-सी एग्जाम अब भारतीय सरकार आयोजित करने वाली है फिर आपको उसकी तरह से तैयारी करना शुरू करना होगा।
सरकारी शिक्षक बनना आज के ज़माने में बहुत कठिन है। आपको इसके लिए पूरी रणनीति के साथ तैयारी करना चाहिए। जैसे की कौनसा एग्जाम कब आने वाला है उसमे किस तरह के एग्जाम लिए जाते है तथा किस तरह के प्रश्न पूछे जाते है। कौनसा प्रश्न किस सिलेबस से आने वाला है और पिछली बार एग्जाम पेपर किस तरह का आया था।
Teacher Ki Salary
हर तरह के शिक्षक की सैलरी अलग -अलग होती है जैसे की एक प्राइमरी टीचर की सैलरी अलग होगी तो वही हायर सेकंडरी के शिक्षक की सैलरी इनसे अलग होगी। वही प्राइवेट और सरकारी शिक्षक की सैलरी में भी बहुत अंतर आता है। सरकारी प्राइमरी शिक्षक की सैलरी लगभग 45,000 के आस – पास होती है जिसमे मूल वेतन 35,000 होता है।और हायर सेकंडरी के टीचर की सैलरी लगभग 59,000 होती है जिसमे मूल वेतन 47,000 तक प्रति माह रहता है।
और प्राइवेट स्कूल के टीचर की सैलरी भी इसी तरह अलग – अलग होती है जैसे प्राइमरी प्राइवेट स्कूल के शिक्षक की सैलरी लगभग 12 से 15,000 तक होती है। जबकि हायर सेकंडरी स्कूल टीचर की सैलरी 25 से 50,000 तक होती है।
ट्यूशन टीचर कैसे बने
इसके लिए आपको पहले चुनना होगा की आप किस स्तर के बचो को पढ़ाना चाहते है। LKG से 5th तक के बचो को पढ़ाना एक अच्छी शुरुवात हो सकती है। पर अगर आपकी पढ़ाई काफी अच्छी है तो आप 10 से 12th तक के बच्चों को पढ़ा कर कम समय में अच्छे पैसे और अनुभव दोनों ही पा सकते है। इसके लिए आपको सबसे पहले जगह करना होगा की आपको कहाँ पढ़ाना शुरू करना है, घर एक बहुत अच्छा विकल्प हो सकता है क्यूंकि इससे आपका कोई भी इन्वेस्टमेंट या लागत नहीं लगेगी। और आपको घर पर ही एक अच्छा अनुभव मिल जाएगा।
योग्य शिक्षक के लिए क्या ज़रूरी है
- सबसे पहले आप में बच्चों को पढ़ाने की ललक होना बहुत ही आवश्यक है।
- बच्चों की मनोभाव समझने क्षमता होना चाहिये।
- आपकी खुद का ज्ञान भी पढ़ाने वाले विषय में अच्छा होना चाहिये, जिससे आप बच्चों के सारे सवालों का आसानी से जवाब पाए और समझा पाएं।
- पढ़ाने वाले विषय में डिग्री होना आवश्यक है।
सारांश
हिंदी जागरण की इस पोस्ट के माध्यम से हम उम्मीद करते है की आपको अपने शिक्षक के करियर बनाने में मदद मिलेगी। यहाँ पर उपलब्ध सभी जानकारी समय के अनुसार हम अपडेट करते रहते है। जैसे समय के साथ भारत सरकार भारतीय युवाओ के लिए जो भी शिक्षको के लिए जो भी भर्तियां लाती है उन्हें हम अपनी वेबसाइट पर अपडेट करने की कोशिश करते रहते है। आपको अगर कोई भी भी चीज़ में कमी लगी हो तो हमे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।