CA क्या है और कैसे बने की पूरी जानकारी।

CA यानि चार्टर्ड अकाउंटेंट सबसे अधिक भुगतान वाला एक प्रोफेशनल कोर्स होता है, जिसे कॉमर्स के छात्रों द्वारा सबसे ज्यादा किया जाता है। अगर आप सीए बनना चाहते है तो इसके लिए आपको कठिन परीक्षा से गुजरना होगा। एक चार्टेड अकाउंटेंट कई सारे काम करता है जिसमें लेखा-जोखा तैयार करना, वित्त का प्रबंधन करना, बजट, ऑडिटिंग, बिज़नेस स्ट्रैटेजी, और टैक्सेशन आदि शामिल है।

चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने के लिए आपको CA का कोर्स करना होता है जो तीन स्तरों सीए फाउंडेशन कोर्स, सीए इंटरमीडिएट कोर्स और सीए फाइनल में विभाजित किया गया है। उम्मीदवार किसी भी स्ट्रीम से अपनी 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद सीए कोर्स कर सकता है।

CA क्या है?

सीए एक चार्टर्ड अकाउंटेंट होता है। सीए प्रोफशन में फाइनेंस मैनेजमेंट का काम शामिल है जिसमें फाइनेंस अकाउंट मैनेजमेंट, बजट, ऑडिटिंग, बिज़नेस स्ट्रेटेजी, और टैक्सेशन आदि कार्य शामिल है। एक CA यानि चार्टर्ड अकाउंटेंट का काम बहुत ही जिम्मेदारी वाला होता है वह कंपनी के वित्तीय पहलुओं का प्रबंधन करने के लिए जिम्मेदार होता है। चार्टर्ड अकाउंटेंट का कोर्स करके आप बैंकिंग, फाइनेंस, टैक्स और अकाउंटेंट आदि में अपना करियर बना सकते है।

CA का फुल फॉर्म “Chartered Accountant – अधिकारपत्रप्राप्त लेखाकार” होता है।

इसे भी पढ़े: RSS Kya Hai – RSS Full Form, इतिहास, स्थापना की जानकारी।

CA कैसे बने?

  1. चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने के लिए सबसे पहले उम्मदीवारों को अपनी 12वीं बोर्ड की परीक्षा पास करनी होगी, फिर CPT (Common Proficiency Test) परीक्षा को पास करना होता है।
  2. जब उम्मीदवार CPT परीक्षा पास कर लेते है उसके बाद वे आईपीसीसी (IPCC) परीक्षा के लिए अपना नामांकन या रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। हालाँकि बहुत से छात्र ऐसे भी होते है जो आईपीसीसी परीक्षा देने से चूक जाते है वे अपना ग्रेजुएशन पूरा कर लेने के बाद इस एग्जाम को दे सकते है।
  3. ग्रेजुएशन के बाद आईपीसीसी परीक्षा में सीधे शामिल होने के लिए उम्मीदवारों का ग्रेजुएशन न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण होना चाहिए।

सीए बनने के लिए कौन सा विषय लेना चाहिए?

चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने के लिए आप मैथ्स, साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स किसी भी विषय को चुन सकते है, लेकिन अगर आपका सपना केवल और केवल CA बनने का है तो इसके लिए आपको कॉमर्स विषय से अपनी 11वीं एवं 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करना चाहिए। इसके बाद आप अपनी ग्रेजुएशन डिग्री B.com स्ट्रीम से कर सकते है। इससे आपको यह फायदा होगा कि सीए कोर्स के दौरान आपको  बी.कॉम के कई सारे विषय पढ़ाये जाते है, जिन्हे आप बिना किसी अतिरिक्त प्रयास के आसानी से पास कर सकते है।

इसे भी जरूर पढ़े: नीट (NEET) क्या है नीट की तैयारी कैसे करें – योग्यता, फीस।

सीए का कोर्स कितने साल का होता है?

बारहवीं कक्षा (यानी CPT रूट के माध्यम से) के बाद शामिल होने वाले छात्रों के लिए चार्टर्ड अकाउंटेंसी कोर्स की न्यूनतम अवधि 4.5 वर्ष है। जबकि ग्रेजुएशन अर्थात डायरेक्ट एंट्री स्कीम के माध्यम से चार्टर्ड अकाउंटेंसी कोर्स की न्यूनतम अवधि 3 वर्ष है।

सीए के लिए योग्यता

  • चार्टर्ड अकाउंटेंट या CA बनने के लिए उम्मीदवारों को अपनी 10 + 2 परीक्षा न्यूनतम 50% अंकों से उत्तीर्ण करना होगी।
  • इसके बाद CA कोर्स में एडमिशन के लिए छात्रों को सीए कोर्स के लिए आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा CPT और IPCC देना होगी।
  • सीए कोर्स करने के लिए कोई न्यूनतम एवं अधिकतम आयु सीमा निर्धारित नहीं है।
  • केवल कॉमर्स स्ट्रीम के छात्र ही नहीं, किसी भी स्ट्रीम के छात्र CA का कोर्स कर सकते है।

भारत में सीए कोर्स की फीस

भारत में 12वीं कक्षा बाद सीए कोर्स की कुल फीस लगभग 50,000 से 80,000 रुपये तक होती है। जिसमें रजिस्ट्रेशन फीस, कोर्सेज खरीदने का खर्चा, प्रवेश परीक्षा शुल्क आदि सहित सभी शामिल है।

सीए की सैलरी कितनी होती है?

भारत में एक सीए या चार्टर्ड अकाउंटेंट की शुरुआती सैलरी आम तौर पर 5 लाख रूपये से 8 लाख रूपये प्रति वर्ष के बीच होती है जो नॉलेज, योग्यता और अनुभव के साथ बढ़ती जाती है।

पढ़ना न भूले: SSC Kya hai? SSC की तैयारी कैसे करे – संपूर्ण जानकारी

सीए की तैयारी के कुछ टिप्स

  • टाईम टेबल बना कर पढ़ाई शुरू करें।
  • अच्छे लेखकों या पब्लिशर्स की ही किताबें पढ़ें।
  • पिछले कुछ सालों के प्रश्न पत्रों को जरूर देखें।
  • ज़्यादा सोचें न और एकाग्र हो कर अपनी पढ़ाई को करते रहें।
  • रिविशन का समय तय करें, जिससे आप पुराना याद किया हुआ भूले ना।
  • इंटरनेट के माध्यम से अच्छी वेबसाइट पर जा कर मॉक टेस्ट देते रहें।
  • खुद की सेहत का ध्यान रखें और अपनी नींद को पूरा समय दे।

CA के लिए बेस्ट कॉलेज

  • PIRON Scholl of Business and Finance, Mumbai
  • International School of Financial Studies, Secunderabad
  • Navkar Institute, Ahmedabad
  • The Institute of Chartered Accountants of India (ICAI), Noida
  • Zell Education Mumbai
  • Pearn Accountants, International Accountants and Business Consultants, Kochi
  • Indian Institute of Finance and Accounts, Pune
  • PIRON School of Business and Finance, Bangalore
  • CMS For CA, Hyderabad
  • Siddhartha Academy, Thane

सारांश

अगर आप CA को अपने प्रोफेशन के रूप में देख रहे है तो इसके लिए आपको कम से कम 5 वर्ष का समय लगता है जिसमें बहुत मेहनत और अभ्यास शामिल है। उम्मीद है सीए क्या होता है और कैसे बनते है से जुडी जानकारी आपको पसंद आयी होगी और आपके सभी सवालों के जवाब आपको इस लेख में जानने को मिले होंगे। पोस्ट से जुड़े किसी भी प्रश्नों के जवाब पाने के लिए हमे कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें।

     

मैं 26 वर्षीय अरविंद यादव, दिल्ली विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्र में प्रोफेसर हूँ, और मुझे हिंदी लेखन में रूचि होने के कारण मैंने हिंदी जागरण वेबसाइट की शुरुआत अपने विचारों एवं ज्ञान के साथ लोगों को शिक्षा, तकनीक, स्वास्थ्य एवं अन्य सामान्य जानकारी से अवगत कराने के लिए है ईमेल : [email protected]

Leave a Comment

Total
0
Share