IAS Kaise Bane – आईएएस बनने से जुड़ी पूरी जानकारी।

IAS के बारे में बारे में तो सभी ने सुना होगा, पर बहुत ही कम लोग होंगे जिन्हें IAS Kaise Bane के बारे में पता होगा। IAS (Indian Administrative Service) जिसका हिंदी में फुल फॉर्म भारतीय प्रशासनिक सेवा होता है। एक IAS ऑफिसर का पद भारत के सर्वश्रेष्ठ प्रशासनिक पदों में से एक माना जाता है। यह UPSC IAS एग्जाम एक सिविल सेवा परीक्षा है जो भारत में सबसे कठिन प्रतियोगी परीक्षाओं में से एक है।

यह अखिल भारतीय प्रशासनिक सिविल सेवा परीक्षा का आयोजन UPSC (संघ लोक सेवा आयोग) द्वारा भारत के प्रशासनिक अधिकारियों जैसे- IAS, IPS (इंडियन पुलिस सर्विस) और IFS आदि पदों की भर्ती के लिए किया जाता है।

अगर आप भी IAS अधिकारी बनना चाहते है तो इस आर्टिकल में आपको आईएएस क्या है, आईएएस कैसे बने? IAS Banne Ke Liye Subject, क्वालिफिकेशन, सिलेक्शन प्रोसेस, सिलेबस, एवं परीक्षा की तैयारी कैसे के बारे में पूर्ण जानकारी प्रदान की जा रही है।

आईएएस (IAS) कौन होता है?

IAS (Indian Administrative Services) को हिंदी में भारतीय प्रशासनिक सेवा कहा जाता है और जो व्यक्ति इस पद पर नियुक्त किया जाता है वे भारत सरकार की कार्यकारी शाखा की स्थायी ब्यूरोक्रेसी के रूप में अपनी सेवाएं देते है।

आईएएस (IAS) को एक जिला कलेक्टर के रूप में पूरे निर्धारित जिले की प्रशासनिक कमान सौंपी जाती है। इसके अलावा आईएएस अधिकारी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर द्विपक्षीय और बहुपक्षीय वार्ताओं में भारत सरकार का प्रतिनिधित्व का कार्य भी करते है।

आईएएस (IAS) अधिकारी बनने के लिए, आपको हर साल UPSC द्वारा आयोजित आल इंडिया सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण करने की आवश्यकता होती है। यह परीक्षा भारत के तीन टॉप रैंक वाले ऑफिसर IAS, IPS, IFS के साथ-साथ लगभग 25 अन्य सेवाओं के लिए सिविल सेवकों की भर्ती के लिए आयोजित की जाती है।

परीक्षा में उच्च रैंक हासिल करने वाले कैंडिडेट आईएएस, आईपीएस एवं आईएफएस आदि पदों के लिए नियुक्त किये जाते है।UPSC सिविल सेवा परीक्षा (CSE) तीन चरणों में आयोजित करता है, जिन्हे क्वालीफाई करने वाले कैंडिडेट ही रैंक के अनुसार प्रशासनिक अधिकारी बनते है।

  • प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam)
  • मुख्य परीक्षा (Main Exam)
  • व्यक्तित्व परीक्षण या साक्षात्कार (Personality Test or Interview)

अगर आपका सपना भी आईएएस ऑफिसर बनने का है तो आगे आपको आईएएस कैसे ज्वाइन करें (How to Join IAS) की पूरी प्रक्रिया बताई गयी है।

इसे भी पढ़े: SSC Kya hai? SSC की तैयारी कैसे करे – संपूर्ण जानकारी

IAS Kaise Bane

आईएएस ऑफिसर बनने के लिए उम्मीदवार को क्या-क्या करना होगा, इसके बारे में पूरी जानकारी विस्तार पूर्वक निचे प्रदान की गयी है –

1. किसी भी विषय से अपनी 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करें।

वे उम्मीदवार जिनका सपना आईएएस ऑफिसर बनने का है उन्हें सबसे पहले किसी भी मान्यताप्राप्त बोर्ड या संस्थान से किसी भी स्ट्रीम (साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स, मैथ्स) से अपनी 12वीं कक्षा न्यूनतम 50% अंकों से उत्तीर्ण करनी होगी।

2. किसी भी स्ट्रीम से अपना ग्रेजुएशन पूरा करें।

12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद बारी आती है ग्रेजुएशन डिग्री पूरी करने की। छात्र किसी भी स्ट्रीम से मान्यताप्राप्त कॉलेज या यूनिवर्सिटी से अपना ग्रेजुएशन पूरा कर सकते है।

आईएएस एग्जाम में शामिल होने के लिए उम्मीदवार का ग्रेजुएशन होना आवश्यक है फिर चाहे आपने अपना ग्रेजुएशन इंजीनियरिंग, आर्ट्स या कॉमर्स से किया हो।

3. अब UPSC IAS एग्जाम के लिए आवेदन करें।

किसी भी विषय से ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद उम्मीदवार को UPSC (संघ लोक सेवा आयोग) द्वारा आयोजित की जाने वाली CSE (सिविल सर्विस एग्जाम) के लिए आवेदन करना होगा।

UPSC सिविल सेवा परीक्षा (CSE) का आयोजन तीन चरणों; प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam), मुख्य परीक्षा (Main Exam), व्यक्तित्व परीक्षण या साक्षात्कार (Personality Test or Interview) में किया जाता है, जिन्हे क्वालीफाई करने वाले कैंडिडेट ही रैंक के अनुसार प्रशासनिक अधिकारी बनते है।

4. UPSC प्रारंभिक परीक्षा क्वालीफाई करें।

UPSC प्रीलिम्स (प्रारंभिक परीक्षा) में दो पेपर होते है, जैसे कि सामान्य अध्ययन- I (General Studies-I) और सामान्य अध्ययन- II (General Studies-II)।

इन दोनों पेपर्स में 200-200 अंकों के ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न पूछे जाते है जिन्हे हल करने के लिए 2-2 घंटे का समय दिया जता है। पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए आप निचे दिए गए टेबल का अनुसरण कर सकते है।

पेपर का नामप्रश्नों की संख्याशामिल विषयआवंटित अंकआबंटित समय
पेपर I: सामान्य अध्ययन (ऑब्जेक्टिव टाइप)100इतिहास, राजनीति, भूगोल, विज्ञान, अर्थव्यवस्था, करेंट अफेयर्स2002 घंटे
पेपर- II: सामान्य अध्ययन- II (CSAT) (ऑब्जेक्टिव टाइप)80मैथ्स, लॉजिकल रीजनिंग, रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन2002 घंटे

5. UPSC मुख्य परीक्षा परीक्षा क्वालीफाई करें।

UPSC सिविल सेवा की मुख्य परीक्षा (Main Exam) के लिए कुल 9 पेपर होते है। ये पेपर्स डिस्क्रिप्टिव टाइप के होते है जिनके लिए कुल 1750 अंक है। जो कैंडिडेट प्रीलिम्स एग्जाम क्वालीफाई करते है केवल वे ही इसमें शामिल हो सकते है।

पेपरविषयसमयकुल अंक
पेपर Aअनिवार्य भारतीय भाषा3 घंटे300
पेपर Bअंग्रेज़ी3 घंटे300
पेपर Iनिबंध3 घंटे250
पेपर IIसामान्य अध्ययन I3 घंटे250
पेपर IIIसामान्य अध्ययन II3 घंटे250
पेपर IVसामान्य अध्ययन III3 घंटे250

6. Interview क्लियर करें।

UPSC की प्रीलिम्स और मैन्स एग्जाम को क्वालीफाई करने बाद उम्मीदवारों को आखरी चरण यानि इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है, जिसमें उनकी निर्णय लेने की क्षमता, IQ लेवल को परखा जाता है।

इंटरव्यू के दौरान उम्मीदवार से उनकी रुचियों, सामान्य ज्ञान, करंट अफेयर्स, और विषम परिस्थिति में वे क्या करेंगे आदि पर विभिन्न प्रकार के प्रश्न पूछे जाते है। उम्मीदवार द्वारा दिए गए जवाबों के आधार पर ही उनका आकलन किया है कि वे इस पद के लिए योग्य है अथवा नहीं।

7. IAS की ट्रेनिंग पूरी करें।

UPSC द्वारा IAS पद के लिए आयोजित किये जाने वाले सभी चरणों को सफलतापूर्वक क्वालीफाई करने के बाद उम्मीदवारों को IAS की 21 माह की ट्रेनिंग के लिए भेजा जाता है।

इसमें पहली ट्रेनिंग लाल बहादुर शास्त्री नेशनल अकेडमी ऑफ ऐडमिनिस्ट्रेशन (LSBNAA) से शुरू होती है। और फिर 12 माह के लिए जिला परिक्षण का कार्य सौंपा जाता है। इन ट्रेनिंग को पूरा करने के बाद ही वे IAS का पद संभालने के लिए योग्य बन पाते है।

इसे भी देखे: SI Kaise Bane – सब इंस्पेक्टर कैसे बने की पूरी जानकारी।

IAS के लिए योग्यता

आईएएस अधिकारी बनने एवं इसके लिए आयोजित CSE एग्जाम में शामिल होने के लिए आपको निचे बताई गयी सभी योग्यताओं को पूरा करना होगा। IAS Banne Ke Liye Qualification इस प्रकार है:

  • शैक्षणिक योग्यता – उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या इंस्टिट्यूट से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन डिग्री होना चाहिए है। हालांकि फाइनल ईयर के छत्र जो परिणामों का इंतज़ार कर है वे भी इस परीक्षा में शामिल हो सकते है।
  • राष्ट्रीयता – उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • आयुसीमा – UPSC परीक्षा में आवेदन करने के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष है, एवं अधिकतम आयुसीमा प्रत्येक केटेगरी के अनुसार (SC/ST/OBC/General) अलग-अलग है।
वर्ग अधिकतम आयु सीमा आयु में छूट
जनरल केटेगरी 32 वर्ष कोई छूट नहीं
OBC केटेगरी 35 वर्ष 3 वर्ष
SC/ST केटेगरी 37 वर्ष 5 वर्ष
विकलांग केटेगरी 42 वर्ष 10 वर्ष
  • प्रयासों की संख्या – IAS सिविल सर्विस एग्जाम के लिए अधिकतम प्रयासों की संख्या हर वर्ग के कैंडिडेट के लिए अलग-अलग है। सामान्य वर्ग के लिए, अधिकतम एटेम्पट की संख्या 6 है। OBC के लिए अधिकतम एटेम्पट की संख्या 9 है। अनुसूचित जाति (SC) / अनुसूचित जनजाति (ST) के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम एटेम्पट की कोई सीमा नहीं है।

IAS Banne Ke Liye Subject

आईएएस की तैयारी के लिए अभ्यार्थी को विषय का चयन करना जरुरी होता है। अगर आप अपनी ग्रेजुएशन के दौरान राजनीति विज्ञान, भूगोल, इतिहास, अर्थशास्त्र, दर्शनशास्त्र सार्वजनिक प्रशासन आदि विषय चुनते है तो इससे आपकी अपनी ग्रेजुएशन भी होती रहेगी और आपका UPSC CSE के लिए ऑप्शनल सब्जेक्ट की तैयारी भी चलती रहेगी।

IAS की तैयारी के लिए उम्मीदवार को सिलेबस यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर मिल जायेगा। आईएएस एग्जाम के लिए सिलेबस को संघ लोक सेवा आयोग के विशेषज्ञों की टीम द्वारा तैयारी किया जाता है। IAS Banne Ke Liye Kya Karna Padta Hai व किन-किन विषयों को पढ़ना है इसके बारे में आपको आगे विस्तार में बताया गया है:

प्रारंभिक परीक्षा के लिए आईएएस विषय

UPSC प्रारंभिक परीक्षा में दो पेपर होते हैं:

  • सामान्य अध्ययन पेपर-I
  • सामान्य अध्ययन पेपर- II (CSAT)

पेपर-I

  • लेटेस्ट करेंट अफेयर्स
  • स्टेटिक जीके
  • भारत का इतिहास और भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन
  • भारतीय और विश्व भूगोल – भौतिकी भूगोल, सामाजिक भूगोल, आर्थिक भूगोल
  • भारतीय राजनीति और शासन – संविधान, सार्वजनिक नीति अधिकार, राजनीतिक तंत्र, अधिकार मुद्दे, पंचायती राज
  • आर्थिक और सामाजिक विकास – सतत विकास, गरीबी, समावेश, जनसांख्यिकी, सामाजिक क्षेत्र की पहल
  • पर्यावरण और पारिस्थितिकी – जैव विविधता, जलवायु परिवर्तन
  • विज्ञान और तकनीक

पेपर- II

  • समझ
  • संचार कौशल सहित पारस्परिक कौशल
  • तार्किक तर्क और विश्लेषणात्मक क्षमता
  • निर्णय लेना और समस्या का समाधान
  • सामान्य मानसिक क्षमता
  • मूल संख्या
  • डेटा व्याख्या
  • अंग्रेजी भाषा समझ कौशल

पढ़ना न भूले: BDO Kaise Bane – योग्यता, परीक्षा, सिलेबस की पूरी जानकारी।

यूपीएससी मेन्स के लिए आईएएस विषय सूची

पेपर विषय अंक
पेपर – I निबंध 250
पेपर – II सामान्य अध्ययन 1 – भारतीय विरासत और संस्कृति, इतिहास और विश्व का भूगोल 250
पेपर – III सामान्य अध्ययन 2 – गवर्नेंस, संविधान, राजनीति, सामाजिक न्याय और अंतरराष्ट्रीय संबंध 250
पेपर – IV सामान्य अध्ययन – 3 – प्रौद्योगिकी, आर्थिक विकास, जैव विविधता, पर्यावरण, सुरक्षा और आपदा प्रबंधन 250
पेपर – V सामान्य अध्ययन – 4 – नैतिकता, ईमानदारी और एप्टीट्यूड 250
पेपर – VI वैकल्पिक विषय -1 250
पेपर – VII वैकल्पिक विषय -2 250

आईएएस की तैयारी कैसे करें?

  • IAS परीक्षा को क्रैक करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण उसके एग्जाम पैटर्न और सिलेबस को अच्छे से समझना, इससे आपको यह समझ आएगा की आपको कौन-कौन से विषय पर अधिक ध्यान देना है।
  • UPSC का सिलेबस बहुत ही अधिक बड़ा होता है जिसमें ऑब्जेक्टिव एवं डिस्क्रिप्टिव टाइप के प्रश्न शामिल होते है। इसलिए अपने बेसिक को स्ट्रांग बनाए, जिसके लिए NCRT की किताबे पढ़ना सबसे उपर्युक्त तरीका है।
  • अच्छे राइटर की बुक का सिलेक्शन करना आपकी तैयारी को ओर बेहतर करने के लिए बहुत ही जरुरी है। इंटरनेट पर आपको बहुत से अच्छे राइटर्स की बुक मिल जाएँगी।
  • यूपीएससी की परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए करंट अफेयर्स आपकी बहुत मदद करेगा, इसलिए 12 से 18 महीनों का अच्छा करंट अफेयर्स तैयार करना होगा।
  • पिछले साल के पेपर्स को हल करें, इससे आपको परीक्षा के पैटर्न को समझने में आसानी होगी और परीक्षा में किस विषय से कितने प्रश्न पूछे जाते है यह विश्लेषण करने में मदद मिलेगी।
  • परीक्षा के तैयारी की जाँच करने के लिए मॉक टेस्ट और आंसर राइटिंग करें।
  • अब सबसे मुख्य बात आती है वो है रिवीजन करने की। जिस भी विषय को आप पूरा कर लेते है उसका सप्ताह में एक बार रिवीजन जरूर करें, इससे आप पढ़े गए विषयों को जल्दी नहीं भूलेंगे एवं ज्यादा समय तक याद रख पाएंगे।

आईएएस सैलरी (IAS Salary in Hindi)

7वें वेतन आयोग के अनुसार एक IAS अधिकारी का मासिक वेतन 56,100 रुपये प्रति माह होता है। इसके अलावा, एक आईएएस अधिकारी को यात्रा भत्ता और महंगाई भत्ता सहित कई अन्य भत्ते भी दिए जाते है। एक आईएएस अधिकारी का मूल मासिक वेतन कैबिनेट सचिव के लिए 2,50,000 रूपये तक जा सकता है।

आईएएस अधिकारी के पद

  • SDO/ SDM/ CDO/ संयुक्त कलेक्टर (CDO)
  • डिप्टी कमिश्नर/ जिला मजिस्ट्रेट (DM)/ जिला कलेक्टर
  • राजस्व बोर्ड के अध्यक्ष
  • विभागीय आयुक्त
  • बोर्ड ऑफ रेवेन्यू के सदस्य

सारांश

इस लेख में मैनें आपको एक आईएएस अधिकारी बनने से जुड़ी मुख्य बातों के बारे में बताया है। IAS अधिकारी बनना इतना आसान नहीं है पर सही मार्गदर्शन और कड़ी मेहनत के साथ इसे क्वालीफाई किया जा सकता है।

अगर आप में होशला, जज्बा एवं धैर्य है तो आईएएस बनने से आपको कोई नहीं रोक सकता। इस लेख में मैंने लगभग से महत्वपूर्ण चीजों को कवर किया है जिसमें IAS कौन होता है, IAS कैसे बने, IAS Ke Liye Qualification in Hindi, सिलेक्शन प्रोसेस, सिलेबस आदि शामिल है।

यदि आईएएस अधिकारी और यूपीएससी परीक्षा से संबंधित आपके अन्य कोई प्रश्न हो तो आप मुझसे संपर्क कर सकते है। मैं समाधान के साथ आपके सवालों के जवाब जरूर दूंगा।

IAS पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

  • IAS अधिकारी के लिए कौन सा विषय सबसे अच्छा है?

इतिहास, अर्थशास्त्र, राजनीति, समाजशास्त्र में स्नातक डिग्री को यूपीएससी के लिए सबसे उपयुक्त विषय माना जाता है क्योंकि परीक्षा में अधिकांश प्रश्न इन्ही विषयों से पूछे जाते है।

  • क्या IAS परीक्षा के लिए मैथ्स होना आवश्यक है?

आईएएस बनने के लिए मैथ्स विषय इतना जरूरी नहीं है लेकिन इसके लिए आपको कुछ हद तक गणित के सवाल हल करते आना चाहिए। क्योंकि UPSC प्रीलिम्स CSAT पेपर में मैथ्स और रीजनिंग के प्रश्न शामिल होते है।

  • 12वीं के बाद IAS बनने के लिए क्या करना होगा?

UPSC CSE परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यार्थी को मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से ग्रेजुएशन पूरा करना होगा, क्योंकि उम्मीदवार 12वीं कक्षा के बाद आईएएस एग्जाम के लिए आवेदन करने के योग्य नहीं है।

  • आईएएस के लिए कोंसी डिग्री चाहिए?

IAS ऑफिसर बनने के लिए कोई विशेष डिग्री की आवश्यकता नहीं है बस आपका किसी भी स्ट्रीम से जिसमें आपकी रूचि हो से ग्रेजुएशन पूरा होना चाहिए।

     

मैं 26 वर्षीय अरविंद यादव, दिल्ली विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्र में प्रोफेसर हूँ, और मुझे हिंदी लेखन में रूचि होने के कारण मैंने हिंदी जागरण वेबसाइट की शुरुआत अपने विचारों एवं ज्ञान के साथ लोगों को शिक्षा, तकनीक, स्वास्थ्य एवं अन्य सामान्य जानकारी से अवगत कराने के लिए है ईमेल : [email protected]

Leave a Comment