LLB क्या है और कैसे करें – योग्यता, परीक्षा, करियर की पूरी जानकरी।

LLB का पूरा नाम बैचलर ऑफ़ लेजिस्लेटिव लॉ है जो कि तीन वर्ष का होता है। इसे करने के लिये आपको 50% के साथ किसी भी स्ट्रीम से 12वीं कक्षा या ग्रेजुएशन उत्तीर्ण होना आवश्यक है। यदि आप 12वी के बाद LLB करना चाहते है तो यह कोर्स 5 वर्ष का होता है। अगर आप भी यह कोर्स करना चाहते है तो इस पोस्ट के माध्यम से आपको LLB क्या है एवं LLB कैसे करे से जुड़ी पूरी जानकारी प्रदान की गयी है।

यह एक ऐसा कोर्स है जिसे करने के बाद आप एडवोकेट या वकील बन जाते है। बहुत से लोगों का सपना होता है कि वह एडवोकेट बने, लेकिन सही जानकारी ना होने के कारण वह एडवोकेट नहीं बन पाते है। तो आइये हम आपको LLB के बारे में सही जानकारी देते है।

LLB क्या है?

एलएलबी लॉ के क्षेत्र में की जाने वाली एक बैचलर डिग्री कोर्स है। एलएलबी कोर्स में छात्रों को लॉ और जुडिशरी के बारे में सिखाया जाता है। वे छात्र जो 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद लॉ करने की इच्छा रखते है, वह एलएलबी कोर्स में अपना करियर बना सकते है। अगर आप वकील बनना चाहते है तो इसके लिए आपको एलएलबी डिग्री को हासिल करना होगा, जिसे प्राप्त करने के बाद उम्मीदवार सरकार के किसी भी कानूनी विभाग में नौकरी प्राप्त कर सकता है।

एलएलबी की डिग्री हासिल करने के बाद आप LLM और PhD in Law जैसे पाठ्यक्रमों के साथ आगे अध्ययन करना भी चुन सकते है। भारत में से कई ऐसे लॉ यूनिवर्सिटी/संस्थान है जो BCI (Bar Council of India) द्वारा अनिवार्य दिशा निर्देशों के अनुसार BA LLB, B.Sc LLB, BBA LLB, LLM आदि जैसे विभिन्न पाठ्यक्रम प्रदान करते है।

LLB का फुल फॉर्म इन हिंदी

एलएलबी (LLB) का फुल फॉर्म या पूरा नाम ‘Bachelor of Legislative Law‘ है, जिसे हिंदी में ‘विधायी कानून में स्नातक‘ या फिर ‘विधायी कानून का स्नातक‘ कहते है।

एलएलबी कोर्स कितने साल का होता है?

भारत में एलएलबी पाठ्यक्रम की अवधि 3 वर्ष या 5 वर्ष है, जो कि लॉ डिग्री के प्रकार के आधार अलग-अलग है। मतलब अगर आप अपनी 12वीं कक्षा के बाद LLB कोर्स करते है तो उसके लिए पूरी अवधि 5 वर्ष है जबकि ग्रेजुएशन बाद एलएलबी पाठ्यक्रम की अवधि 3 वर्ष है।

LLB कैसे करे?

एलएलबी करने के लिए सबसे पहले आपको CLAT (Common Law Admission Test) नामक प्रवेश परीक्षा देना होती है, जिसके लिए आपका 12वी या ग्रेजुएशन न्यूनतम 45% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना जरुरी होता है। यह परीक्षा पास करने के बाद ही आप लॉ कॉलेज एडमिशन ले सकते है। भारत में LLB पाठ्यक्रम के लिए CLAT एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन NLU (नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी) एवं अन्य लोकप्रिय संस्थानों में एडमिशन के लिए किया जाता है।

  1. 12वीं कक्षा या ग्रेजुएशन उत्तीर्ण करें।
  2. CLAT एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन करें एवं परीक्षा पास करें।
  3. अब 3 से 5 वर्ष के LLB डिग्री कोर्स को पूरा करें।
  4. लॉ की पढ़ाई पूरी कर लेने के बाद इंटर्नशिप पूरी करें।
  5. अंत में Bar Council Of India (BCI) के द्वारा आयोजित स्टेट बार कॉउन्सिल के लिए नामांकन (Enroll) करें।

LLB के लिए क्वालिफिकेशन

वकील बनने या LLB कोर्स करने के लिए आपको कुछ जरुरी योग्यताओं को पूरा करना है तब जाकर आप इसमें अपना करियर बना सकते है। निचे आपको एलएलबी कोर्स के पात्रता के बारे में बताया गया है –

  • सबसे पहले किसी भी मान्यताप्राप्त बोर्ड या यूनिवर्सिटी से कम से कम 50% अंकों के साथ अपनी 12वीं कक्षा या ग्रेजुएशन पूरा करें।
  • अगर आप 12th बाद एलएलबी कोर्स करते है तो इसकी पूरी अवधि 5 वर्ष है, जबकि अगर ग्रेजुएशन बाद एलएलबी कोर्स करते है तो इसके लिए कुल अवधि 3 वर्ष है।
  • एलएलबी कोर्स कोर्स के लिए कोई न्यूनतम एवं अधिकतम आयुसीमा निर्धारित नहीं है।

एलएलबी कोर्स की फीस कितनी है?

LLB कोर्स की फीस पूरी तरह से इस बात पर निर्भर करती है कि आप किस कॉलेज या इंस्टिट्यूट अपना ग्रेजुएशन कर रहे है। अगर आप प्राइवेट कॉलेज से एलएलबी कोर्स करते है तो इसकी फीस 2 से 4 लाख रूपये वार्षिक हो सकती है जो कि कॉलेज की लोकप्रियता एवं प्रदान की जाने वाली सुविधाओं के अनुसार अलग-अलग हो सकती है। वहीं अगर बात करें सरकारी कॉलेज में एलएलबी कोर्स की फीस का तो वह 1 लाख रूपये तक हो सकती है।

LLB पाठ्यक्रम में पढ़ाए जाने वाले सब्जेक्ट

एलएलबी पाठ्यक्रम के दौरान आपको किन-किन विषयों को पढ़ना होगा, इसकी सूचि निचे प्रदान की गयी है –

  • कॉर्पोरेट लॉ
  • क्रिमिनल लॉ
  • पेटेंट अटॉर्नी
  • साइबर लॉ
  • फॅमिली लॉ
  • टैक्स लॉ
  • बैंकिंग लॉ

एलएलबी के बाद करियर विकल्प

LLB करने के बाद आपके लिए नौकरी के कई सारे रास्ते खुल जाते है आप चाहे तो एलएलबी के बाद अपनी आगे की पढ़ाई में LLM और PHD भी कर सकते है या न्यायपालिका (Judiciary) की एग्जाम देकर जज बनने के लिए भी आवेदन कर सकते है। इसके अलावा भी और भी आपके पास कई सारे करियर विकल्प होते है जो कि इस प्रकार है –

  • ऐडवोकेट
  • नोटरी
  • लीगल एडवाइजर
  • सॉलिसिटर
  • साइबर लॉयर
  • लेक्चरर

प्रवेश परीक्षाएं

सरकारी हो या प्राइवेट, किसी भारत के शीर्ष कॉलेज से एलएलबी कोर्स करने के लिए आपको प्रवेश परीक्षाएं तो क्लियर करना होगा ही, अन्यथा आप किसी भी कॉलेज से इंस्टिट्यूट या कॉलेज से यह कोर्स कर सकते है। निचे आपको उन एंट्रेंस एग्जाम की लिस्ट प्रदान की गयी है जिनका आयोजन राष्ट्रिय स्तर एवं कॉलेज कॉलेज स्तर पर एलएलबी पाठ्यक्रम में प्रवेश के किया जाता है।

  • CLAT
  • AILET
  • LSAT
  • DU इंट्रेंस
  • AIBE
  • ILSAT
  • ILI CAT

एलएलबी कोर्स के लिए भारत में टॉप कॉलेजेस

निचे आपको भारत के उन टॉप कॉलेजेस की लिस्ट प्रदान की गयी है जो कि LLB कोर्स के लिए शीर्ष कॉलेजेस माने जाते है –

  • नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी (NLSIU), बैंगलोर
  • बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU), वाराणसी
  • जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली
  • नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (NLU)
  • गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी
  • नेशनल एकेडमी ऑफ लीगल स्टडीज एंड रिसर्च (NALSAR)
  • सिम्बायोसिस लॉ स्कूल, पुणे
  • NALSAR यूनिवर्सिटी ऑफ़ लॉ, हैदराबाद
  • राष्ट्रीय विधि संस्थान विश्वविद्यालय, भोपाल
  • राजीव गांधी राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, पटियाला

सारांश

उम्मीद है इस आर्टिकल में LLB क्या है व कैसे करें के बारे में प्रदान की गयी जानकारी आपको पसंद आयी होगी और आपके अपने सभी सवालों के जवाब इस लेख में प्राप्त हुए होंगे। अगर फिर भी हमसे कोई टॉपिक छूट गया हो तो आप हमे कमेंट करके बता सकते है हम इसे उस टॉपिक के साथ जरूर अपडेट करेंगे। जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करना न भूले।

     

मैं 26 वर्षीय अरविंद यादव, दिल्ली विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्र में प्रोफेसर हूँ, और मुझे हिंदी लेखन में रूचि होने के कारण मैंने हिंदी जागरण वेबसाइट की शुरुआत अपने विचारों एवं ज्ञान के साथ लोगों को शिक्षा, तकनीक, स्वास्थ्य एवं अन्य सामान्य जानकारी से अवगत कराने के लिए है ईमेल : [email protected]

Leave a Comment