NDA Kya Hai – एनडीए (NDA) कैसे ज्वाइन करें।

आप में से बहुत से लोगों ने NDA के बारे में सुना होगा, लेकिन कुछ व्यक्तियों को इसके बारे में शायद जानकारी न हो। इसलिए इस लेख में आपको NDA Kya Hai और NDA कैसे ज्वाइन करते है? से जुड़ी पूरी जानकारी प्रदान की गई है। एनडीए देश का सबसे सर्वोच्च संस्थान है जिसकी की स्थापना भारत के  महाराष्ट्र राज्य के खडकवासला स्थित पुणे में 7 दिसंबर 1954 को की गई थी। यहां पर भारतीय रक्षा बलों के ऑफिसर्स को प्रशिक्षित और तैयार किया जाता है।

एनडीए जिसे राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के रूप से जाना जाता है में भारत की तीन सेवाओं, थल सेना, नौसेना और वायु सेना के कैडेट एक साथ प्रशिक्षण लेते है। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा वर्ष में दो बार NDA की वेकैंसी निकाली जाती है, जिसमे पहले एग्जाम होती है और फिर उसके बाद फिजिकल फिटनेस टेस्ट होता है जिसे हर कैंडिडेट को क्वालीफाई करना अनिवार्य होता है।

अगर आप भी एनडीए के माध्यम से भारत की रक्षा अकादमी में जाना चाहते है तो उसके लिए आपको एनडीए क्या है (What Is NDA in Hindi) एवं एनडीए फुल फॉर्म क्या होता है (NDA Full Form in Hindi) के साथ ही एनडीए के लिए क्वालिफिकेशन, NDA Me Kya Hota Hai, एनडीए के लिए सिलेक्शन प्रोसेस क्या होती है, सिलेबस आदि की पूरी जानकारी (NDA Full Information in Hindi) होना जरुरी है।

NDA In Hindi

NDA Kya Hai – एनडीए का फुल फॉर्म क्या है?

एनडीए परीक्षा का फुल फॉर्म नेशनल डिफेन्स अकेडमी होता है जिसे हिंदी में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी परीक्षा कहते है। NDA भारतीय सशस्त्र बलों में (थलसेना, नौसेना और वायुसेना) अधिकारियों की भर्ती के लिए UPSC (यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन) द्वारा आयोजित एक नेशनल लेवल की परीक्षा है। यह दो स्तरीय परीक्षा है (लिखित एवं साक्षात्कार) जिसमें केवल 12वीं पास विद्यार्थी ही शामिल हो सकते है। NDA की लिखित परीक्षा पास करने उम्मीदवारों को SSB (सेवा चयन बोर्ड) द्वारा आयोजित इंटरव्यू क्लियर करना होता है। भारत की तीन सेनाओं थलसेना, नौसेना, वायुसेना की भर्ती करने के कारण इसे त्रिकोणीय अकादमी के नाम से भी जाना जाता है।

एनडीए क्या है इसकी पूरी जानकारी संक्षेप में (NDA Full Details in Hindi):

परीक्षा का नाम
UPSC NDA CDS परीक्षा
एनडीए फुल फॉर्म
नेशनल डिफेन्स अकेडमी (राष्ट्रीय रक्षा अकादमी)
कंडक्टिंग बॉडी
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC)
ऑफिसियल वेबसाइट
upsc.gov.in
एनडीए के लिए क्वालिफिकेशन
आयु सीमा – 16.5 वर्ष से 19.5 वर्ष
शैक्षणिक योग्यता – 10+2 कक्षा उत्तीर्ण
परीक्षा का माध्यम
ऑनलाइन/ऑफलाइन
परक्षा के लिए आवेदन शुल्क
100/-रूपए (UR/ OBC)
परीक्षा के चरण
लिखित परीक्षा (ऑफलाइन)
एसएसबी इंटरव्यू
परीक्षा का स्तर राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा
नंबर ऑफ पेपर्स
पेपर 1 – मैथ्स
पेपर 2 – GAT

एनडीए क्या होता है (What Is NDA Exam in Hindi) एवं एनडीए का फुल फॉर्म के बारे में तो आप अच्छे से समझ गए होंगे, चलिए अब आपको एनडीए के लिए योग्यता (NDA Qualification in Hindi) एवं NDA Me Jane Ke Liye Kya Karna Chahiye आदि  की पूरी जानकारी (NDA Information in Hindi).

NDA Ke Liye Qualification in Hindi

अगर आप एनडीए परीक्षा में शामिल होना चाहते है तो उसके लिए आपको परीक्षा में शामिल होने के लिए मांगी जाने वाली सभी योग्यताओं को पूरा करना होगा। NDA Ke Liye Yogyata क्या-क्या होती है ये आपको आगे बताया गया है –

  • आवेदक भारत देश का नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदक किसी भी मान्यताप्राप्त बोर्ड या स्कूल से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • उम्मीदवार अविवाहित यानि शादी-शुदा नहीं होना चाहिए।
  • उम्मीदवार की आयु 16.5 से 19 वर्ष के बीच होना आवश्यक है।
  • आवेदक मानसिक रूप से स्वस्थ और शारीरिक रूप से फिट होना चाहिए।
  • उम्मीदवार की कम से कम हाइट 157 मीटर होना चाहिए।

NDA Kaise Join Kare

अगर आप एनडीए ज्वाइन करना चाहते है या NDA Me Admission Kaise Le के बारे में जानना चाहते है तो उसके लिए आपको इन चरणों का पालन करना होगा।

1. 12वीं क्लास पास करें।

सबसे पहले अपनी 12वीं कक्षा विज्ञान (Science) सब्जेक्ट से न्यूनतम 50% अंकों उत्तीर्ण करें। अगर आप किसी दूसरे विषय से 12वी पास करते है तो आपका NDA करना मुमकिन नहीं है। अगर आप एयरफोर्स जैसे क्षेत्र में जाना चाहते है तो आपको फिजिक्स विषय के साथ 60% से पास होना आवश्यक है।

2. UPSC NDA CDS परीक्षा को पास करें।

जैसे ही आप 12वी पास कर ले उसके बाद NDA के लिए तैयारी शुरू कर दे। हमारी इस पोस्ट में आपको NDA की तैयारी करने के बहुत सारी टिप्स भी दी गयी है उनकी मदद जरूर ले। हम आपको बता दे की NDA UPSC (संघ लोक सेवा आयोग) के द्वारा आयोजित कराई जाती है। इसकी परीक्षा साल में 2 बार आयोजित होती है और यह राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होती है। आप 12वीं पास करने करे पहले भी इस एग्जाम के लिए आवेदन कर सकते है. पर आखरी तक आपकी 12वीं पूरी होना जरुरी है।

3. इंटरव्यू को क्लियर करें।

NDA की लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद आपको SSB द्वारा आयोजित इंटरव्यू को पास करना जरुरी है। और इसके लिए आपको एकाग्र हो कर मेहनत करना पड़ेगी। इसको पास करते ही आपको पुणे में ट्रेनिंग के लिए भेज दिया जायगा।

4. ट्रेनिंग पूरी करें।

अब अंत में IMA(आर्मी के लिए) , INA (नेवी के लिए) और AFA (वायु सेना के लिए) से अपनी ट्रेनिंग पूरी करें। ट्रेनिंग सबसे अंतिम पड़ाव होता है। इसको आप पूरी लगन और मेहनत से करें।

NDA परीक्षा का एग्जाम पैटर्न

एनडीए परीक्षा का एग्जाम पैटर्न एवं सिलेबस UPSC (Union Public Service Commission) द्वारा निर्धारित किया जाता है। यूपीएससी एनडीए परीक्षा प्रत्येक वर्ष में दो बार आयोजित की जाती है। एनडीए की परीक्षा दो स्तरीय है लिखित परीक्षा [मैथ्स और जनरल एबिलिटी टेस्ट (GAT)] एवं साक्षात्कार। एनडीए के लिए चयन प्रक्रिया (NDA Selection Process in Hindi) तीन दो चरणों में होती है जिसमें लिखित परीक्षा एवं एसएसबी द्वारा आयोजित इंटरव्यू है।

लिखित परीक्षा (1st फेज):

विषय प्रश्नों की संख्या अधिकतम अंक परीक्षा का समय
गणित (Mathematics) 120 300 2 घंटे 30 मिनट
सामान्य योग्यता (General Ability Test) 150 600 2 घंटे 30 मिनट
कुल 270 900 5 घंटे

SSB इंटरव्यू (2nd फेज):

  • समय: 4-5 दिन
  • कुल अंक: 900

NDA Me Selection Kaise Hota Hai

एनडीए चयन प्रक्रिया में उम्मीदवारों को सबसे पहले लिखित परीक्षा में शामिल होना होगा। यह परीक्षा तीन घंटे की होती है जिसमें 900 अंकों के ऑब्जेक्टिव के प्रश्न पूछे जाते है जो दो सेक्शन में बांटे होते है – गणित (Mathematics) और सामान्य योग्यता (General Ability)। भर्ती प्रक्रिया के अगले चरण के लिए क्वालीफाई होने के लिए उम्मीदवार को केवल न्यूनतम कट-ऑफ अंक हासिल करने की आवश्यकता होगी।

एनडीए चयन प्रक्रिया के पहले चरण में अर्हता प्राप्त करने वाले सभी उम्मीदवारों को अगले चरण के लिए सेवा चयन बोर्ड (एसएसबी) द्वारा आयोजित साक्षात्कार में शामिल होना होगा।

NDA Syllabus In Hindi

एनडीए GAT का सिलेबस: NDA परीक्षा में GAT यानि सामान्य योग्यता परीक्षा में दो सेक्शन; पार्ट-A, अंग्रेजी (English) और पार्ट-B, सामान्य ज्ञान (General Knowledge) होते है। GAT के दोनों सेक्शन से कुल 600 अंकों के प्रश्न पूछे जाते है जिसमें पार्ट-A (अंग्रेजी) से 200 अंक तथा पार्ट-B (सामान्य ज्ञान) से 400 अंको के प्रश्न पूछे जाते है।

विषय सिलेबस
मैथेमेटिक्स मैट्रिक्स एंड डिटर्मिनेन्ट्स
इंटीग्रल कैलकुलस एंड डिफरेंशियल इक्वेशंस
वेक्टर अलजेब्रा
डिफरेंशियल कैलकुलस
एनालिटिकल ज्योमेट्री ऑफ 2 एंड 3 डाइमेंशन
स्टेटिस्टिक्स एंड प्रोबेबिलिटी
ट्रिग्नोमेट्री
अलजेब्रा
जनरल एबिलिटी सेक्शन 1. इंग्लिश
सेक्शन 2. GK [जनरल नॉलेज] -सामान्य विज्ञान
भूगोल
रसायन शास्त्र
भौतिक विज्ञान
इतिहास
संविधान
वर्तमान घटनाएं

NDA के फिजिकल फिटनेस टेस्ट

  • 2.4 किमी की दौड़ 15 मिनट में पूरी करना
  • रस्सी कूदना
  • कम से कम 20 पुशअप्स और सिट अप्स
  • कम से कम 8 चिन अप
  • 3-4 मीटर की रस्सी पर चढ़ना

एनडीए की तैयारी कैसे करें

1. एक अच्छी स्मार्ट स्टडी प्लान करें।
2. यूपीएससी एनडीए परीक्षा के सिलेबस को गहराई से समझे।
3. जनरल नॉलेज और इंग्लिश विषय पर खासकर ध्यान दें।
4. अच्छे लेखक की बुक का चयन करें।
5. पिछले साल के प्रश्न-पत्र को सॉल्व करें।
6. अपनी फिटनेस पर ज्यादा ध्यान दें।
7. पढ़े गए विषयों का साप्ताहिक रिवीजन करें।

एनडीए के बाद सैलरी

NDA परीक्षा को क्वालीफाई करने के बाद एनडीए ऑफिसर को अलग-अलग पद के हिसाब से वेतन प्रदान किया है जिसकी सूचि आपको निचे टेबल में दी गयी है –

पद सैलरी (प्रति माह रुपये में)
प्रशिक्षण के दौरान सैलरी 56,100
लेफ्टिनेंट 56,100-1,775,00
कप्तान 61,300 -1,93,900
मेजर 69,400-2,07,200
लेफ्टेनंट कर्नल 1,21,200-2,12,400
कर्नल 1,30,600-2,15,900
ब्रिगेडियर 1,39,600-2,17,600
मेजर जनरल 1,44,200-2,18,200
लेफ्टिनेंट जनरल HAG स्केल 1,82,200-2,24,100
सेना कमांडर/लेफ्टिनेंट जनरल (NFSG) 2,50,000

सारांश

अगर आपका सपना भी भारतीय थलसेना, जलसेना एवं वायुसेना में जाने का है तो NDA आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प है हालांकि इसके लिए आपको काफी मेहनत एवं लगन के साथ एनडीए की तैयारी करनी होगी। इस लेख के माध्यम मैंने आपको NDA परीक्षा के बारे में अच्छे से संक्षिप्त में बताने की पूरी कोशिश की है उम्मीद है NDA Ki Puri Jankari आपको अच्छी एवं उपयोगी लगी होगी। फिर भी अगर NDA Kya Hai in Hindi से जुड़े आपके कोई सवाल या सुझाव हो तो आप हमे कमेंट करके जरूर बताये, ताकि मैं आपकी मदद कर सकू। हम आपके उज्जवल भविष्य की कामने करते है।

NDA क्या है की जानकारी (NDA Details in Hindi) अगर आपको उपयोगी लगी हो तो इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट  एवं दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें, ताकि उन्हें भी NDA Ke Bare Mein Jankari प्राप्त हो सके।

     

मैं 26 वर्षीय अरविंद यादव, दिल्ली विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्र में प्रोफेसर हूँ, और मुझे हिंदी लेखन में रूचि होने के कारण मैंने हिंदी जागरण वेबसाइट की शुरुआत अपने विचारों एवं ज्ञान के साथ लोगों को शिक्षा, तकनीक, स्वास्थ्य एवं अन्य सामान्य जानकारी से अवगत कराने के लिए है ईमेल : [email protected]

Leave a Comment