PhD Kaise Kare – PhD से जुड़ी पूरी जानकारी!

PhD का फुल फॉर्म (Ph.D. – “Doctor Of Philosophy”) होता है यह एक डॉक्टरेट की डिग्री है जो शिक्षाविदों (academics) और अनुसंधान (research) पर केंद्रित है। अगर आप किसी विषय के बारे में ज्यादा गहराई से जानने में रूचि रखते है तो आपको उस विषय में पीएचडी करना चाहिए। इससे आप उस विषय में महारत हासिल कर सकते है। पर बहुत से लोगों को PhD क्या होता है, पीएचडी कितने साल का होता है एवं PhD Kaise Kare इस बारे में कम जानकारी होती है।

पीएचडी करने के बाद आपके नाम के आगे Dr. (डॉ.) शब्द जुड़ जाता है जिसका मतलब होता है आप उस विषय में निपुण हो चुके है। यह डिग्री हासिल करने के बाद आपको उस विषय में जिसमें आपने Phd की है उसमें अच्छा खासा ज्ञान प्राप्त हो जाता है। और साथ आपको यह संतुष्टि भी रहती है कि आपने उस विषय में पूरी जानकारी प्राप्त कर ली। अगर आप भी यह कोर्स या डिग्री करना चाहते है लेकिन आपको पता नहीं कि पीएचडी कैसे करें? तो आईये आपको बताते है आपको इसके बारे में विस्तार से।

PhD Kya Hai

पीएचडी (PhD) या डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी एक विशिष्ट विषय के बारे में उन्नत शोध से संबंधित है। पीएचडी पाठ्यक्रम 3 फॉर्मेट Full Time, Part Time और Online में उपलब्ध है। इस कोर्स की अवधि 3 साल है जो विषय के आधार पर 5-6 साल तक बढ़ सकती है। अगर आप किसी विषय में पीएचडी डिग्री हासिल कर लेते है तो आप किसी भी कॉलेज या यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर बन सकते है।

phd Full Form In Hindi

PhD का फुल फॉर्म हिंदी में (PhD Full Form in Hindi) –

पीएचडी का फुल फॉर्म “Doctor Of Philosophy” होता है जिसे हिंदी में “डॉक्टर ऑफ फिलोसॉफी” के नाम से जाना जाता है।

PHD का फुल फॉर्म Doctor of Philosophy
PhD का Full Form Hindi में डॉक्टर ऑफ फिलोसॉफी
कोर्स का स्तर डॉक्टरेट
कोर्स की अवधि 3-6 साल
फीस ₹50000 से ₹1 Lac. प्रति वर्ष
प्रमुख प्रवेश परीक्षाएं CSIR UGC NET, UGC Net Exam, JGEEBILS, IIT JAM
पीएचडी धारक की एवरेज सैलरी ₹4.3- ₹10 LPA

यह भी पढ़े:- ANM Course Details In Hindi – एएनएम क्या है और कैसे करें।

पीएचडी कितने साल का होता है

PhD एक डॉक्टरेट डिग्री है। जिसे कोई भी छात्र सामान्य तौर पर, 3 वर्ष की अवधि में पूरा कर सकता है हालाँकि विषय के आधार पर इसे पूरा करने में अधिकतम 5-6 वर्षों लग सकता है।

PhD Kaise Kare

  1. PhD करने के लिए सबसे पहले आपको अपनी 12वीं, ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करना होगी।
  2. पीएचडी उच्चतम शैक्षणिक डिग्री है जो बहुत क्वालिफिकेशन डिग्री होती है।
  3. PhD डिग्री करने के लिए आवश्यकता न्यूनतम 55% अंकों के साथ मास्टर डिग्री या MPhil होना है।
  4. यह डिग्री पूरी करने में आपको 3 से 6 वर्ष का समय लगता है।
  5. पीएचडी प्रवेश 2023 एक राष्ट्रीय या विश्वविद्यालय स्तर की प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam) के आधार पर होता है।
  6. PhD प्रवेश (Admission) UGC NET/CSIR UGC NET, GATE, IIT JAM आदि प्रवेश परीक्षाओं में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाता है।
  7. पीएचडी में आपको चुने गए विषय के बारे में गहराई से अध्ययन करना होता है।
  8. PhD की डिग्री प्राप्त करके के बाद आप किसी भी प्राइवेट या सरकारी कॉलेज एवं यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर बनकर अच्छा पैकेज प्राप्त कर सकते है।

पीएचडी के लिए योग्यता (Eligibility)

PhD (डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी) का अध्ययन करने के लिए छात्रों के पास कुछ कुछ आवश्यक योग्यता होनी चाहिए, जो आपको आगे बताई गयी है –

  • पीएचडी का कोर्स करने के लिए छात्रों के पास मास्टर्स या PG (पोस्ट ग्रेजुएशन) डिग्री होनी चाहिए।
  • छात्र के पास उस पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स में कम से कम 50 – 55% अंक होना चाहिए, जिसमें वह डॉक्टरेक्ट डिग्री हासिल करना चाहता है।
  • अनुसंधान के क्षेत्र में कार्य का अनुभव रखने वाले उम्मीदवारों को अत्यधिक प्राथमिकता दी जाती है।

यह भी पढ़े:- SSC Kya hai? SSC की तैयारी कैसे करे – संपूर्ण जानकारी

PhD के लिए विषय

छात्रों के पास अपनी पसंद के अनुसार PhD (डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी) करने का विकल्प है। हालाँकि आपको वही विषय चुनना चाहिए जिसमें आपकी रूचि हो, इससे आप उस विषय में विशेषज्ञता हासिल कर सकते है।

PhD विभिन्न धाराओं और विषयों में उपलब्ध है, फिर भी हमने आपकी सुविधा के लिए कुछ विषय दिए है जिनमें आप पीएचडी कर सकते है।

  • अंग्रेजी में पीएचडी
  • मनोविज्ञान में
  • सामाजिक कार्य में पीएचडी
  • रसायन विज्ञान में पीएचडी
  • भौतिकी में पीएचडी
  • बायोसाइंस में पीएचडी
  • वाणिज्य प्रबंधन में पीएचडी
  • पीएचडी व्यवसाय प्रशासन
  • कानून में पीएचडी
  • मैनेजमेंट में पीएचडी
  • फार्मेसी में पीएचडी
  • एग्रीकल्चर में पीएचडी

PhD एंट्रेंस एग्जाम

पीएचडी करने के लिए आयोजित की जाने वाली एंट्रेंस एग्जाम की लिस्ट नीचे दी गई है:

  • UGC NET
  • CSIR – UGC NET
  • UGC JRF
  • BHU RET
  • JNU Entrance Examination
  • IIT JAM
  • TISS – RAT
  • DUET
  • ICMR
  • AIIMS PhD Entrance Exam

टॉप भारतीय यूनिवर्सिटीज़

भारत में पीएचडी करने के लिए टॉप भारतीय यूनिवर्सिटीज़ की लिस्ट नीचे दी गई है:

  • दिल्ली विश्वविद्यालय
  • JNU, दिल्ली
  • बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी
  • डॉ बी.आर.आंबेडकर यूनिवर्सिटी ऑफ़ सोशल साइंस
  • जैन यूनिवर्सिटी
  • गुरु घासीदास विश्वविद्यालय
  • अरुणाचल यूनिवर्सिटी ऑफ़ स्टडीज़
  • महाऋषि दयानन्द यूनिवर्सिटी
  • अन्नामलाई यूनिवर्सिटी
  • एडम्स यूनिवर्सिटी
  • अलाहबाद स्टेट यूनिवर्सिटी
  • बनस्थली विद्यापीठ

यह भी पढ़े:- Income Certificate In Hindi – इनकम सर्टिफिकेट कैसे बनाएं।

सारांश

PhD किसी विषय में की जाने वाली सबसे उच्चतम डिग्री होती है जिसे करने में काफी समय एवं मेहनत लगती है। अगर आप यह कोर्स कर लेते है तो इससे आपकी नौकरी के कई रास्ते खुल जाते है। वर्तमान में विभिन्न कॉलेजेस एवं विश्वविद्यालय में प्रोफेसर की मांग रहती है आप किसी भी प्राइवेट एवं सरकारी कॉलेज में प्रोफेसर बनकर अपनी सेवाएं दे सकते है। हमने इस लेख के माध्यम से आपको PhD कोर्स से जुड़ी लगभग सभी महत्वपूर्ण बातों को बता दिया है फिर भी अगर आपके कोई सवाल या सुझाव हो तो आप हमे कमेंट करके पूछ सकते है।

     

मैं 26 वर्षीय अरविंद यादव, दिल्ली विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्र में प्रोफेसर हूँ, और मुझे हिंदी लेखन में रूचि होने के कारण मैंने हिंदी जागरण वेबसाइट की शुरुआत अपने विचारों एवं ज्ञान के साथ लोगों को शिक्षा, तकनीक, स्वास्थ्य एवं अन्य सामान्य जानकारी से अवगत कराने के लिए है ईमेल : [email protected]

Leave a Comment