YouTube Par Views Kaise Badhaye, YouTube Video पर व्यूज कैसे लाएं, YouTube Video Par View Kaise Badhaye, YouTube Pe Views Kaise Badhaye
यूट्यूब आज दुनिया का सबसे ज्यादा पसंदीदा वीडियो स्ट्रीमिंग ऐप है। जिसमें हमें सभी प्रकार की वीडियो देखने को मिलती है जैसे मनोरंजन, खेल, न्यूज से संबंधित, एजूकेशन, खाना बनाने की रेसिपीज, सॉन्ग्स आदि। वर्तमान में बहुत से लोग है जिनका यूट्यूब पर चैनल है और वह अपने चैनल से लाखों पैसे कमा रहे है। अगर आपका भी अपना YouTube चैनल है और आप यह जानना चाहते है कि YouTube पर View कैसे बढ़ाएं तो इसकी जानकारी आपको इस आर्टिकल में दी जा रही है।
आज बहुत लोग ऐसे है जो यूट्यूब पर चैनल तो बना लेते है पर कम सब्सक्राइबर और कम व्यूज के कारण उनका चैनल ग्रो नहीं कर पाता जिससे निराश होकर लोग अपना चैनल बंद कर देते है या वीडियो अपलोड करना छोड़ देते है। आज इस लेख के द्वारा मैं आपको बताऊंगा कि आप किस तरह कुछ स्टेप्स को फॉलो करके यूट्यूब पर व्यूज बढ़ा (Increase YouTube Views) सकते है, और अपने चैनल को आगे बढ़ा सकते है।
YouTube पर View कैसे बढ़ाएं
यूट्यूब, एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो आपको नाम के साथ-साथ पैसे कमाने का भी मौका देता है। आज दुनिया में बहुत बड़े-बड़े यूट्यूबर है जिन्होंने यूटयूब चैनल से अपना करियर, अपनी पहचान बनाई है और घर बैठें लाखों पैसे भी कमा रहे है। यूट्यूब पर व्यूज बढ़ाने के लिए आपको पहले यूट्यूब के एल्गोरिथम को समझना जरूरी है जिससे वह आपकी वीडियो को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाएगा, जिससे आपके सब्सक्राइबर और व्यूज दोनों ही बढ़ेंगे।
निचे कुछ बेहतरीन तरीके बताए गए है जो आपको अपने यूट्यूब पर व्यूज बढ़ाने में मदद करेंगे।
1. एक Niche चुनें और उस पर विडियो बनाएं।
अगर आप चाहते हैं कि आपका यूट्यूब चैनल पर बहुत से व्यूज आए तो आपको एक Niche चुनना चाहिए जो आपका पसंदीदा हों। जिस पर आप हमेशा नए वीडियो बनाते रहे। एक ही Niche पर काम करने और वीडियो अपलोड करने से आपके चैनल में व्यूज बढ़ेंगे।
2. सही जानकारी वालें Video बनाएं।
जो भी यूट्यूब पर कोई वीडियो देखते है तो वह आशा करते है कि विडीयो में सही जानकारी मिलेंगी। और अगर ऐसा नहीं होता है तो लोग आपके वीडियो देखना पसन्द नहीं करते। जिससे व्यूज में कमी होने लगती है। आप यूट्यूब पर जिस भी टॉपिक पर विडियो बनाते है उस टॉपिक से संबंधित सभी जानकारी सही होना चाहिए जिससे देखने वाले व्यूअर्स का आप पर विश्वास बढ़ता है।
3. अच्छी Quality वाली वीडियो बनाएं।
आज यूट्यूब पर बहुत कॉम्पिटीशन बढ़ गया है जिसको देखो वहीं यूट्यूब पर चैनल बना रहा है। अगर यूट्यूब पर व्यूज और सब्सक्राइबर बढ़ाना चाहते है तो बाकी सब से अलग और बेहतर क्वॉलिटी की वीडियो बनाएं। अच्छे कॉन्टेंट के साथ वीडियो की अच्छी गुणवत्ता भी व्यूज बढ़ाने में मदद करती है।
4. लगातार वीडियो Upload करें।
अगर आप भी एक सफल यूट्यूबर बनना चाहते है, तो लगातार यानी कंसिस्टेंसी के साथ वीडियो अपलोड करें। रोज या हफ्ते में एक या अपने सुविधानुसार नियम से वीडियो अपलोड करते रहें। यूट्यूब उन ही लोगों की वीडियो ज्यादा दिखाता है जो लगातार वीडियो अपलोड करते रहते है।
5. आकर्षक Thumbnail डालें।
यूट्यूब पर व्यूज बढ़ाने के लिए केवल अच्छा कंटेंट ही जरुरी नहीं होता हैं। आप कितना भी अच्छा वीडियो क्यों ना बना लें लेकिन जब तक आप आकर्षक थंबनेल नहीं डालेंगे लोग आपके वीडियो को नहीं देखेंगे।
व्यूज बढ़ाने के लिए आपको चहिए कि आप अपने विडियो में कम शब्दों में और आकर्षक थंबनेल बनाएं जिसे देखकर लोग आपके वीडियो ओपन करने के लिए मजबूर हो जाएं।
6. डिस्क्रिप्शन में Tags और Keywords का इस्तेमाल करें।
आपके वीडियो का डिस्क्रिप्शन अच्छा लिखें। डिस्क्रिप्शन यानी आपने जिस भी विषय या टॉपिक के बारे में वीडियो बनाया है उस का संक्षेप में विवरण देना।
डिस्क्रिप्शन छोटा और अच्छा होना चाहिए साथ ही उसमें जरुरी बाते ही शामिल हो जैसे आपने वीडियो किस विषय में बनाया है, वीडियो देखने से लोगों को क्या जानकारी प्राप्त होगी आदि।
एक शॉर्ट और सिंपल डिस्क्रिप्शन में आप कुछ कीवर्ड्स और टैग्स भी ऐड करें। कोशिश करें कि अपने विडियो के टाइटल, डिस्क्रिप्शन और टैग्स में कीवर्डस का इस्तेमाल करें जिससे आपकी विडिओ ज्यादा रैंक करेंगी और व्यूज़ बढ़ने लगेंगे।
7. कॉमेंट्स पर Like और Reply करें।
आपके विडिओ पर आने वाले अच्छे कॉमेंट्स पर लाइक करें और रिप्लाई भी करें, जिससे आपके और व्यूवर्स के बीच अच्छा बॉन्ड बनता हैं। अगर आपके वीडियो के कॉमेंट्स पर कोई सवाल पूछता है तो आपकी जिम्मेदारी बनती हैं कि आप उसका रिप्लाई दें। आप चाहें तो आंसर देने के लिए इंटरनेट का यूज कर सकते हैं।
अगर आप कॉमेंट्स पर रिप्लाई देंगे तो लोग आपके चैनल को सब्सक्राइब करेंगे और आपके व्यूज बढ़ना शुरु हों जाएंगे।
8. सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर वीडियो शेयर करें।
अपनी वीडियो को सभी सोशल नेटवर्किंग साइट्स जैसे व्हाट्सएप, ट्विटर, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम आदि पर शेयर करें, यदि आपका अकाउंट अन्य सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर नहीं हैं तो पहले आप सभी पर अपना अकाउंट बना लें और रोजाना उस पर भी कुछ कॉन्टेंट डालें और साथ ही अपनी यूट्यूब वीडियो को शेयर करें।
अपनी विडिओ पर ज्यादा से ज्यादा व्यूज़ बढ़ाने के लिए इसे आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ भी शेयर करें। और उनसे बोले की वो भी अपने फ्रेंड्स के साथ आपकी विडिओ शेयर करें।
क्या आपने इसे पढ़ा: व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें – फुल स्टेप्स इन हिंदी।
YouTube Par Views Kaise Badhaye [Pro Tips]
- अच्छे कॉन्टेंट के साथ सही जानकारी वाली विडियोज बनाएं।
- रोज या हफ़्ते में नियमत रुप से यूट्यूब पर विडिओ अपलोड करें।
- ट्रेडिंग टॉपिक सिलेक्ट करें और उन पर विडियो बना कर अपलोड करें।
- अट्रैक्टिव थंबनेल बनाएं जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग आपकी विडिओ को ओपन करें।
- एक अच्छा और परफेक्ट टाइटल लिखें जो आपको व्यूज़ बढ़ाने में मदद करें।
- लोगों द्वारा किए गए कमेंट्स को लाइक और उनका रिप्लाई दें। खराब कॉमेंट्स पर समझदारी से रिप्लाई दें।
- अपनी वीडियो को दूसरी सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर शेयर करें साथ ही अपने फ्रेंड्स और फैमिली के साथ भी शेयर करें।
- दूसरे यूट्यूबर के वीडियो पर अच्छा कॉमेंट करके अपनी वीडियो का लिंक भी डाल सकतें हैं।
- वीडियो रिलेटेड टैग्स का यूज करें।
- वीडियो पर शार्ट एंड सिंपल डिस्क्रिप्शन लिखें और उस पर कीवर्ड का प्रयोग करें।
इसे भी जरूर पढ़े: प्ले स्टोर डाउनलोड कैसे करें – Google Play स्टोर ऐप 2022
निष्कर्ष
आज के लेख में मैंने आपको बताया कि यूट्यूब पर व्यूज कैसे बढ़ाएं? आप इस लेख YouTube Par Views Kaise Badhaye In Hindi पर बताएं गए टिप्स को फॉलो करेंगे एवं रोजाना वीडियो बना कर अपलोड करेंगे तो आप देखेंगे कि आपके वीडियो पर व्यूज़ आने लगेंगे और आपका चैनल की ग्रोथ बढ़ने लगेगी। यूट्यूब वीडियो पर व्यूज़ बढ़ाने की जानकारी आपको पसंद आयी हो तो इस लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।