SSC Kya hai? SSC की तैयारी कैसे करे – संपूर्ण जानकारी

SSC का पूरा नाम Staff Selection Commission है जो की विभिन्न सरकारी Exam आयोजित करवाता है इसे हिंदी में कर्मचारी चयन आयोग भी कहा जाता है। अभी के समय में भारतीयों में सरकारी नौकरी की चाह काफी बाद गयी है जिसके लिए वह अलग – अलग सरकरी नौकरी की तैयारिया शुरू कर देते है, उन्ही में से एक है एसएससी एग्जाम। SSC समय – समय पर परीक्षा आयोजित करवाता है जिसके बहुत सारे चरण (Round) होते है, जिनको बिना अच्छी तैयारी के पास करना बहुत ही मुश्किल है। जिसके लिए आज हम कुछ टिप्स भी आपको हमारी इस पोस्ट में देंगे।

SSC Kya Hai

SSC यानि कर्मचारी चयन आयोग ((Staff Selection Commission) एक बोर्ड है जो की भारत सरकार के लिए विभिन्न विभागों और पदों के लिए भर्ती करने हेतु परीक्षाएं आयोजित कराता है। यह परीक्षाएं CHSL, CGL, Stenographer, Junior Engineer, CAPF, JHT, MTS इत्यादि है। अब इन सारी एग्जाम के पैटर्न, सिलबस, सेलरी, टियर सभी कुछ बिलकुल अलग होते है जिसके बारे में हमने अपने इस लेख में बताया है।

यह भी देखें:- NDA Kya Hai – एनडीए (NDA) कैसे ज्वाइन करें।

SSC Full Form in Hindi

SSC फुल फॉर्म – कर्मचारी चयन आयोग

SSC Ka Full Form – Staff Selection Commission

SSC Full Form in Hindi – कर्मचारी चयन आयोग

SSC Ki Taiyari Kaise Kare

किसी भी एग्जाम की तैयारी करने के लिए हम कुछ बेसिक्स से टिप्स को अपनाना चाहिए जिससे हम आसानी से उस एग्जाम को पास कर सके। बहुत से लोग पढ़ाई तो बहुत करते है पर उनके पास एक अच्छी रणनीति नहीं होती है जिसकी वजह से वो इतने अच्छे से तैयारी नहीं कर पाते है और असफल होते है।

1. एग्जाम पैटर्न समझे

सबसे पहले आपको एग्जाम पैटर्न समझने की जरुरत होगी, जिससे आप समझ पाए आपको किन-किन विषय के बारे में पढ़ना है उसका सिलबस और सब्जेक्ट, जिसके लिए आपको कितना टाइम मिलेगा। इसमें से आपको आपके कमजोर और मजबूत विषयो को अलग कर के उनके लिए सही समय बाटना चाहिए।

2. टाइम टेबल बनाये

एक सही टाइम टेबल आपको पूरे सिलबस को पूरा करने में बहुत ही ज़्यादा मदद करेगा। इस टाइम टेबल में आपको खुद के लिए भी समय निकलना होगा जिससे आप स्ट्रेस फ्री रह पाए और हर रोज़ एक ताज़ा ऊर्जा के साथ अपनी तैयारी जारी रख पाए।

3. जरुरी स्टडी मटेरियल रखे

स्टडी मटेरियल एक बहुत ही अहम चीज़ है अगर आप एक गलत किताब या किसी और स्टडी मटेरियल को यूज़ करते हो, तो इससे आपकी साडी म्हणत तक बर्बाद हो सकती है। इस बात का जरूर ध्यान रखे की जो भी स्टडी मटेरियल आप यूज़ करे वह अच्छे पब्लिकेशन और राइटर्स का ही उपयोग में लाये। साथ ही खुद के नोट्स बनाना न भूले।

4. इंटरनेट का उपयोग करें

इंटरनेट एक ऐसा शब्द है जिससे आप कोई भी चीज़ पा सकते है। इंटरनेट पर बहुत सारी अच्छी वेबसाइट है जो आपको तैयारी करने में बहुत मदद करेंगी। यहाँ पर आपको ऑनलाइन बुक्स के साथ – साथ मॉक टेस्ट भी लगा सकते है। साथ ही आप यूट्यूब की मदद भी ले सकते है। जो कि किसी भी बुक से बहुत अच्छी और जल्दी समझ में आने वाला होता है।

5. खुद के लिए समय निकाले

अगर आप पूरे फोकस के साथ लगातार अपनी तैयारी जारी रखना चाहते है तो आपको खुद के लिए समय निकालना ही होगा, अन्यथा आप एक समय के बाद थका हुआ महसूस करने लगेंगे। और एक समय के बाद आप जो कुछ पहले पढ़ चुके है उसे भूलना भी शुरू कर देंगे। इस समय में आप एक अच्छा म्यूजिक सुन सकते है, थोड़ी देर टहल सकते है और जो आपके मन को अच्छा लगे वह करें इससे आप तारो ताज़ा महसूस करेंगे। और हर बार एक नयी सुबह की तरह तैयारी शुरू करेंगे।

यह भी देखें:- IPS Kaise Bane – आईपीएस ऑफिसर बनने के लिए क्या करें।

SSC Exams In Hindi

SSC द्वारा आयोजित मुख्य परीक्षाएँ है:

  • जूनियर इंजीनियर परीक्षा – JE exam
  • कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम – CGL exam
  • मल्टीटास्किंग स्टाफ एग्जाम – MTS exam
  • सेंट्रल पुलिस आर्गेनाइजेशन एग्जाम – CPO exam
  • कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल एग्जाम – CHSL exam
  • जनरल ड्यूटी एग्जाम फॉर कांस्टेबल – GD exam
  • स्टेनोग्राफर एग्जाम – Stenographer Exam

एसएससी के लिए क्या क्वालिफिकेशन चाहिए

अगर आप SSC क्वालिफिकेशन के बारे में जानना चाहते है तो हम आपको बता दे की इसके हर एग्जाम के लिए अलग – अलग क्वालिफिकेशन की आवशयकता होती है जो की आपको एग्जाम को नोटिफिकेशन के समय एसएससी बोर्ड की तरफ से बताई जायगी। कुछ एग्जाम के लिए हम आपको नीचे क्वालिफिकेशन दे रहे है

SSC CGL Eligibility Criteria 2024

राष्ट्रीयता भारतीय
उम्र (General) 18 से 32 वर्ष (केटेगरी के लिए रिलैक्सेशन दिया गया है )
शिक्षा बेचलर डिग्री किसी भी विषय में

SSC CHSL Eligibility Criteria 2024

राष्ट्रीयता भारतीय
उम्र (General) 18 से 27 वर्ष (केटेगरी के लिए रिलैक्सेशन दिया गया है )
शिक्षा 12वी या इससे ज़्यादा

SSC Exam Pattern 2024

एसएससी बोर्ड बहुत सारे एग्जाम कराता है जैसे की – SSC CGL, SSC CHSL, SSC JE, SSC GD, SSC MTS, SSC JHT और SSC Stenographer इत्यादि, किन्तु हमें सभी एग्जाम को कवर करना बहुत ही मुश्किल है फिर भी हम आपको नीचे कुछ मुख्य एग्जाम के पैटर्न बतायंगे।

यह भी देखें:- टीचर कैसे बने – सम्पूर्ण जानकारी वह भी हिंदी में।

SSC CGL Exam Pattern 2024

Particulars SSC CGL Exam Highlights
Number of tiers 4
Exam mode Tier 1: Online
Tier 2: Online
Tier 3: Offline
Tier 4: Computer proficiency test/skill test/document verification
Exam duration Tier 1: 60 minutes
Tier 2: 120 minutes for each paper
Tier 3: 60 minutes
Tier 4: 15 minutes for each module
Number of questions Tier 1: 100
Tier 2: 500
Tier 3: 1
Type of questions Tier 1: MCQs
Tier 2: MCQs
Tier 3: Descriptive
Total marks Tier 1: 200
Tier 2: 800
Tier 3: 100
Tier 4: Qualifying in nature
Language of paper Tier 1: English and Hindi
Tier 2: English and Hindi
Tier 3: English and Hindi

SSC CHSL Exam Pattern 2024

Tier Type Mode Marks
Tier 1 Objective Multiple Choice Computer-Based (online) 200
Tier 2 Descriptive Paper in English/Hindi Pen and Paper mode 100
Tier 3 Skill Test/ Typing Test Depends on the Post

एसएससी परीक्षा भर्ती

SSC परीक्षाएं नौकरियाँ
SSC CGL असिसटेंट सेक्शन ऑफिसर, जूनियर स्टैटिसटिकल ऑफिसर, ऑडिटर, एकाउंटेंट, अप्पर डिविजन क्लर्क, असिसटेंट ऑडिट ऑफिसर, इनकम टैक्स इंस्पेक्टर,
SSC JE इलेक्ट्रिकल इंजीनियर, सिविल इंजीनियर, मैकेनिकल इंजीनियर, क्वांटिटी सर्वेयर
SSC CHSL जूनियर सेक्रेटेरियट असिसटेंट, लोअर डिविजन क्लर्क, पोस्टल असिसटेंट, शार्टिंग असिसटेंट, डेटा एंट्री ऑपरेटर
SSC GD सेंट्रल इंडस्ट्रियल सुरक्षा बल (CISF), कॉन्स्टेबल: सीमा सुरक्षा बल (BSF), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), सशस्त्र सीमा बल (SSF), भारत – तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP), असम रायफ़ल्स में राइफलमैन (जनरल ड्यूटी)
SSC CPO केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल, दिल्ली पुलिस, केंद्रीय इंडस्ट्रियल सुरक्षा बल में असिसटेंट सब इंस्पेक्टर
SSC Stenographer स्टेनोग्राफर

सारांश

हमने इस पोस्ट में आने वाले SSC एग्जाम के बारे में बताया है। हम इसे समय के साथ अपडेट करते रहेंगे जिससे आपको नयी जानकारी मिलती रहे। हम उम्मीद करते है आपको हमारी इस पोस्ट से SSC की तैयारी करने में मदद मिलेगी। अगर आप हमे अपना सुझाव देना चाहते है तो कमेंट बॉक्स में हमे बताये हमे बहुत ही ख़ुशी होगी। हमे ज़्यादा से ज़्यादा शेयर कर के हमे लोगो की मदद करने में सहायता करें।

FAQs

SSC MTS का फुल फॉर्म क्या है?

SSC MTS का Full Form हिंदी में Staff Selection Commission For Multi-Tasking Staff होता है।

SSC का मुख्यालय कहाँ स्थित है?

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) का मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है।

एसएससी द्वारा आयोजित परीक्षाएं कौन-कौन सी है?

कर्मचारी चयन आयोग यानि SSC द्वारा CGL, CHSL, Steno, JE, CAPF, JHT इत्यादि परीक्षाएं अलग-अलग विभागों में रिक्त पदों को भरने के लिए आयोजित की जाती है।

     

मैं 26 वर्षीय अरविंद यादव, दिल्ली विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्र में प्रोफेसर हूँ, और मुझे हिंदी लेखन में रूचि होने के कारण मैंने हिंदी जागरण वेबसाइट की शुरुआत अपने विचारों एवं ज्ञान के साथ लोगों को शिक्षा, तकनीक, स्वास्थ्य एवं अन्य सामान्य जानकारी से अवगत कराने के लिए है ईमेल : [email protected]

Leave a Comment