यू डाइस कोड (UDISE Code) का मतलब ‘यूनिफाइड डिस्ट्रिक्ट इंफॉर्मेशन सिस्टम फॉर एजुकेशन’ है, जिसका हिंदी में अर्थ ‘शिक्षा के लिए एकीकृत जिला सूचना प्रणाली’ होता है। यह वर्तमान में भारत में कई स्कूल से संबंधित कार्यों के लिए उपयोगकिया जाता है। यह पूरे देश में स्थित सभी स्कूली डेटा को व्यवस्थित और वर्गीकृत करने में मदद करता है। इस नंबर से आप किसी भी स्कूल की जानकारी प्राप्त कर सकते है।
प्रत्येक स्कूल का एक यूनिक यू डाइस कोड (UDISE) होता है। यह स्कूल डाइस कोड कोड 11 अंकों (Digit) का होता है ना कि 6 अंकों का स्कूल कोड होता है। अगर आपने भी पहली बार यू डी आई एस ई कोड के बारे में सुना है तो यहां मैं आपको Dise Code Kya Hota Hai एवं Dise Code Meaning in Hindi एवं UDISE कोड कैसे पता करें यह पूरी जानकारी देने जा रहा हूँ।
UDISE Code Kya Hai
यू-डायस कोड फुल फॉर्म “Unified District Information System For Education” होता है जिसका हिंदी में मतलब “शिक्षा के लिए एकीकृत जिला सूचना प्रणाली” है। यू-डीआईएसई कोड 11 अंकों का एक यूनिक नंबर है जिसमें पहले दो अंक राज्य का प्रतिनिधित्व करते है और बाकि के दो अंक जिले को, इसके बाद के 2 अंक ब्लॉक, 3 अंक गाँव या शहर एवं अंतिम 2 अंक विद्यालय को दर्शाते है।
इस कोड के माध्यम से स्कूल की पहचान की जाती है यह जिला स्तर से लेकर राष्ट्रिय स्तर तक के स्कूल की पहचान के लिए उपयोग किया जाता है। हर विद्यालय का School DISE Code होना अनिवार्य होता है, जिसे MHRD स्कूल शिक्षा विभाग से लेना पड़ता है। ताकि बच्चों के माता-पिता को स्कूल के विषय में जानकारी प्राप्त करने में आसानी हो, एवं छात्रों को स्कूल से जुड़े कार्य करने में कोई परेशानी न हो।
UDISE Full Form in Hindi
UDISE कोड का फुल फॉर्म – “Unified District Information System For Education” होता है जिसे हिंदी में यू-डायस कोड फुल फॉर्म “शिक्षा के लिए एकीकृत जिला सूचना प्रणाली” कहा जाता है।
इसे भी पढ़े: स्कॉलरशिप कैसे चेक करें – UP Scholarship Status 2022
स्कूल कोड कैसे पता करें
अगर आप आपने विद्यालय या किसी अन्य School UDISE Code स्टेटस सर्च करना चाहते है तो यह बहुत ही आसानी से किया जा सकता है। बस आपको निचे बताई गयी उडीसे कोड २०२०-२१ चेक या स्कूल कोड सर्च करने की आसान सी स्टेप्स को फॉलो करना है –
- सबसे पहले अपने डिवाइस के ब्राउज़र में UDISE Code Status या School DISE Code टाइप करके सर्च करें।
- अब दिख रहे रिजल्ट्स में से सबसे पहली लिंक Udise.in की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करें।
- जैसे ही आप उस लिंक पर क्लिक करेंगे, आपको स्कूल डायरेक्टरी करके एक नया पेज दिखाई देगा, उसमें अपना State Select करके Go पर क्लिक दें।
- राज्य चुनने के बाद अब आपको अपना District Select करना है और फिर Go के ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिये।
- अब एक पीडीएफ फाइल डाउनलोड होगी, जिसमें उस वर्ष के सभी School UDISE Code List होगी। इसमें आपको अपने स्कूल का भी U-dise कोड मिल जायेगा।
स्कूल कोड लिस्ट
निचे दी गयी लिंक पर क्लिक करके सभी स्कूल के स्कूल कोड की Pdf लिस्ट डाउनलोड करें।
स्कूल डाइस कोड का उपयोग
- स्थानांतरण प्रमाण पत्र करने के लिए स्कूल डाइस कोड की आवश्यकता होती है।
- छात्रवृत्ति पोर्टल में छात्रवृति के लिए आवेदन करने में School DISE Code काम आता है।
- स्कूल से पाठ्यपुस्तक निःशुल्क प्राप्त करने में इसकी जरूरत होती है।
- RTE (Right To Education) पोर्टल के लिए आवश्यक होता है।
- विद्यालय के बारे में जानकारी प्राप्त करने के हेतु आवश्यक।
- विद्यालय व विद्यार्थियों शिक्षा एवं स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने हेतु आवश्यक।
Find School Code by School Name
किसी भी राज्य के जिले का UDISE या स्कूल कोड का पता आप स्कूल का नाम दर्ज करके भी कर सकते है। स्कूल के नाम से DISE कोड खोजने के लिए आपको इस लिंक http://gfms.mp.gov.in/Employees/Public/View_Schools_Codes.aspx पर जाना है, और फिर वहां पर मांगी गयी कुछ अनिवार्य जानकारी जैसे- जिला, ब्लॉक और स्कूल का प्रकार (प्राइमरी, मिडिल, हाई या हाई सेकंडरी स्कूल) का चयन करना है। फिर निचे इमेज में दिए कैप्चा कोड कोड को खाली बॉक्स में दर्ज करके ‘Get All Schools’ बटन पर क्लिक कर देना है। बस इतना ही आपकी स्क्रीन पर उस जिले में जितने भी स्कूल है उन सभी के स्कूल कोड की लिस्ट प्रदर्शित हो जाएगी।
यह भी है खास: शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 | RTE Act 2009 In Hindi
सारांश
DISE कोड स्कूल के बुनियादी ढांचे और स्कूल में उपलब्ध मूलभूत आवश्यकताओं जैसे- भोजन, पेयजल, शौचालय और शिक्षकों की संख्या एवं उनकी शैक्षिक योग्यता, इक्विपमेंट्स डिटेल्स, शिक्षा का माध्यम, विकलांग बच्चों की संख्या, परीक्षा में विद्यार्थियों के परिणाम आदि के बारे में जानकारी एकत्र करता है। अगर किसी वजह से आपको अपने स्कूल का U-Dise कोड पता करना हो तो आप ऊपर बताई गई प्रोसेस को फॉलो करके आसानी से देख सकते है।