Income Certificate in Hindi | Aay Praman Patra Kaise Banaye | Income Certificate Kya Hai | Aay Praman Patra Online Apply | Income Certificate Online Apply 2022
Income Certificate In Hindi – आय प्रमाण पत्र भारत सरकार द्वारा एक परिवार की आय को प्रमाणित करने के उद्देश्य से जारी किया गया एक सरकारी दस्तावेज है। यह आम तौर पर उस शहर या क्षेत्र की राज्य सरकार द्वारा जारी किया जाता है जिसमें आवेदक निवासरत है। एक आय प्रमाण पत्र का उपयोग यह प्रमाणित करने के लिए किया जाता है कि एक राज्य के नागरिक केंद्र या राज्य सरकार द्वारा गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) की श्रेणी में आने वाले नागरिकों के लिए दी जाने वाली विभिन्न योजनाओं के लिए वह पात्र है।
इनकम सर्टिफिकेट एक परिवार की वार्षिक आय को प्रमाणित करता है। यह दस्तावेज स्कूल/कॉलेज में छात्रवृति पाने एवं एजुकेशन लोन लेने के लिए अनिवार्य डॉक्यूमेंट है। प्रत्येक राज्य में इनकम सर्टिफिकेट प्रदान करने के लिए अलग-अलग विभाग होते है जैसे- लोक सेवा विभाग, ई-जिला केंद्र, उप-मंडल कार्यालय या राजस्व विभाग आदि।
आय प्रमाण पत्र तहसीलदार द्वारा जारी किया जाता है। आय प्रमाण प्रमाण पत्र (Income Certificate) जारी होने की तारीख से एक 3 वर्ष की अवधि के लिए मान्य होता है। इस लेख में, हम आपको Income Certificate Kaise Banaye, आय प्रमाण पत्र कितने दिन में बनता है एवं आय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए उम्मीदवार की वार्षिक आय कितनी होनी चाहिए आदि पूरी जानकारी बता रहे है।
इनकम सर्टिफिकेट का हिंदी में मतलब क्या होता है? (Income Certificate Meaning in Hindi)
इनकम सर्टिफिकेट (Income Certificate) का हिंदी में अर्थ ‘आय प्रमाण पत्र’ होता है। आय प्रमाण पत्र राज्य सरकार द्वारा जारी एक प्राधिकृत सरकारी दस्तावेज है जो किसी व्यक्ति की सालाना आय को दर्शाता है।
Income Certificate Ke Liye Documents
आय प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए आवेदक को नीचे निर्दिष्ट दस्तावेजों को प्रस्तुत करना होगा –
- पासपोर्ट साइज़ 2 फ़ोटो
- पहचान पत्र
- कोई भी एक इनकम प्रूफ
- सरपंच या ग्राम प्रधान द्वारा प्रमाणित प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- स्वप्रमाणित घोषणा पत्र
- राशन कार्ड की फोटो कॉपी
- स्थानांतरण सर्टिफिकेट
Income Certificate Kaise Banaye
- ऑनलाइन आय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करने के लिए संबंधित ‘State‘ या ‘District‘ के पोर्टल पर जाएं।
- अब आपको वेबसाइट पर अपने मोबाइल नंबर या ईमेल से एक सुरक्षित यूनिक ‘Username‘ और ‘Password‘ जेनरेट करना होगा।
- जनरेट किये गए यूजरनेम और पासवर्ड से अपने पोर्टल पर ‘Log In‘ करें।
- अब वेबसाइट पर ‘आय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करें (Apply For Income Certificate)‘ इस तरह का विकल्प ढूंढ़कर उस पर क्लिक करना है।
- जैसे ही आप उस विकल्प पर क्लिक करेंगे तब आपके सामने एक आवेदन फॉर्म ओपन होगा, जिसमें आपको अपनी ‘व्यक्तिगत जानकारी (Personal Details)‘ दर्ज करना है।
- फिर मांगे गए सभी जरुरी ‘Documents Upload‘ करें।
- दर्ज की गयी सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरें और फिर ‘Submit‘ बटन पर क्लिक कर दें।
Aay Praman Patra Form Kaise Bhare
वे आवेदक जिन्हे ऑनलाइन आय प्रमाण पत्र बनवाने की प्रक्रिया को फॉलो करना नहीं आता, वे जिले के उप-मंडल मजिस्ट्रेट या जन सेवा केंद्र के माध्यम से ऑफलाइन आवेदन कर सकते है। यदि आवेदक मैन्युअल रूप से आवेदन दाखिल करना चाहता है, तो आवेदक को कार्यालय से आय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा और उसमें आवश्यक जानकारी को ध्यानपूर्वक भरना होगा। फिर फॉर्म के साथ आवश्यक दस्तावेजों को संलग्न करके संबंधित प्राधिकारी के पास उसे जमा करना है। प्राधिकारी आपके द्वारा दर्ज की गई जानकारी को संलग्न किये गए दस्तावेजों से क्रॉस वेरीफाई करेगा, सब कुछ सही पाया गया तो आपको इनकम सर्टिफिकेट जारी कर दिया जायेगा।
आय प्रमाण पत्र कितने दिन में बनता है?
आपने जिस राज्य में आवेदन किया गया है, उसके आधार पर आवेदन पर मामूली शुल्क लगेगा। इनकम सर्टिफिकेट के लिए सफलतापूर्वक आवेदन पत्र जमा करने की तारीख से 14-15 दिनों के भीतर इसे जारी कर दिया जाता है।
आय प्रमाण पत्र में आय कितनी होनी चाहिए?
आवेदनकर्ता या उनके परिवार की सभी स्त्रोतों से मिलाकर कुल सालाना इनकम 60-70 हजार रूपये के बीच होना चाहिए। हालाँकि आय प्रमाण पत्र के लिए यह वार्षिक आय प्रत्येक राज्य एवं जिले के अनुसार अलग-अलग हो सकती है।
आय प्रमाण पत्र कितने साल का होता है?
आय प्रमाण प्रमाण पत्र (Income Corticate) जारी होने की तारीख से 3 वर्ष की अवधि के लिए वैध है। अगर आपने पहले से ही इनकम सर्टिफिकेट बनवा रखा है तो एक बार उसकी वैधता जरूर जाँच लें, कि कहीं दस्तावेज की समय सीमा समाप्त तो नहीं हो गई है।
सारांश
तो ये थी AAY Praman Patra (Income Proof Certificate) बनवाने से जुड़ी पूरी जानकारी, जो आपको जरूर पसंद आयी होगी। इस लेख में माध्यम से हमने आपको सभी आवश्यक बातों के बारे में बताया, फिर भी यदि आपके कोई सवाल या सुझाव हो तो आप हमे कमेंट करके बता सकते है। हम आपके हर सवालों के जवाब देने की कोशिश करेंगे। इनकम सर्टिफिकेट कैसे बनता है कि जानकारी को अपने दोस्तों एवं रिस्तेदारों के साथ भी शेयर करें, ताकि उन्हें भी इसके बारे में पता चले।
इनकम सर्टिफिकेट पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)
- आय प्रमाण पत्र क्या है?
इनकम सर्टिफिकेट या आय प्रमाण जिसे इनकम सर्टिफिकेट के नाम से भी जानते है राज्य सरकार द्वारा जारी किया जाने वाला एक आधिकारिक सरकारी दस्तावेज है जो किसी व्यक्ति या परिवार की सभी स्त्रोतों से प्राप्त होनी वाली वार्षिक आय का प्रमाण बताता है।
- आय प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए पात्रता मानदंड क्या होती है?
इनकम सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए आवेदक जिस राज्य, जिले या तहसील से आवेदन कर रहा है उस राज्य, जिले या तहसील का मूल निवासी होना चाहिए।
- आय प्रमाणपत्र जारी होने के कितने समय की अवधि के लिए वैध होता है?
आय प्रमाण पत्र जारी होने की तारीख से 3 साल की अवधि तक के लिए वैध होता है।