ANM Course Details in Hindi, ANM Nursing Course, एएनएम क्या है, ANM Course Duration, ANM Course Fees, ANM Course Syllabus
ANM, चिकित्सा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला दो वर्ष का एक नर्सिंग डिप्लोमा कोर्स हैं जिसमें आपको मरीजों की देख-रेख करना, गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं का ध्यान रखना तथा ऐसे और भी कई चिकित्सा संबंधी कार्यों के बारे में सिखाया जाता है। इस कोर्स को करके आप किसी भी अस्पताल, नर्सिंग होम आदि में सहायक नर्स के पद पर कार्य कर सकते है। तो अगर आप भी चिकित्सा के क्षेत्र में अपना करियर बना कर लोगों की सेवा करना चाहते हैं। तो ANM कोर्स आपके लिए एक अच्छा करियर विकल्प हो सकता हैं।
Table of Contents
- ANM Full Form in Hindi
- ANM Course Details in Hindi | ANM क्या है?
- ANM Course Ke Liye Qualification
- ANM Kaise Kare | एएनएम कोर्स के लिए प्रवेश प्रक्रिया
- एएनएम कोर्स की प्रवेश परीक्षा
- Syllabus Of ANM In Hindi
- एएनएम कोर्स की फीस कितनी है?
- ANM के बाद क्या करें?
- ANM Kitne Saal Ka Hota Hai
- एएनएम के मुख्य कार्य (Role of ANM in Hindi)
- एएनएम कोर्स के लिए मुख्य संस्थान
- निष्कर्ष
इसलिए आज इस आर्टिकल में आपको ANM Course Details in Hindi यानि ANM कोर्स से जुड़ी पूरी जानकारी विस्तार से बताई गई है जैसे- ANM क्या हैं, ANM Me Kitne Subject Hote Hai, एएनएम का फुलफॉर्म, एएनएम कोर्स के लिए क्वालिफिकेशन, पाठ्यक्रम, ANM के बाद जॉब और ANM कोर्स फीस आदि।
ANM Full Form in Hindi
इंग्लिश में ANM का फुलफॉर्म ‘ऑक्सिलरी नर्स मिडवाइफ (Auxiliary Nurse Midwife)’ होता है, जबकि हिंदी में एएनएम को ‘सहायक नर्स मिडवाइफ या सहायक नर्स दाई’ भी कहते है।
ANM Course Details in Hindi | ANM क्या है?
एएनएम, मेडिकल क्षेत्र से सम्बंधित एक डिप्लोमा कोर्स है। इस कोर्स की अवधि 2 वर्ष की होती है। विद्यार्थी 12वीं कक्षा पास करने के बाद ANM कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं, जिसमें छात्राओं को डॉक्टर की सहायक नर्स के रूप में काम करना सिखाया जाता है तथा उन्हें चिकित्सा संबंधी जानकारी दी जाती है। साथ ही मरीजों को दवा देना, उनके स्वास्थ्य की देखभाल करना, इंजेक्शन लगाना, बीपी चेक करना आदि कार्यों की ट्रेनिंग भी इस कोर्स दौरान दी जाती है।
गांवों और शहरों में टीकाकरण का कार्य भी एएनएम द्वारा किया जाता है। गर्भवती महिलाओं और नई माताओं की देखभाल करना इनके कार्य का ही हिस्सा हैं। एएनएम सबसे पहले ग्रामीण क्षेत्रों में अच्छी चिकित्सा और बेहतर देखभाल के लिए ही बनाया गया था। अब यह शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के समुदाय के लोगों के देखभाल के लिए उपलब्ध है।
इसे भी पढ़े: ESR TEST क्या है? उपचार, बढ़ने के कारण – संपूर्ण जानकारी
एएनएम कोर्स की संक्षिप्त जानकारी (हाईलाइट)-
एएनएम कोर्स में प्रवेश के लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण बातें पता होना चाहिए, जो निचे दिए गए हैं।
पाठ्यक्रम का नाम | सहायक नर्स मिडवाइफ (एएनएम) |
कोर्स स्तर | डिप्लोमा कोर्स |
कोर्स अवधि | 2 वर्ष |
परीक्षा प्रकार | सालाना |
शैक्षणिक योग्यता | कक्षा 12वीं (विज्ञान) |
न्यूनतम अंक | 50% या उससे अधिक |
आयु | 17 वर्ष |
चयन प्रक्रिया | राज्य या विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा |
सालाना फीस | 30,000 रु से 1,50,000 रु |
जॉब | नर्सिंग होम, सरकारी और निजी अस्पताल, आदि |
ANM Nursing Course क्या होता है के बारे में जानने के बाद अब आपके मन में इसके लिए योग्यता (ANM Course Eligibility) एवं प्रवेश प्रक्रिया को लेकर प्रश्न उठ रहा होगा। हालाँकि ANM Ke Liye Qualification क्या होनी चाहिए इसके बारे में आपको आगे बताया गया है।
ANM Course Ke Liye Qualification
एएनएम पाठयक्रम में प्रवेश करने के लिए शैक्षणिक योग्यता और आयु से जुड़ी जानकारी नीचे दी हुई हैं।
- एएनएम कोर्स में जो भी छात्र-छात्राएं प्रवेश लेना चाहते है उनकी 12वी कक्षा विज्ञान विषय से उत्तीर्ण होना जरुरी है। साथ ही उन्हें 12वी कक्षा में कम से कम 50% अंक प्राप्त होने चाहिए, क्योंकि इसके बाद ही एएनएम कोर्स में दाखिला लिया जा सकता हैं।
- ANM कोर्स में प्रवेश करने वाली छात्राओं की न्यूनतम आयु 17 वर्ष होना चाहिए और अधिकतम आयु 35 वर्ष होना चाहिए।
- बहुत से प्राइवेट कॉलेज एएनएम कोर्स में प्रवेश बिना किसी प्रवेश परीक्षा के भी प्रदान करते है, जबकि कइयों में प्रवेश मेरिट लिस्ट के आधार भी होता है।
- उमीदवार को किसी भी सर्टिफाइड फिजिशियन या डॉक्टर द्वारा स्वघोषित प्रमाण पत्र भी प्रदान करना होगा।
ANM Kaise Kare | एएनएम कोर्स के लिए प्रवेश प्रक्रिया
एएनएम पाठयक्रम में प्रवेश प्रक्रिया दो तरह से होती है; एक मेरिट लिस्ट के आधार पर और दूसरा 12वी के अंको के आधार पर (सीधा प्रवेश)।
सीधा प्रवेश : भारत में अधिकांश कॉलेजों द्वारा एएनएम कोर्स में सीधे प्रवेश प्रक्रिया की जाती है। छात्राओं का चयन उनके 12वी में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाता हैं। बोर्ड के नतीजे घोषित होने के बाद कॉलेज अपनी कटऑफ सूचियां निकालते है। अपने पसन्द के कॉलेज में प्रवेश पाने के लिए आपको उस कॉलेज द्वारा ज़ारी किए गए कटऑफ के बराबर या उससे अधिक अंक प्राप्त होना चाहिए।
मेरिट प्रवेश : कुछ कॉलेजों में प्रवेश परीक्षा द्वारा प्रवेश प्रक्रिया की जाती है। संस्थान के द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा यानि एंट्रेंस एग्जाम में प्राप्त अंकों के आधार पर छात्राओं का चयन किया जाता है।
और पढ़े: पीएचडी (PhD) क्या और कैसे करे? – PhD से जुड़ी पूरी जानकारी!
एएनएम कोर्स की प्रवेश परीक्षा
ANM कोर्स के लिए आयोजित की जाने वाली कुछ लोकप्रिय प्रवेश परीक्षा की सूचि आपको निचे प्रदान की गयी है –
- जिपमर नर्सिंग प्रवेश परीक्षा (JIPMER Nursing Entrance Exam)
- पीजीआईएमईआर नर्सिंग प्रवेश परीक्षा (PGIMER Nursing Entrance Exam)
- भारतीय सेना नर्सिंग परीक्षा (Indian Army Nursing & GNM)
- एम्स नर्सिंग प्रवेश परीक्षा (AIIMS Nursing Entrance Exam)
- राज्यवार नर्सिंग प्रवेश परीक्षा (State Nursing Entrance Exam)
Syllabus Of ANM In Hindi
एएनएम कोर्स 2 वर्ष का होता है जिसमें प्रत्येक वर्ष में एक बार परीक्षा होती है। हर साल का पाठ्यक्रम अलग-अलग हो सकता है तथा प्रत्येक वर्ष में ANM Me Kitne Subject Hote Hai उसकी जानकारी आपको निचे टेबल के माध्यम से प्रदान की गयी है।
प्रथम वर्ष | द्वितीय वर्ष |
सामुदायिक स्वास्थ्य और नर्सिंग (Community Health Nursing) | बाल स्वास्थ्य और नर्सिंग 2 (Child Health Nursing) |
प्राथमिक स्वास्थ्य और देखभाल नर्सिंग 1 (Primary Health Care Nursing) | स्वास्थ्य केंद्र प्रबन्ध सिद्धांत (Health Center Management) |
स्वास्थ्य संवर्धन और पोषण (Health Promotion and Nutrition) | स्वास्थ्य केंद्र प्रबन्ध प्रैक्टिकल (Health Center Management Practicle) |
बाल स्वास्थ्य और नर्सिंग (Child Health Nursing) | दाई का काम सिद्धांत (Midwifery Principle) |
रोगों की रोकथाम और स्वास्थ्य की बहाली (Prevention of Diseases and Restoration of Health) | दाई का काम प्रैक्टिकल (Midwifery Practicle) |
एएनएम कोर्स की फीस कितनी है?
प्राइवेट संस्थानों में एएनएम कोर्स की एवरेज फीस 35,000/- से लेकर 1 लाख तक हो सकती हैं, वहीं सरकारी कॉलेजों में ANM की फीस की बात करें तो यह लगभग 20,000/- से 40,000/- तक हो सकती है।
ANM के बाद क्या करें?
एएनएम कोर्स के बाद जॉब एवं करियर विकल्प के कई सारे रास्ते खुल जाते है जिसमें आप सरकारी अस्पतालों, निजी अस्पतालों, नर्सिंग होम, हॉस्पिटल, ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र, वृद्धाश्रम, रक्षा अस्पतालों, मेडिकल लैब, मेडिकल कॉलेज, क्लिनिक, अनाथालय जैसे बहुत से जगहों पर सहायक नर्स के पद पर नौकरी कर सकते है और अपनी सेवाएं प्रदान कर सकते है।
ANM Kitne Saal Ka Hota Hai
ANM जिसका फुल फॉर्म या मतलब सहायक नर्सिंग और मिडवाइफरी कोर्स है, नर्सिंग के क्षेत्र से संबंधित एक डिप्लोमा प्रोग्राम है। ANM कोर्स की पूर्ण अवधि (ANM Course Duration) 2 साल की है जिसमें 6 महीने की इंटर्नशिप भी करनी होती है।
एएनएम के मुख्य कार्य (Role of ANM in Hindi)
- किसी भी सरकारी/निजी अस्पतालों या नर्सिंग होम के मरीजों की देखभाल करना।
- गांव और शहरों के बच्चों को टीकाकरण और समय-समय पर पोलियो ड्राप पिलाना।
- नवजात शिशुओं और गर्भवती महिलाओं की देखभाल करना।
- भर्ती हुए मरीजों को समय से दवा देना, इंजेक्शन लगाना और उनके खाने-पीने और दवाईयों का रिकॉड रखना।
- ऑपरेशन थियेटर में डॉक्टर के साथ सहायक के रूप में कार्य करना।
- ऑपरेशन थियेटर के उपकरणों का अध्ययन और उनका सही से रखखाव करना।
जरूर पढ़े: MBA Kya Hai – एमबीए कोर्स से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी।
एएनएम कोर्स के लिए मुख्य संस्थान
भारत में बहुत से संस्थान है जहा से आप एएनएम कोर्स कर सकते है जिनकी लिस्ट निचे दी गई हैं।
- अपोलो स्कूल ऑफ नर्सिंग, दिल्ली
- राजीव गांधी पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट, दिल्ली
- जवाहर लाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च
- विवेकानंद कॉलेज ऑफ नर्सिंग
- अहिल्याबाई कॉलेज ऑफ नर्सिंग
- ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ हाइजीन एंड पब्लिक हेल्थ
- एरा नर्सिंग कॉलेज
निष्कर्ष
एएनएम कोर्स एक 2 वर्षीय डिप्लोमा कोर्स है जो लोगों के स्वास्थ्य और देखभाल के अध्ययन पर आधारित है। इस कोर्स के दौरान मरीजों की देखभाल करना, टीकाकरण, नवजात शिशुओं, गर्भवती महिलाओं और वृद्धों की सेवा आदि का प्रशिक्षण दिया जाता है साथ ही ऑपरेशन थियेटर के उपकरणों का अध्ययन भी कराया जाता है।
आज मैंने ANM Kya Hai In Hindi और ANM कोर्स से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी आपको इस लेख में बताई हैं अगर आपको यह लेख पसन्द आया तो आप इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर कर सकते हैं। धन्यवाद!