बैंक अकाउंट कैसे खोलते है। जरूरी डॉक्यूमेंट एवं फॉर्म कैसे भरे।

वर्तमान समय में सभी का बैंक में खाता चाहिए, क्योंकि इससे आप अपने पैसे सुरक्षित बैंक में सेव करके रख सकते है एवं किसी से भी अपने बैंक अकाउंट में पैसे प्राप्त करने के साथ भेज भी सकते है। अब सब कुछ डिजिटली हो गया है मतलब आप किसी को भी कहीं से अपने मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन भुगतान कर सकते है जिसके लिए सबसे पहले आपका बैंक में खाता होना चाहिए। पर बहुत लोगों को बैंक अकाउंट कैसे खोलते है इस बारे में पता नहीं होता, तो उनकों बता दें कि बैंक खाता खोलने के लिए आपके पास दो तरीके है – ऑनलाइन और ऑफलाइन।

ऑफलाइन खाता खोलने के लिए आपको अपने नज़दीकी शाखा में जाकर नया बैंक खाता खोलने का अनुरोध करना होगा है। जबकि ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू करने के लिए आपको किसी एक बैंक (SBI, BOI, HDFC) की वेबसाइट पर जाकर वहां ऑनलाइन आवेदन करना होगा। हालाँकि एक बैंक अकाउंट खोलने के लिए आपको कुछ जरूरी प्राथमिकताओं जैसे- बैंक चुनना, डाक्यूमेंट्स प्रदान करने एवं कितने रूपये से आप खाता खुलवाना चाहते है आदि को पूरा करना होगा।

एक बार जब आप सभी महत्वपूर्ण औपचारिकताओं को पूरा कर लेते है, तो उसके बाद आप अपने खाते का उपयोग शुरू कर सकते है, तथा अपना समय और पैसा दोनों बचा सकते है। बैंक में खाता कैसे खोलते है कि प्रक्रिया शुरू करने से पहले, आपको यह निश्चय कर लेना चाहिए कि आप किस प्रकार का बैंक खाता खोलना चाहते है, मतलब आप बचत खाता (Saving Account), चालू खाता (Current Account) या सावधि जमा खाता (Fixed Deposit Account) आदि में से कौन सा खाता खुलवाना चाहते है।

how to open bank account

बैंक में खाता खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज

बैंक में अकाउंट खोलने के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेजों का होना जरूरी होता है जो कि प्रत्येक बैंक थोड़े बहुत भिन्न हो सकते है।

  • उम्र और पहचान का प्रमाण – पैन कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस या आधार कार्ड।
  • तीन कलर पासपोर्ट साइज फोटो।
  • एड्रेस या निवास का प्रमाण – ड्राइविंग लाइसेंस, बिजली का बिल, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट, आदि।

बैंक में खाते के प्रकार

  • चालू खाता (Current Account) – व्यवसायिक लेन-दें के लिए
  • बचत खाता (Saving Account) – व्यक्तिगत लेन-दें के लिए
  • सावधि जमा खाता (Fixed Deposit Account) – निश्चित अवधि में पैसे जमा करने के लिए
  • आवर्ती जमा खाता (Recurring Deposit Account) – निश्चित अवधि में पैसे जमा करने के लिए
  • बुनियादी बचत खाता (No Frill Account) – जीरो बैलेंस के साथ खोलने के लिए

बैंक अकाउंट कैसे खोलते है

अगर बिना किसी झंझट के जल्द से जल्द अपना बैंक खाता खुलवाना चाहते है तो इसका सबसे आसान तरीका शाखा में जाकर आवश्यक प्रक्रिया को पूरा करना है। निचे हमने आपको ब्रांच या शाखा जाकर Bank Mein Khata Kaise Kholte Hain के लिए पूरी स्टेप्स दी है –

  1. सबसे पहले, आपको यह निश्चय करना होगा कि, आप Saving या Current में से कौन सा खाता खुलवाना चाहते है।
  2. यह निश्चय कर लेने के बाद, अब आपको अपनी प्राथमिकताओं, सुलभ पहुंच, लाभ आदि के आधार पर एक सुविधाजनक बैंक से संपर्क करना होगा है।
  3. फिर, अगले कदम में आपको एक ‘बैंक खाता खोलने का फॉर्म’ ध्यानपूर्वक भरना होगा (जैसे- नाम, पता, व्यवसाय और अन्य उपयोगी डिटेल्स)।
  4. अगर आप ज्वाइन अकाउंट खुलवाना चाहते है, तो उसके लिए आप दोनों को संयुक्त रूप से फॉर्म पर हस्ताक्षर करना होगा।
  5. आम तौर पर, कुछ बैंकों में मौजूदा खाताधारकों (Existing Account Holder) का रिफरेन्स माँगा जाता है, जिसके लिए आपको Existing Account Holder वाले बनाए गए कॉलम पर हस्ताक्षर करवाने होंगे।
  6. अब, आपको बैंक द्वारा मांगे जाने वाले सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ फॉर्म को बैंक अधिकारी के पास जमा करना है।
  7. बैंक अधिकारी आपके द्वारा भरे हुए अकाउंट ओपनिंग फॉर्म एवं दस्तावेजों की जाँच करेगा और फिर खाता खोलने के लिए अपनी स्वीकृति प्रदान करेगा।

अगर सब कुछ सही रहा तो 1 दिन में आपका बैंक खाता खुल जायेगा, तथा आपको बैंक खाता संख्या (Bank Account Number), डेबिट कार्ड (Debit या ATM Card) और अन्य विवरण जारी कर दिया जाता है।

बैंक में खाता कैसे खोलें (ऑनलाइन)

अगर आप बिना ब्रांच जाये, बिना परेशान हुए कागज रहित  बैंक खाता खुलवाना चाहते है तो उसके लिए आप किसी विशेष बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर घर बैठे ऑनलाइन फॉर्म भरकर आवेदन कर सकते है। ऑनलाइन Bank Me Khata Kaise Khole के लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा –

  1. सबसे पहले आपको यह निर्धारित करने की आवश्यता है कि आप किस बैंक में खोलना चाहते है, उसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं।
  2. अब आपको सभी मांगे गए दस्तावेज जैसे- आईडी प्रूफ, एड्रेस प्रूफ और डिजिटल पासपोर्ट साइज फोटो के साथ ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना होगा।
  3. आपके दर्ज की जानकारी एवं डाक्यूमेंट्स को बैक-एंड टीम द्वारा जांचा जाएगा, उसके बाद आप अपने बैंक खाते का उपयोग करने में सक्षम होंगे।

बैंक खाता खोलते समय किन जरुरी बातों का ध्यान रखना चाहिए?

ब्याज की दर

कई सारी बैंक जमा राशि पर अच्छा ब्याज देती है इसलिए बैंक अकाउंट खुलवाते समय मिलने वाला ब्याज दर की जानकारी अवश्य प्राप्त करें, क्योंकि जितनी अधिक ब्याज दर आपको प्राप्त होगी उतना अधिक लाभ आपको प्राप्त होगा।

आवश्यक न्यूनतम राशि

हर बैंक अकाउंट को न्यूनतम राशि से मेन्टेन करना जरुरी है हालाँकि सभी बैंकों में खाते को मेन्टेन करने के लिए न्यूनतम राशि अलग-अलग होती है। सरकारी बैंकों में कम कैश बैलेंस रखने की आवश्यकता 500 से 1000 रूपये है वहीं प्राइवेट बैंकों में कम से कम कैश बैलेंस रखने की आवश्यकता 5000 रूपये से 10,000 रूपये तक होती है।

डेबिट कार्ड के फायदे

बहुत से शॉपिंग मॉल एवं बैंक अपने ग्राहकों को डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर आकर्षक डिस्काउंट, कैशबैक ऑफर्स, इन्शुरन्स कवरेज आदि सुविधा प्रदान करती है, जबकि बहुत सी बैंक डेबिट कार्ड के इस्तेमाल करने पर मासिक शुल्क भी लेती है।

बैंक नेटवर्क

वर्तमान में सभी बैंक अपनी सेवाएं ऑनलाइन वेबसाइट एवं एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्रदान करती है जिनमें ऑनलाइन पैसों का भुगतान, नेट बैंकिंग का इस्तेमाल, आदि शामिल है। हालाँकि बहुत से ऐसे काम भी होते है जिनके आपको बैंक जाने की जरूरत पड़ सकती है जिसमें पैसे जमा करना, चेक जमा करना आदि शामिल है। ऐसे में आपको वही बैंक का चुनना करना चाहिए जो आपके घर के नजदीक हो।

सहायक शुल्क

प्रत्येक बैंक द्वारा अपने द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं के लिए सहायक शुल्क (Ancillary charges) जैसे- SMS अलर्टस, Duplicate ATM Cards, और Cheque Books आदि के रूप में कुछ राशि चार्ज की जाती है ऐसे में आपको बैंक खाता खुलवाने के लिए सभी जरुरी शुल्कों के बारे में पता कर लेना चाहिए।

भारत की टॉप 15 बैंक के नाम

  • भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India)
  • पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank)
  • आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank)
  • बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda)
  • केनरा बैंक (Canara Bank)
  • एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank)
  • बैंक ऑफ़ इंडिया (Bank of India)
  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India)
  • इंडियन बैंक (Indian Bank)
  • सेण्ट्रल बैंक ऑफ़ इण्डिया (Central Bank of India)
  • ऐक्सिस बैंक (Axis Bank)
  • सिंडिकेट बैंक (Syndicate Bank)
  • इण्डियन ओवरसीज़ बैंक (Indian Overseas Bank)
  • आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) – Private Bank
  • यस बैंक (Yes Bank)

सारांश

इस लेख में माध्यम से हमने आपको बैंक में खाता कैसे खोलते हैं (How to Open Bank Account In Hindi) के बारे में बताया, उम्मीद करते है कि Bank Me Account Kaise Khole In Hindi में दी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित हुई होगी और आपको अपने सभी सवालों के जवाब यहाँ प्राप्त हुए होंगे। अगर आपको इस से सम्बंधित को सवाल या सुझाव जो आप हमे देना चाहते है तो कमेंट करके बता सकते है हिंदी जागरण की वेबसाइट आपके हर सवालों का जवाब देने के लिए तत्पर है।

     

मैं 26 वर्षीय अरविंद यादव, दिल्ली विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्र में प्रोफेसर हूँ, और मुझे हिंदी लेखन में रूचि होने के कारण मैंने हिंदी जागरण वेबसाइट की शुरुआत अपने विचारों एवं ज्ञान के साथ लोगों को शिक्षा, तकनीक, स्वास्थ्य एवं अन्य सामान्य जानकारी से अवगत कराने के लिए है ईमेल : [email protected]

Leave a Comment