पैन (PAN-Permanent Account Number) जिसे ‘स्थायी खाता संख्या’ भी कहते है एक 10 अंकों का यूनिक नंबर होता है जो किसी व्यक्ति को NSDL या UTIITSL वेबसाइट के माध्यम से पैन कार्ड के लिए आवेदन करने के बाद प्राप्त होती है। अगर आपने अपने पैन कार्ड के लिए आवेदन किया है और आपको चेक करना है कि आपका PAN Card बना है या नहीं तो इस लेख में हम आपको Pan Card कैसे चेक करें की पूरी प्रोसेस बता रहे है।
पैन कार्ड के लिए आवेदन करने के बाद दिए जाने वाले 15 अंकों के Acknowledgement नंबर का उपयोग आवेदन के एक सप्ताह के बाद ऑनलाइन पैन कार्ड आवेदन की स्टेटस की जांच करने के लिए किया जा सकता है। आवेदक केवल एनएसडीएल (NSDL) या यूटीआई (UTI) वेबसाइट पेज पर ट्रैक योर एप्लीकेशन विकल्प पर क्लिक कर सकते है और अपनी एकनॉलेजमेंट संख्या दर्ज करके अपना अनुरोध जमा कर सकते है।
NSDL PAN Card Statusऑनलाइन कैसे चेक करें
PAN कार्ड बनवाने के लिए प्रक्रिया को सरल और अधिक सुलभ बनाया गया है, जिससे उपयोगकर्ता आसानी से ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से आवेदन कर सकते है। एक बार जब आप मुख्य दस्तावेजों के साथ ऑनलाइन आवेदन कर देते है, तो उसके बाद NSDL की वेबसाइट से पैन कार्ड स्टेटस चेक करने के आपके पास दो तरीके है:
- एकनॉलेजमेंट नंबर से चेक करना
- नाम और जन्मतिथि के आधार पर स्टेटस चेक
एकनॉलेजमेंट नंबर से चेक करना
1. सबसे पहले एनएसडीएल पैन कार्ड स्टेटस ट्रैक वेबसाइट https://tin.tin.nsdl.com/pantan/StatusTrack.html पर जाएं।
2. वेबसाइट पर जाने के बाद ‘Application Type’ ऑप्शन में ‘PAN-New/Change Request’ विकल्प को चुने।
3. इसके बाद ‘Acknowledgement Number’ वाले विकल्प में आवेदन के समय दिया गया 15 अंकों का एकनॉलेजमेंट नंबर दर्ज करें।
4. अब अंत में कैप्चा कोड को जैसा इमेज में लिखा हुआ है वैसा का वैसा खाली बॉक्स में लिखकर ‘Submit’ बटन पर क्लिक कर दें।
सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने पैन कार्ड स्टेटस शो हो जाएगी जिसमें आपको पैन कार्ड लोकेशन, पैन कार्ड नंबर आदि के बारे जानकारी दी गयी होती है।
नाम और जन्मतिथि के आधार पर स्टेटस चेक
1. NSDL पैन कार्ड स्टेटस ट्रैक वेबसाइट की इस लिंक पर https://tin.tin.nsdl.com/pantan/StatusTrack.html_bkp24052013 को अपने ब्राउज़र में ओपन करें।
2. PAN के लिए आवेदन करते समय आपके द्वारा लिखा गया (पहला नाम, मध्य नाम, आखिरी नाम/सरनेम) आदि दर्ज करें।
3. अब अपनी जन्म तारीख या फिर कंपनी से जुड़ने की तारीख दर्ज करें और फिर ‘Submit’ बटन पर क्लिक कर दें।
UTI वेबसाइट से पैन कार्ड कैसे चेक करें
यदि आप UTIITSL वेबसाइट में आवेदन करते है तो नीचे बताई गयी स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने पैन आवेदन की स्थिति की जांच कर सकते है।
- सबसे पहले UTIITSL स्टेटस ट्रैक वेबसाइट https://www.trackpan.utiitsl.com/PANONLINE/ को अपने ब्राउज़र में खोले।
- वेबसाइट खोलने के बाद, (आवेदन कूपन नंबर, जन्म तिथि और कैप्चा कोड) दर्ज करें।
- अब अंत में ‘Submit’ बटन पर क्लिक करें और अपनी आवेदन स्टेटस देखे।
नोट: एप्लीकेशन कूपन नंबर वह होता है जो आवेदन करने के पश्चात आवेदनकर्ता को प्रदान किया जाता है जिससे वे अपने पैनकार्ड को ऑनलाइन ट्रैक कर सकते है।
सारांश
भारत सरकार द्वारा पैन कार्ड के लिए आवेदन प्रक्रिया को लोगों के लिए आसान बना दिया गया है वे अब नए पैन के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से आवेदन कर सकते है। यहां तक कि जिन लोगों ने अपना पैन कार्ड खो दिया है, वे कार्ड के रीप्रिंट के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है या NSDL या UTIITSL से ई-पैन प्राप्त कर सकते है। वर्तमान में पैन कार्ड बनवाना सभी के लिए जरूरी कर दिया गया है। यह डॉक्यूमेंट आपकी पहचान के रूप में भी कार्य करता है। साथ ही साथ बैंक व टैक्स सम्बंधित कार्यों के लिए इसे अनिवार्य डॉक्यूमेंट के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता है। इसलिए अगर आपने अब तब अपना PAN कार्ड नहीं बनवाया है तो जरूर बनवा लें।