Netflix Kya Hai – नेटफ्लिक्स डाउनलोड कैसे करें।

अगर आप फिल्में या वेब सीरीज देखने के शौक़ीन है तो आपने Netflix के बारे में तो जरूर सुना होगा, लेकिन क्या आप जानते है कि Netflix Kya Hai एवं इसका उपयोग किस लिए किया जाता है। वर्तमान में भारत में नेटफ्लिक्स ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म की चर्चा जोर सोर पर है। क्योंकि प्रतिवर्ष अब अधिकांश लोग अपने Cable Connection के साथ-साथ इस तरह के Online Streaming Connection का उपयोग रहे है ताकि वे उनके अनुसार Movies, Web Series, और TV Shows का लुफ्त उठा सके। जिसमें Netflix अपनी Service प्रदान करने में सबसे आगे है।

Netflix एक ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस है जो कि मनोरंजन का प्रवेश द्वार है। यह उपयोगकर्ताओं को अपने फोन, लैपटॉप एवं टीवी पर विशेष वीडियो, नवीनतम फिल्में और वेब श्रृंखला स्ट्रीम करने की अनुमति देता है। हालाँकि आपको इसकी सर्विस का उपयोग करने के लिए Monthly या Yearly Subscription लेना होगा। इसका प्रीमियम संस्करण मुफ्त में उपलब्ध नहीं है, मनोरंजन दुनिया तक पहुँचने एवं उनका आनंद लेने के लिए आपको एक Netflix का Premium Plan खरीदना होगा।

इस आर्टिकल में आपको Netflix क्या है, Netflix Meaning in Hindi एवं इसका उपयोग कैसे किया जाता है के साथ-साथ Netflix के सब्सक्रिप्शन Plans कौन-कौन से हैं आदि जानकारी प्रदान की गयी है।

नेटफ्लिक्स क्या है? – What is Netflix in Hindi

Netflix एक ऑनलाइन Video Streaming Service है जो हजारों इंटरनेट से जुड़े डिवाइसेस जैसे- मोबाइल, लैपटॉप, टेबलेट और टीवी पर Award-winning TV shows, Movies, Anime, Documentaries और बहुत कुछ प्रदान करती है। इस पर कोई भी व्यक्ति जब चाहे तब, बिना विज्ञापन (Advertisement) के एक कम मासिक मूल्य पर, जितना चाहें उतने फिल्में, वेब शोज देख सकते है।

इस पर खोजने के लिए हर हप्ते कुछ न कुछ नया होता है। नेटफ्लिक्स पर हर सप्ताह नई रिलीज़ Movies और Web-series जोड़ी जाती है। जिसका थिएटर जैसा आनंद आप अपने घर पर ही अपनी फैमिली के साथ TV पर ले सकते है।

Netflix

Netflix का इतिहास

नेटफ्लिक्स (Netflix) की शुरुआत आज से लगभग 23 साल पहले यानि 1997 में रीड हेस्टिंग्स और मार्क रैंडोल्फ ने Scotts Valley, California में की थी। जब इसकी स्थापना की गयी थी तब यह एक सब्सक्रिप्शन-बेस DVD सेवा थी। जो घर-घर में सीधे DVD Mail करता था।

फिर वर्ष 2007 में Netflix ने अपनी खुद की स्ट्रीमिंग सर्विस शुरू की। जिसका शुरुआत में विस्तार 2010 में कनाडा, फिर लैटिन अमेरिका और कैरेबियन में किया गया। नेटफ्लिक्स दुनिया की सबसे बड़ी On Demand वीडियो स्ट्रीमिंग सेवा है। जो वर्तमान में 195 देशों में अपनी सेवाएँ दे रही है।

Netflix डाउनलोड कैसे करे?

अगर आप अपने Android और iOS Mobile में Netflix मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करना चाहते है तो उसके लिए आपको अपने मोबाइल के App Store में जाना होगा। यदि आप Android उपयोगकर्ता है आपको अपने स्मार्टफोन के Google Play Store ऐप में जाकर Netflix सर्च करके इनस्टॉल करना है और फिर उसमें रजिस्ट्रेशन करके मंथली या इयरली सब्सक्रिप्शन लेना है। ऐसे ही iOS या Apple स्मार्टफोन उपयोगकर्ताओं को अपने Apple App Store में जाकर Netflix टाइप करके सर्च करना और फिर उसे डाउनलोड करके उसमें रजिस्टर होकर कोई भी सब्सक्रिप्शन प्लान लेना होगा।

  • Android स्मार्टफोन में Netflix Download करने के लिए इस Link पर क्लिक करें।
  • iOS स्मार्टफोन में Netflix Download करने के लिए इस Link पर क्लिक करें।

Netflix पर अनलिमिटेड फ़िल्में, टीवी शो और बहुत कुछ का मजा लें

नेटफ्लिक्स के Features

Netflix अपने बेहतरीन विशेषताओं के कारण ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्मों में सबसे पहली पसंद है। आईये जानते है इसमें मिलने वाली कुछ लोकप्रिय विशेषताओं के बारे में:

  • नेटफ्लिक्स से कोई भी यूजर अपने पसंदीदा मूवीज, शोज और टीवी प्रोग्रम्मस कभी भी किसी भी समय ऑनलाइन देख सकते है जिसके लिए बस आपको अपनी मनपसंद वीडियो का नाम सर्च करना है और देखना शुरू करें।
  • Netflix अपने नए उपयोगकर्ताओं को 1 महीने यानि 30 दिन का Free Trail प्रदान करता है जिसमें सामग्री को एक्सेस करने के लिए यूजर से कोई पैसे नहीं लिए जाते है।
  • यह अपने यूजर्स को विभिन्न Plan चुनने की सुविधा देता है जिसमें बेसिक, मोबाइल स्टैंडर, और प्रीमियम प्लान इत्यादि प्लान शामिल है। यूजर अपनी आवश्यकतानुसार किसी भी प्लान को ले सकते है।
  • उपयोगकर्ता को बेहतर वीडियो स्ट्रीमिंग एक्सपीरियंस मिले इसलिए नेटफ्लिक्स उन्हें HD या Ultra HD Resolution में वीडियो स्ट्रीम करने की सेवा प्रदान करता है।
  • वे यूजर जो केवल अपने स्मार्टफोन में ही Movies देखना चाहते है वे Mobile Only Plan ले सकते है जो कि बहुत ही सस्ता प्लान है।
  • अगर आप इसका Premium Plan लेते है तो इस पर आपको बार-बार आने वाले Ads का सामना नहीं करना पड़ेगा।
  • Netflix पूर्णतः कानूनी (Legal) प्लेटफॉर्म है जिसका उपयोग करना पूरी तरह से सुरक्षित है इस पर आपकी व्यक्तिगत जानकारी सुरक्षित रहती है।
  • भारतीय उपयोगकर्ताओं के लिए इस पर Hindi Movies और Web Series के Latest Episodes भी प्रदान किये जाते है।

Netflix App में Resolution के अनुसार Data Consumption

कई लोगों को ऐसा लगता है कि Netflix वीडियो स्ट्रीमिंग के लिए बहुत अधिक डाटा का उपयोग करता है, परन्तु ऐसा नहीं है, यह आप पर निर्भर करता है कि आप वीडियो किस क्वालिटी में देखना चुनते है। नेटफ्लिक्स अपने उपयोगकर्ताओं को Data Consumption को अपने हिसाब से Adjust करने की अनुमति प्रदान करता है।

डेटा की खपत कई लोगों के लिए एक चिंता का विषय है, इसलिए हमने कुछ टेस्ट किए हैं और यह निष्कर्ष निकाला कि नेटफ्लिक्स किस रिज्यॉलूशन के लिए कितना डेटा का उपयोग करता है। आप नीचे दी गई टेबल में इसकी जानकारी देख सकते है।

Resolution नेटफ्लिक्स का अनुमान हमारा अनुमान
(लगभग)
Low (480p)
300MB प्रति घंटा
200-350MB प्रति घंटा
Medium (720p)
700MB प्रति घंटा
650MB-750MB प्रति घंटा
High (1080p)
3GB प्रति घंटा
2.8GB-3.3GB प्रति घंटा
1440p
NA
4.2GB प्रति घंटा
4K (with and without HDR)
7GB प्रति घंटा
6.5GB-11.5GB प्रति घंटा

Netflix सब्सक्रिप्शन प्लान 2022

नेटफ्लिक्स पर वह योजना चुनें जो आपके बजट में सही हो –

  • आप जो चाहते है (Movie, Shows) उसे देखें वो भी बिना किसी रूकावट के (Ad Free)।
  • Recommendation केवल और केवल आपके लिए।
  • नेटफ्लिक्स के साथ कभी भी अपना प्लान बदलें या फिर रद्द करें।
Netflix Plan Service No. of Screen/ Resolution Subscription Cost
Monthly Yearly
Mobile 1 Screen/ SD Content ₹ 149 ₹ 1,788
Basic 1 Screen/ SD Content ₹ 199 ₹ 2,388
Standard 2 Screens/ FHD Content ₹ 499 ₹ 5,988
Premium 4 Screens/ UHD Content ₹ 649 ₹ 7,788

सारांश

अगर आप बिना थिएटर जाये थिएटर जैसा मजा अपने घर पर ही पाना चाहते है तो Netflix आपके लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन है जिस पर आपको सभी नई और पुरानी फिल्में, वेब शोज और टीवी शोज मिल जायेंगे। उम्मीद करते है कि नेटफ्लिक्स क्या है (What is Netflix in Hindi) में दी गयी जानकारी आपको पसंद आयी होगी और आपको आपके सभी सवालों के जवाब जैसे- नेटफ्लिक्स मीनिंग इन हिंदी, फीचर्स, इतिहास आदि मिल गए होंगे। हमने इस लेख में कोशिश की है कि आपको सभी उपयोगी जानकारी एक भी लेख में कवर हो जाये। Netflix In Hindi जानकारी आपको पसंद आयी हो तो इसे शेयर जरूर करें।

     

मैं 26 वर्षीय अरविंद यादव, दिल्ली विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्र में प्रोफेसर हूँ, और मुझे हिंदी लेखन में रूचि होने के कारण मैंने हिंदी जागरण वेबसाइट की शुरुआत अपने विचारों एवं ज्ञान के साथ लोगों को शिक्षा, तकनीक, स्वास्थ्य एवं अन्य सामान्य जानकारी से अवगत कराने के लिए है ईमेल : [email protected]

Leave a Comment