यदि आप गूगल पर आईडी कैसे बनाते हैं? सर्च कर रहे है तो यहाँ हम आपको बहुत ही साधारण तरीके से जल्द से जल्द सुरक्षित ईमेल ID बनाना बतायंगे, साथ ही एक प्रीमियम टिप भी आपको देंगे जिससे अगर आप भविष्य में आपके मेल का पासवर्ड या यूजरनेम भूल भी जाते है तो आप उसे दोबारा एक्सेस कर सकते है।
अगर आप मोबाइल का इस्तेमाल करते है या किसी कंपनी में जॉब करते है तो आपके पास Email ID होना बहुत जरुरी है वर्तमान में अधिकतर लोगों के पास अपना स्वयं का एक ईमेल आईडी होता है, अगर आपका Email Account नहीं है तो इस लेख में आपको ई मेल क्या है और Email ID Kaise Banaye के बारे में स्टेप बाय स्टेप बताया गया है।
हम सभी को पता की अगर हम मेल सर्विसेज उसे करना चाहते है तो गूगल की मेल सर्विस यानी जीमेल से बेहतर कोई भी नहीं है साथ ही जीमेल कई सारी जगह आपको इसी ईमेल के जरिये लॉगिन करने देता है।
जैसा की आप जानते है गूगल का वर्चस्व हर क्षेत्र में बढ़ रहा है अब वह चाहे प्ले स्टोर हो, फिर यूट्यूब हो या गूगल ड्राइव जैसे स्टोरेज। लेकिन इन सभी का उपयोग करने के लिए आपके पास एक जीमेल अकाउंट होना आवश्यक है, जिसकी मदद से आपका डाटा सिर्फ आप तक रहे।
अब आप सोच रहे होंगे कौन-सा डाटा? मान लीजये आपने आपके फ़ोन में यूट्यूब का एक वीडियो कुछ दिन पहले चलाया, अब आपको वही वीडियो आपके कंप्यूटर सिस्टम में चलाना है, लेकिन आपको उसकी लिंक या एड्रेस नहीं पता, तो आपको बस आपके सिस्टम में वही Gmail Login करना है जो आप आपके फ़ोन में उपयोग कर रहे है।
इस जीमेल को जैसे ही आप कंप्यूटर सिस्टम में लॉगिन करेंगे उसके बाद आपको यूट्यूब पर भी वही गूगल अकाउंट सिलेक्ट करना होगा, इसके बाद आप वही प्ले लिस्ट हिस्ट्री आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में देख पायंगे जो आपके फोन से चलाई गयी है।
इसी तरह हम गूगल की सारी सर्विस किसी भी डिवाइस पर, कही भी अपने खुद के डाटा के साथ एक्सेस कर सकते है। तो आइये अब जानते है आसान तरीके से एक Email Id Kaise Banaen या Email Id Kaise Banate Hain –
Email ID Kaise Banaye
गूगल द्वारा ईमेल अकाउंट बनाने के सेवा बिलकुल मुफ्त प्रदान की गयी है आप गूगल पर ईमेल आईडी कैसे बनाएं (Gmail id Kaise Banaye) के लिए निचे बताये गए आसान से चरणों का पालन करके अपना स्वयं का Email ID या Gmail ID बना सकते है।
1. Sign Up पेज पर जाये
सबसे पहले अपने ब्राउज़र में Create Google Account लिखकर सर्च करके और सबसे पहले रिजल्ट पर क्लिक करें, आप निचे दिए गए बटन पर क्लिक करके सीधे गूगल के ‘Sign Up’ पेज पर पहुँच सकते है।
2. Basic Details के भरें।
- First Name – यहाँ पर आपको अपना नाम डालना है।
- Last Name – इसमें आपको Surname जो भी आप अपने नाम के बाद लगते है वो भरना होगा।
- Username – यूजरनेम आपको सबसे अलग रखना है, जो अभी तक किसी ने भी न लिया हो, क्योंकि इसी की मदद से आप अपने जीमेल अकाउंट में लॉगिन कर पायंगे।
- Password – आपको वह पासवर्ड रखना है जो सिर्फ आप जानते जो, यही एक Key है जिससे लॉगिन करते टाइम जीमेल आपको पहचानता है।
- Confirm – आपके द्वारा दर्ज किये गए पासवर्ड को कन्फर्म करने के लिए आपको फिर से वही पासवर्ड डालना है।
फिर इसके बाद Next पर क्लिक कर के आगे बढ़े।
3. अब अपना मोबाइल नंबर, DOB, Gender सिलेक्ट करें।
- Phone Number – इस वाले कॉलम में आपका अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना है। और यही वह प्रो टिप है जिसमें अगर आप कभी भी अपना Username या Password भूलते है तो सिर्फ एक OTP की मदद से आप आपके अकाउंट को वापस पा सकते है। तो कृपया नंबर वही डाले जो हमेशा आपके पास रहे।
- Recovery Email Address – अगर आपके पास कोई अन्य ईमेल हो तो डाल सकते है नहीं तो इसे खाली छोड़ दे। यह इसलिए दर्ज करवाया जाता है ताकि आप रिकवरी ईमेल के माध्यम से भी अपने ईमेल अकाउंट को यूजरनेम/पासवर्ड भूल जाने पर फिर से प्राप्त कर सकते है।
- Your Birthday – इसमें अपना जन्म दिनांक यानि DOB डाले।
- Gender – अगर आप पुरुष है तो Male डाले और महिला है तो Female का चुनाव करे।
इसके बाद Next दबाये।
4. Mobile Number Verify करें।
अब आपने जो मोबाइल नंबर डाला था उसे कन्फर्म करने के लिए यहाँ पर आपसे रिक्वेस्ट की जायगी, जिसे आपको ‘Send’ पर क्लिक करके अनुमति देना है।
5. OTP दर्ज करें।
अब आपके नंबर पर जो वेरिफिकेशन कोड आया है उस OTP को यहाँ डालकर Verify पर क्लिक कर दे।
6. गूगल के Privacy और Terms को Accept करें।
अब आपकी स्क्रीन पर Privacy और Terms का एक पेज दिखाई देगा, दिए गए नियमों और शर्तों को पढ़कर या बिना पढ़े उसे ‘I Agree’ के विकल्प पर क्लिक करके स्वीकार कर दें
Privacy और Terms को Accept करने के साथ ही आपका ईमेल सफलतापूर्वक बन गया है। अब आप अपने Email Id यानि Gmail Id से किसी को Text, Image, Audio, Video, Link आदि Mail सेंड कर सकते है।
सारांश
अगर आपको ऊपर दी गयी स्टेप्स में कोई अंतर लगे तो आप चिंता न करे गूगल हर चीज़ो को कुछ टाइम के बाद थोड़ा बहुत बदल देता है और वह भी आपकी भलाई के लिए होता है, बाकि आपको सभी स्टेप्स स्क्रीनशॉट जैसी ही मिलेंगी। और अगर आप फिर भी हमारी इस पोस्ट Gmail Id Kaise Banaen से असंतुष्ट है तो कमेंट बॉक्स में हमको बताये, हम आपके बहुत आभारी होंगे और अपनी त्रुटियों को सुधरने की कोशिश करेंगे।
Gmail Id Kaise Banate Hain की जानकारी अगर आपको पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों एवं सोशल मीडिया अकाउंट पर जरूर शेयर करें, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस जानकारी का लाभ उठा सके।