जीबी व्हाट्सएप (GB WhatsApp) डाउनलोड v18.20 [UPDATED 2025] Anti-Ban

जीबी व्हाट्सएप 2025 ऑफिसियल WhatsApp का मॉड वर्जन है जिसे थर्ड-पार्टी डेवलपर द्वारा विकसित किया गया है। GB WhatsApp 2025 (जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड 2025) में आपको मूल व्हाट्सएप की तुलना में कई अमेजिंग फीचर्स जैसे- हाईड स्टेटस, ब्लू टिक्स, डाउनलोड स्टेटस आदि मिलते है। जब व्हात्सप्प ऐप द्वारा आप अपने चैटिंग के मजे कई गुना बढ़ा सकते है।

gb-whatsapp

Download GBWhatsApp APK

आजकल, कई लोग WhatsApp का उपयोग वीडियो, फोटो, ऑडियो और बहुत कुछ शेयर करने के लिए करते है। यदि आप कुछ अतिरिक्त फीचर्स के साथ WhatsApp का उपयोग करना चाहते है, तो GBWhatsApp APK आपके डिवाइस पर डाउनलोड और इंस्टॉल करने के लिए उपलब्ध है।️ यदि आप कुछ अतिरिक्त कार्य के साथ WhatsApp का उपयोग करना चाहते है, तो इसके लिए न्यू जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड को आपको डाउनलोड और इंस्टोल करना होगा।

GBWhatsApp Download

जीबी व्हाट्सएप (GB WhatsApp 2025)

जीबी व्हाट्सएप 2025 आधिकारिक व्हाट्सएप का एक मॉडेड वर्जन है। जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड के लेटेस्ट वर्जन को अपडेट करने के बाद उपयोगकर्ता कॉन्टेक्ट्स से ऑनलाइन स्टेटस विजिबिलिटी छिपा सकते है। साथ ही, यह आपको अपने कॉन्टेक्ट्स की स्टेटस और अन्य सेवाओं को डाउनलोड करने की अनुमति भी देता है।

App NameGBWhatsApp APK
Android Versionv18.20
Downloads9,500,000+
App Size54 MB
Root RequiredNot Root Required
Last UpdatedLatest 2025
License TypeFree!

इसके अलावा, आप आसानी से जीबीव्हाट्सएप का उपयोग अपने मोबाइल फोन में बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के कर सकते है और उसे अपने हिसाब से सेटिंग्स से कस्टमाइज कर सकते है। जीबी व्हाट्सप्प ऐप के द्वारा आप एक ही समय में किसी को भी कभी भी किसी भी समय वीडियो और ऑडियो कॉल कर सकते है। उपयोगकर्ता को जीबी WhatsApp पर मूल WhatsApp पर मिलने वाले फीचर्स के मुकाबले और भी कई सारे विभिन्न फीचर्स मिलते है।

बहुत से उपयोगकर्ताओं द्वारा जीबी WhatsApp डाउनलोड करने के लिए अलग-अलग टर्म सर्च की जाती है जो कि बार गलत होती है उन टर्म्स में Biji WhatsApp, जीवी WhatsApp, Jibi WatsApp एवं व्हाट्सएप जीबी डाउनलोड आदि शामिल है। हालाँकि ये सभी टर्म्स गलत है इसलिए आप भी अपने फोन में जीबी व्हाट्सएप फ्री डाउनलोड करने का सोंचे तो इस टर्म जीबी व्हाट्सएप (GB WhatsApp) सर्च करें।

अगर आप नहीं जानते कि जीबी व्हाट्सएप अपडेट एवं जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें (GB WhatsApp Download 2025) या इसके लिए क्या प्रोसेस को फॉलो करना होगा तो इसके बारे में आपको स्टेप्स बाय स्टेप बताया गया है।

जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड

अगर आप Android या iOS यूजर है तो आपको बता दें कि, GB WhatsApp App गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध नहीं है क्योंकि यह व्हाट्सएप जीबी व्हाट्सएप का थर्ड-पार्टी ऐप है जिसे किसी थर्ड-पार्टी डेवलपर द्वारा बनाया गया है। अगर आप जब व्हात्सप्प डाउनलोड करना चाहते है तो जीबी व्हाट्सअप का APK वर्जन आप हमारी इस वेबसाइट पर दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके कर सकते है जो कि पूर्णतः निशुल्क है।

WhatsApp GB Download

जीबी व्हाट्सएप Latest Version Features

✔ स्टिकर्स ऐड कर सकते है।
✔ भाषा बदल सकते है।
✔ मैसेज को शेडयूल करना।
✔ राइटिंग स्टेटस छिपा सकते है।
✔ खुद थीम लगा सकते है।
✔ 100 MB तक के ऑडियो शेयर कर सकते है।
✔ Auto-reply मैसेज सेट कर सकते है।
✔ यह Multiple GIF प्रदान करता है।
✔ App पर पासवर्ड लगा सकते है।

Feature जीबीव्हाट्सएप प्रो WhatsApp
सीधे मैसेज भेजे
फ़ाइल भेजने की सीमा 999 एमबी 100 एमबी
थीम स्टोर
फॉरवर्ड लिमिट असीमित चैट 5 बिल्लियाँ
सिक्योरिटी लॉक
डाउनलोड स्टेटस
एंटी डिलीट
स्टेटस डालने की लिमिट 255 139
बल्क मैसेज
ऑटो-रिप्लाई
चिह्न बदलें
कस्टम फ़ॉन्ट
फ़्रीज़ लास्ट सीन
ब्लू टिक छिपाएं
दूसरा टिक
टाइपिंग की स्थिति
DND मोड
इमोजी वेरिएंट
हमेशा ऑनलाइन
गैलरी से मीडिया छुपाएं
सीधे वेब इमेजेज भेजें
मल्टी ऐप लैंग्वेज सपोर्ट
फुल रेजोल्यूशन की इमेज भेजे

जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड करें

जीबी व्हाट्सएप 2025 का नया वर्जन अभी जारी नहीं किया गया है हालांकि सूत्रों के मुताबिक जीबी व्हाट्सएप 2025 डाउनलोड करने के लिए जल्द की अपलोड किया जा सकता है। जब व्हाट्सएप्प डाउनलोड करना बहुत ही आसान है पर फिर भी बहुत से लोगों को GB WhatsApp APK फ़ाइल को डाउनलोड और इंस्टॉल करने की प्रक्रिया में समस्या होती है। इसलिए चिंता न करें क्योंकि हम आपको निचे जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड 2025 का नया वर्जन डाउनलोड और इंस्टॉल करने के आसान स्टेप्स बता रहे है।

1. Storage Space : GB WhatsApp एपीके मॉड डाउनलोड करने के लिए आपके मोबाइल में स्टोरेज स्पेस जरूरी है।

2. Allow Unknown Sources : फोन की ‘Settings और Security’ ऑप्शन से ‘Unknown Sources’ को इनेबल करें।

enable unkown resource

3. Download : अब पेज पर दिए गए डाउनलोडिंग बटन पर क्लिक करके ‘APK File Download’ करें।

4. Install : डाउनलोड करने के बाद उस फोल्डर को खोलें, जहां आपने फाइल को सेव किया था। ‘APK File Install’ करने के लिए उस पर टैप करें।

gbwhatsapp install

5. Launch : अब आपको ऐप लॉन्च करना चाहिए।

6. Login : व्हाट्सएप अकाउंट में ‘Mobile Number Verify’ करके उसमें ‘Login’ करें और शानदार फीचर्स का आनंद लें।

इस तरह आपने भी आसानी से अपना JB व्हाट्सएप न्यू वर्जन डाउनलोड व इनस्टॉल कर लिया होगा। लेकिन अगर आपको इस प्रक्रिया से कोई समस्या है, तो आप अधिक जानकारी के लिए हमे कमेंट सेक्शन में कमेंट कर सकते है। यह प्रक्रिया आपको जीबी व्हाट्सएप 2016, जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड 2020, जीबी व्हाट्सएप 2021 डाउनलोड एवं लेटेस्ट जीबी व्हाट्सएप 2022 डाउनलोड करने के लिए फॉलो करना होगी।

जीबी व्हाट्सएप इनस्टॉल कैसे करें

अगर अब तक आप जीबी व्हाट्सऐप का पुराना वर्जन उपयोग कर रहे थे तो आपको बता दूँ कि अभी इसका नया वर्जन आ गया है। अगर आप जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड 2025 का लेटेस्ट वर्जन अपने एंड्राइड फोन में पाना चाहते है तो ऊपर दी गयी स्टेप्स गयी स्टेप्स को फॉलो करके आपने GB WhatsApp डाउनलोड कैसे करें ये तो जान लिया होगा, चलिए अब आगे जानते है कि इसे इनस्टॉल कैसे करें।

  • सबसे पहले अपने एंड्राइड मोबाइल के Settings>Security सेक्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको आपको ‘Unknown Sources’ करके एक विकल्प मिलेगा उसे सक्षम करें।
  • अब GB WhatsApp Download करके दिए गए बटन पर क्लिक करके उसे डाउनलोड कर लें।
  • फिर उसे अपने मोबाइल के फाइल स्टोरेज के डाउनलोड सेक्शन से इनस्टॉल करें।
  • फाइल के सफलतापूर्वक इनस्टॉल हो जाने के बाद उसे Open करें और उसमें अपना Mobile Number दर्ज करें।
  • आपके द्वारा दर्ज किया मोबाइल नंबर अपने आप वेरीफाई हो जायेगा, इसके अपनी प्रोफाइल सेट करके GBWhatsApp के Advance फीचर का आनंद लें।

जीबी व्हाट्सएप अपडेट कैसे करें?

जीबी व्हाट्सप्प में ऑफिसियल WhatsApp की तरह Auto Update की सर्विस नहीं प्रदान की जाती है जिस कारण जब भी GB WhatsApp Apk में कोई नया फीचर जोड़ा जाता है तो उसे Latest Version के साथ फिर डाउनलोड करने के लिए प्रदान किया जाता है। मतलब अगर आप जोड़े गए उस लेटेस्ट वर्जन के फीचर का इस्तेमाल करना चाहते है तो आपको फिर उसे डाउनलोड करके इनस्टॉल करना होगा। ध्यान दें नए वर्जन का इस्तेमाल करने के लिए आपको पुराने जीबी व्हाट्सएप एपीके डाउनलोड को Uninstall करना होगा।

  1. सबसे पहले नए GB WhatsApp Latest Version को डाउनलोड करें।
  2. फिर डाउनलोड की गयी फाइल को अपने डिवाइस के Storage>Download सेक्शन से इनस्टॉल करें।
  3. ऐप इनस्टॉल हो जाने के बाद अपने अकाउंट को Verify करने के लिए अपना नाम, मोबाइल नंबर और राज्य दर्ज करें।
नोट: ऑफिसियल या पुराने मॉड जीबी व्हाट्सएप एप को Uninstall करने से पहले उसका बैकअप जरूर निकाल लें, ताकि आप अपने WhatsApp Data को पुनः प्राप्त (Restore) कर पाए।

जीबी व्हाट्सएप के Features (2025)

GB Whatsapp APK को ढेर सारी खूबियों और उन सभी सुविधाओं के साथ डिजाइन किया गया था, जिनका उपयोग आप अपने एंड्राइड और iOS स्मार्टफोन पर कर सकते है। जीबी व्हाट्सएप लेटेस्ट वर्जन द्वारा प्रदान किये जाने वाले Features निम्नलिखित है:

Auto Reply :

इस टो-रिप्लाई फीचर का उपयोग आप तब कर सकते है जब आप अपने किसी दोस्त को किसी विशेष समय समय मैसेज या मैसेज का रिप्लाई करना चाहते है।

DND :

यदि आप अपने एंड्रॉइड फोन पर किसी अन्य ऐप का उपयोग कर रहे है और व्हाट्सएप मैसेजेस से परेशान नहीं होना चाहते है तो आप केवल जीबी व्हाट्सएप ऐप के लिए अपने इंटरनेट कनेक्शन को डिसेबल करने के लिए DND सुविधा का उपयोग कर सकते है।

Text Messages Broadcast :

आप ग्रुप्स को ब्रॉडकास्ट टेक्स्ट मैसेज भेज सकते है जो कि जीबी वाटसप का एक बेहतरीन फीचर है।

Filter Messages :

GB Whatsapp APK को फिल्टर मैसेज के बेहतरीन फीचर के साथ तैयार किया गया है जो उपयोगकर्ता को चैट क्लियर करने और मैसेज फिल्टर करने की सुविधा भी प्रदान करता है।

Share Live Locations :

GB व्हाट्सएप के इस फीचर्स का उपयोग करके यूजर अपने दोस्तों के साथ अपनी लाइव Location भी शेयर कर सकते है।

Outstanding Effects :

GB Whatsapp 2022 अपने यूजर्स को उनके दोस्तों और प्रियजनों को फोटो और वीडियो भेजते समय आउटस्टेंडिंग और यूनिक इफेक्ट्स जोड़ने की सुविधा देता है।

Revoke Multiple Messages :

रिवोक मल्टीप्ल मैसेज फीचर से आप एक बार में कई संदेशों को निरस्त (Revoke) कर सकते है।

Send Maximum Pictures :

ऑफिसियल व्हाट्सएप की तुलना में GBWhatsApp पर आप एक बार में 90 से अधिक फोटो भेज सकते है। इतना ही नहीं आप अपने कॉन्टेक्ट्स को 50 MB की वीडियो क्लिप और 100 MB की ऑडियो क्लिप सेंड कर सकते है।

Endless Themes :

जीबी व्हाट्सप्प मॉड वर्जन में थीम फीचर भी जोड़ा गया है। जिसमे बहुत सारी अमेजिंग थीम और इमोजी शामिल है जिन्हें आप अपने मूड के अनुसार अपने फोन पर लगा सकते है।

Download Status :

इस ऐप की एक ओर सबसे मुख्य विशेषता यह है कि आप अन्य Contacts द्वारा अपलोड किए गए Status की Images और Videos को डाउनलोड कर सकते है।

Amazing Font :

अगर आप मूल WhatsApp के पुराने फॉन्ट से ऊब गए है तो इस फीचर से आप अपनी पसंद का फॉन्ट चुन सकते है। इस फीचर के साथ आप अपने पसंदीदा Font को Customize कर सकते है।

Messages History :

आप अपने कॉन्टेक्ट्स और ग्रुप से Cancel किये गए मैसेजेस की History भी चेक कर सकते है।

Mark The Unread Messages :

फोन के नोटिफिकेशन से, आप पढ़े गए मैसेजो को Mark कर सकते है।

Hide Your Status :

अगर आप अपनी Status को किसी को दिखाना नहीं चाहते है तो उसे हाईड भी कर सकते है।

Best Image Quality :

जीबी व्हाट्सएप से आप हाई रेजोल्यूशन की Photos भी भेज सकते है, जिनके पिक्सेल भी नहीं फटेंगे।

Hide Blue Tick :

यह इसका एक और बड़ा फीचर है जिसके द्वारा आप Blue Tick भी Hide कर सकते है।

जीबी व्हाट्सएप के New Added Features

खुद से चैट – अब नए फीचर की माध्यम से आप खुद को चैट कर के अपने मेसज को सहेज कर रख सकते है।

ग्रुप चैट में प्रोफाइल पिक्चर  – इसके आते ही जब भी आप ग्रुप में चैट करेंगे तो आपकी पिक्चर ग्रुप में आपके मेसज के साथ दिखने लगेगी।

कैप्शन के साथ मीडिया भेजना – अब आप इसके आने के बाद किसी के भी मीडिया को जब कही फॉरवर्ड करेंगे तो उसमे आप कैप्शन भी दाल सकते है।

डेस्कटॉप में ऑटो डाउनलोड मीडिया  – इसकी मदद से वेब व्हाट्सप्प पर आपकी मीडिया अपने आप डाउनलोड हो जायगी।

ब्लर टूल – इसमें आप कोई भी इमेज भेजेंगे तो बलौर टूल के माध्यम से एक पेंसिल आइकॉन की मदद से ब्लर कर सकते है कोई भी हिस्सा इमेज का।

GB WhatsApp Old Version

GBWhatsApp v19.31

GBWhatsApp v19.30

GBWhatsApp v19.00

जीबी व्हाट्सएप Requirements

  • कांटेक्ट एक्सेस
  • गैलरी एक्सेस
  • इंटरनेट कनेक्शन
  • फ़ोन की लोकेशन
  • कैमरा एक्सेस
  • स्टोरेज की परमिशन

जीबी व्हाट्सएप किन प्लेटफॉर्म के लिए उपलब्ध है

iphone gbwhatsapp

android gbwhatsapp

जीबी व्हाट्सएप प्रो 2025

जीबी व्हाट्सएप प्रो ऑफिसियल जीबी व्हाट्सअप का एक और बेहतर वर्जन है उपयोगकर्ता की सुविधा के लिए GBWhatsApp अपने प्रत्येक नए वर्जन के साथ, नयी और सुविधाएँ बेहतर लाता रहता है। अगर आप जीबी व्हाट्सएप में दिखाई देने वाले सभी कष्टप्रद विज्ञापनों से छुटकारा पाना चाहते है तो इस अद्भुत संस्करण का उपयोग कर सकते है।

प्रो संस्करण में एक Paid सुविधा है जिसके द्वारा आप सभी कष्टप्रद विज्ञापनों को तुरंत ब्लॉक कर सकते है। हालाँकि इस सेवा के लिए भुगतान किया जाने वाला शुल्क बहुत ही मामूली है और साथ ही आपको इसे भुगतान करने में कोई समस्या नहीं होगी। GBWhatsApp Pro के साथ बेहतरीन अनुभव, आनंद लेने के लिए इस Paid सुविधा का उपयोग करें। निचे दिए बटन पर क्लिक करके आप प्रो जीबी व्हाट्सएप डाउनलोडिंग ऐप का आनंद ले सकते है।

GBWhatsApp Pro Free

GB WhatsApp AlexMods

यह जीबी व्हाट्सप्प के डेवलपर द्वारा दो वर्जन में बांटा गया वर्जन है जिसे Alex Mod के नाम से जाना जाता है इसमें उपयोगकर्ता को अन्य वर्जन के मुकाबले कई सारे Advanced Features मिलते है जो कि इस प्रकार है –

ALEX MOD

  • डार्क थीम
  • स्टेटस डाउनलोड करने की अनुमति देता है
  • बैकअप एंड रिस्टोर ऑप्शन
  • हाईड करने के विकल्प

Download GBWhatsApp Alexmods

GB WhatsApp HeyMods

यह जीबी व्हाट्सअप या जीबी+व्हाट्सएप का अन्य थर्ड-पार्टी मॉड एप्लीकेशन या वर्जन है जो उपयोगकर्ताओं के कई सारे बेहतरीन फीचर्स मुहैया करवाता है उनमें से कुछ लोकप्रिय फीचर्स की लिस्ट आपको निचे प्रदान की गयी है –

heymods

  • कस्टम थीम
  • प्राइवेसी कंट्रोल
  • स्टोरी डाउनलोड कर सकते हैं
  • चैट बैकअप
  • आसानी से रिस्टोर कर सकते हैं
  • एनिमेटेड स्टीकर्स उपलब्ध

Download GBWhatsApp Heymods

जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड विकल्प

जीबी व्हाट्सएप 2024GB WhatsApp Lite
GB WhatsApp Plusजीबी व्हाट्सएप प्रो डाउनलोड

iPhone में GB व्हाट्सएप डाउनलोड करें

iPhone सबसे लोकप्रिय डिवाइस माना जाता है जिसे वर्तमान में लाखों लोगों द्वारा यूज़ किया जा रहा है अगर आप अपने iPhone में ZB WhatsApp का आनंद लेना चाहते है तो इसके लिए आपको iOS फाइल को डाउनलोड करना होगा, जिसके लिए आपको निचे बताई गयी स्टेप्स को फॉलो करके जीबी व्हाट्सएप्प डाउनलोड एवं इनस्टॉल करना होगा –

  1. सबसे पहले, अपने iPhone में निचे दिए गए बटन पर क्लिक iOS फाइल को ‘Download’ करें।
  2. जीबी व्हाट्सअप डाउनलोड करने के बाद फिर अपने डिवाइस की स्टोरेज में डाउनलोड की गयी फाइल को खोलें।
  3. अब इसे अपने फोन पर इनस्टॉल करने के लिए ‘Install’ बटन दबाएं।
  4. इंस्टालेशन प्रोसेस को सफलतापूर्वक होने में कुछ सेकंडस लगेंगे।
  5. जब Jivi WhatsApp आपके iOS डिवाइस में इंस्टॉल हो जाए, तो ऐप के आइकॉन पर क्लिक करके उसे लॉन्च करें।
  6. उसके बाद अपने WhatsApp GB अकाउंट में लॉग इन करके एक नया अकाउंट बनाएं।
  7. बस इतना अब G B व्हाट्सएप ऐप का आनंद लेने के तैयार है।

Download GBWA iOS

जीबी व्हाट्सएप Privacy Control

अगर आपने Android या iOS डिवाइस में जीबी वाटसप डाउनलोड एवं इनस्टॉल कर लिए है तो आप इसमें अपनी आवश्यकतानुसार Privacy Control कर सकते है और अपनी व्हाट्सएप डाटा की सिक्योरिटी को अधिक बढ़ा सकते है।

Online Status को छुपाना
Double tick को छुपाना
Bluetick को हाईड करना
Microphone की सेटिंग करना
Recording की स्टेटस हाईड करना
Typing की स्टेटस को हाईड करना
Messages Scheduling करना

जीबी व्हाट्सएप बैकअप कैसे लें

यदि आप अपने मोबाइल फोन में जीबी व्हाट्सएप लाइट या व्हाट्सएप जीबी प्रो का उपयोग कर रहे है और उसका बैकअप बनाना चाहते है, तो इसके लिए आपको निचे बताई गयी कुछ आसान ही स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

1. सबसे पहले अपने मोबाइल की स्क्रीन से GB WhatsApp को ओपन करें।
2. फिर ऊपरी दाएं कोने में दिए गए Three Dots (⋮) पर क्लिक करें।
3. इसके बाद Settings के विकल्प को चुनें।
4. अब आपको Chat वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
5. फिर Chat Backup वाले ऑप्शन पर टैप करें।
6. अब आपसे इसका बैकअप लेने के लिए कहा जायेगा। बैकअप लेने के लिए Backup बटन पर क्लिक करें।
7. आपके व्हाट्सअप का बैकअप शुरू हो जाएगा और कुछ ही मिनटों में खत्म हो जाएगा।

जीबी व्हाट्सएप और व्हाट्सएप में अंतर

जी बी वाट्सएप और मूल व्हाट्सएप उपयोग करने एवं दिखने लगभग एक समान ही परन्तु दोनों में Customization और Features को काफी अंतर पाया जाता है जो आप निचे दी गयी टेबल के माध्यम से समझ सकते है।

फीचर्स जीबी व्हाट्सएप व्हाट्सएप
नंबर सेव के बिना मेसज ✔️
थीम बदलना ✔️
रिप्लाई करने पर ही ब्लू टिक दिखना ✔️
फॉरवर्ड टैग हटा सकते ✔️
स्टेटस कॉपी करना ✔️
लास्ट सीन को मैनेज कर सकते ✔️
किसी का स्टेटस देख कर खुद को हाईड करना ✔️

GB व्हाट्सएप के Alternatives

1. यो व्हाट्सएप

यो व्हाट्सएप (YoWhatsApp), जिसका अन्य नाम YoWA है, ऑफिसियल WhatsApp का एक मॉड वर्जन है। इस मॉड व्हाट्सएप की मदद से आप आधिकारिक व्हाट्सएप द्वारा प्रदान की जाने वाली क्लासिक सुविधाओं का आनंद ले सकते है, बल्कि अन्य Advanced Features का लुफ्त उठा सकते है जो वर्तमान में ओरिजिनल व्हाट्सएप में उपलब्ध नहीं है।

2. एफएम व्हाट्सएप

एफएम व्हाट्सएप (FM WhatsApp), जिसे Fouad Mokdad डेवलपर द्वारा विकसित किया गया एक मॉडिफाइड वर्जन है। जिसमें डेवलपर ने कई सारे कस्टमाइज़ेशन एवं फीचर जोड़े है जो कि मूल व्हाट्सएप पर नहीं दिए गए है। एफएम व्हाट्सएप आपको last seen Hide करने, App के कलर को कस्टमाइज करने और अन्य इंटरफ़ेस आइकन जैसी सुविधाओं का उपयोग करने की अनुमति देता है।

सारांश

उम्मीद करते है कि मूल WhatsApp पर मिलने वाले फीचर्स के मुकाबले GBWhatsAp APK वर्जन आपको पसंद आएगा। अगर आप व्हाट्सऐप के पुराने फीचर्स का उपयोग करके बोर हो गए और कुछ नए फीचर्स का अनुभव प्राप्त करने के लिए आतुर है तो यह MOD Version आपको जरूर पसंद आएगा। आशा करते है कि यह जानकारी आपको उपयोगी और अच्छी लगी होगी।

जीबी व्हाट्सएप 2025 – FAQ’s

  • GBWhatsApp APK क्या है?

यह ऑफिसियल WhatsApp का Mod वर्जन है जो कि कुछ अतिरिक्त फीचर्स के साथ आता है।

  • क्या GBWhatsApp APK का उपयोग करना सुरक्षित है?

जब से मैं जीबी व्हाट्सएप का उपयोग कर रहा हूँ तब से अब तक मुझे इसमें कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा है। अगर आप मूल ऐप से बोर हो गए और कुछ नया आजमाना चाहते है तो यह आपके काम आ सकता है।

  • क्या मैं अपने डाटा का Backup ले सकता हूँ?

जी हां, आप आसानी से अपने व्हाट्सएप का बैकअप ले सकते है।

  • क्या हमें GB Whatsapp न्यू वर्जन प्राप्त करने के लिए इसे Update करना होगा?

नहीं, इस पर लेटेस्ट वर्जन अपडेट के लिए कोई सुविधा नहीं दी गयी है। नया वर्जन पाने के लिए आपको उसे डाउनलोड और इनस्टॉल करना होगा।

     

मैं 26 वर्षीय अरविंद यादव, दिल्ली विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्र में प्रोफेसर हूँ, और मुझे हिंदी लेखन में रूचि होने के कारण मैंने हिंदी जागरण वेबसाइट की शुरुआत अपने विचारों एवं ज्ञान के साथ लोगों को शिक्षा, तकनीक, स्वास्थ्य एवं अन्य सामान्य जानकारी से अवगत कराने के लिए है ईमेल : [email protected]

Leave a Comment