एफएम व्हाट्सएप (FM WhatsApp) v10.10 डाउनलोड [Sept 2024] करें।

एफएम व्हाट्सएप (FMWhatsApp) ऑफिसियल WhatsApp का मॉड वर्जन है जिसे थर्ड-पार्टी डेवलपर द्वारा विकसित किया गया है। इसमें आपको मूल व्हाट्सऐप की तुलना में कई सारे Advance Features मिलते है जिनका उपयोग करके आप अपने रोमांच को और अधिक बढ़ा सकते है। FM WhatsApp App वर्तमान में लाखों लोगों द्वारा उपयोग किया जाने एक लोकप्रिय प्लेटफॉर्म बना गया है। अगर आप भी एडवांस फीचर्स का लाभ लेना चाहते है तो अभी FM व्हाट्सएप डाउनलोड करें 2024 हमारे इस लेख में।

WhatsApp तो हम सभी ने चलाया होगा, पर आज कल हम देखते है की दूसरे WhatsApp भी बहुत ज़्यादा चलन में आ गए है जैसे कि, एफएम व्हाट्सएप, जीबी व्हाट्सएप, व्हाट्सएप प्लस इत्यादि। उपयोगकर्ता इन अन्य व्हाट्सप्प की ओर ज़्यादा आकर्षित होता जा रहा है इसके पीछे का कारण मुख्य व्हाट्सप्प की तुलना में ज्यादा फीचर्स उपलब्ध कराना है। FM WhatsApp भी इसी तरह बहुत सारे उपयोगी फीचर्स हमे उपलब्ध कराता है जो कि ओरिजिनल व्हाट्सऐप नहीं करवाता।

Download FMWhatsApp

देश में कई मिलियंस इंटरनेट यूजर है और व्हाट्सप्प यूज़ करने वाले यूजर की संख्या भी अत्यधिक है जिससे कुछ यूजर MOD एप्प्स चलाने में रूचि रखते है। हिंदी जागरण किसी भी MOD एप्प को प्रमोट नहीं करता है, पर लोगो की उत्सुकता को देखते हुए हमने हमारे लेख में एफएम व्हाट्सएप डाउनलोड करें, फीचर्स बारे बताने का निर्णय किया है।

एफएम व्हाट्सएप

FM WhatsApp एक MOD एप्प है जिसे “Fouad Mokdad WhatsApp” नामक डेवलपर ने बनाया है। इसमें ऑफिसियल व्हाट्सऐप की तुलना में कई सारे Amazing Advance Features मिलते है जिसमें लास्ट सीन हाईड, ब्लू टिक हाईड, चैट लॉक, एंटी डिलीट मैसेज, रीड डिलीट मैसेज और अन्य शामिल है।

अगर आपको पता न हो तो हम आपको बता दे की MOD एप्प वह एप्प होते है जो Third Party Developer द्वारा बनाये जाते है जिसमे Original एप्प की तुलना में ज़्यादा फीचर्स होते है। चूँकि MOD ऐप्स हमे प्लेस्टोर पर नहीं मिलते इसलिए आपको FM WhatsApp भी प्ले स्टोर पर नहीं मिलेगा।

App Name FMWhatsApp
Version 9.93
Size 53.4 MB
Requirement Android 4.4 and higher
Last updated Recently

एफएम व्हाट्सएप डाउनलोड

FM WhatsApp डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले गूगल पर “FM WhatsApp” सर्च करना होगा इसके बाद आपको कई अच्छी वेबसाइट्स मिल जायँगी जिन पर डाउनलोड लिंक्स दी हुई होगी। ये सभी साइट्स के 2 पेजेस होंगे। एक मुख्य पेज और दूसरा डाउनलोड पेज। यहाँ आपको अलग-अलग डेवेलपर्स के साथ पुराने वर्जन भी डाउनलोड करने के लिए मिल जायेंगे। हालाँकि यह डाउनलोड लिंक्स आप हमारे डाउनलोड पेज पर भी प्राप्त कर सकते है।

किन्तु हमने आपको सप्ष्ट रूप से बता दें कि हम किसी भी तरह के MOD एप्प्स का समर्थन नहीं करते, क्यूंकि यह आपकी सुरक्षा की दृष्टि से हानिकारक हो सकते है। नीचे दी गयी स्टेप्स आपको FM WhatsApp डाउनलोड करने में मदद करेंगी।

एफएम व्हाट्सएप Requirements

कांटेक्ट एक्सेस गैलरी एक्सेस
इंटरनेट कनेक्शन फ़ोन की लोकेशन
कैमरा एक्सेस स्टोरेज की परमिशन

FMWhatsApp Hey Mod Features

  • एंटी बैन
  • अपडेटेड बेस
  • रिमूव फॉरवर्डेड टैग इन चैट/मीडिया
  • डार्क/लाइट थीम
  • कस्टम थीम
  • अधिक स्टिकर और इमोजी
  • हाईड व्यू स्टोरी
  • एंटी-डिलीट फीचर

एफएम व्हाट्सएप डाउनलोड करें (Step by Step)

अगर आप एफएम WhatsApp के पुराने वर्जन का इस्तेमाल कर रहे है तो आपको बता दें कि एफएम व्हाट्सएप 2024 का नया वर्जन अभी नहीं आया है लेकिन एफएम व्हाट्सएप न्यू वर्जन 2023 जो कुछ समय पहले रिलीज़ हुआ था उसे आप आसानी से अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड कर सकते है। निचे दी गयी स्टेप्स को फॉलो करके FM व्हाट्सएप डाउनलोड करें 2023 एवं FM WhatsApp डाउनलोड 2024 करें वो भी फ्री में।

1. सबसे पहले अपने मोबाइल के Settings के Security सेक्शन से Unknown Sources को सक्षम करें।

2. फिर इस पेज पर दिए गए FM WhatsApp APK Download बटन पर क्लिक करके नए वर्जन या पुराने जिसे भी डाउनलोड करना चाहते है उस पर क्लिक करें।

3. APK File सफलतापूर्वक डाउनलोड होने के बाद इसे अपने मोबाइल के स्टोरेज के डाउनलोड सेक्शन से फाइल पर क्लिक करें।

4. जैसे ही आप FM WhatsApp APK फाइल पर क्लिक करेंगे, वह एक्सट्रेक्ट होकर आपके डिवाइस में Install होना शुरू हो जाएगी।

5. ऐप डाउनलोड होने के बाद इसे ओपन करें, इसमें अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके उसे OTP के माध्यम से वेरीफाई करें।

FM WhatsApp को इनस्टॉल करने के पहले अपने ओरिजनल वाहट्सएप्प का बैकअप जरूर लें।

एफएम व्हाट्सएप 2024 Feature

FM WhatsApp के फीचर्स ही एक ख़ास वजह है जिसकी वजह से ये इतना लोकप्रिय हुआ है और आप भी इसे सर्च करते हुए यहाँ तक आ गए। इसमें कई ऐसे फीचर्स है जिसके बारे में एक व्हाट्सप्प यूजर सोच तक है सकता जैसे की डिलीट किये हुए मैसेज को पढ़ना, थीम का कलर बदलना आदि। नीचे दी गयी लिस्ट में हमने सरे फीचर बताने की कोशिश की है –

Freeze Last Seen

FMWhatsApp के इस फीचर्स के माध्यम से आप अपने Last Seen को फ्रीज कर सकते है। मतलब ऑफिसियल WhatsApp में जब आप ऑनलाइन Status को बंद कर देते है तो कोई भी व्यक्ति आपके Last Seen को नहीं देख पाते। जबकि इस मॉड फीचर के साथ, आप अन्य लोगों द्वारा Hide किये गए Last Seen की ऑनलाइन स्टेटस देख पाएंगे, जबकि वे आपकी स्टेटस नहीं देख पाएंगे।

Hide View Status

यह FMWhatsApp का एक अनोखा फीचर है जिसमें आप अन्य लोगों द्वारा पोस्ट की गई Status को बिना बताए उन्हें देख सकते है। मतलब जब आप किसी अन्य व्यक्ति की WhatsApp Status देखते है तो सामने वाले व्यक्ति को पता चल जाता है किस-किस ने उनकी स्टेटस को देखा है। इसे आप Hide Status View विकल्प की मदद से छिपा सकते है।

Hide Blue Ticks

जब आप किसी कोई WhatsApp पर मैसेज करते है और वह आपके मैसेज को देख या पढ़ लेता है तो उसके बारे में आपको Blue Tick के माध्यम से पता चल जाता है कि उसने वह मैसेज पढ़ लिया है। लेकिन FMWhatsApp के इस फीचर के द्वारा आप ब्लू टिक को हाईड कर सकते है इससे सेन्डर को ब्लू टिक तभी दिखाई देगा जब आप उन्हें रिप्लाई करेंगे।

Hide typing and Recording

इस फीचर के बारे में शायद आपने सोंचा भी नहीं होगा, मतलब इस विकल्प का उपयोग करके आप बिलकुल आराम से दूसरे व्यक्ति को अपनी टाइपिंग स्टेटस या रिकॉर्डिंग इंडिकेटर को दिखाए बिना मैसेज कर सकते है। यानि जब आप मैसेज टाइप करेंगे तब सामने वाले व्यक्ति को आपकी Typing Status दिखाई नहीं देगी।

DND Mode

DND (Do Not Disturb) मोड फीचर सबसे अच्छा और उपयोगी फीचर्स में से एक है जो उपयोगकर्ता को केवल FMWhatsApp ऐप से इंटरनेट (Airplane mode) कनेक्शन को डिस्कनेक्ट करने की सुविधा प्रदान करता है।

Send a Message without saving any contact

यह भी एफएम व्हाट्सएप का बेहतरीन फीचर है जिसमें यह आपको किसी भी संपर्क या मोबाइल नंबर को सेव किये बिना सीधे एक टेक्स्ट या ऑडियो मैसेज, यहां तक कि एक Audio या Video कॉल करने की सुविधा देता है।

फम व्हाट्सप्प के अन्य फीचर्स इस प्रकार है –

  • होम स्क्रीन पर वॉलपेपर सेट कर सकते है।
  • Forward का आइकॉन कलर बदल सकते है।
  • Last Seen छिपा सकते है।
  • डिलीट किये मेसज पढ़ सकते है।
  • कॉल ब्लॉकर का उपयोग कर सकते है।
  • Voice Note Play Bar का यूज़ कर सकते है।
  • Blue Tick को Reply के बाद दिखाना।
  • नंबर को सेव करे बिना मेसज कर सकते है।

इसी तरह बहुत सारे और भी फीचर्स है जिसके वजह से FM WhatsApp को इतना उपयोग में लाया जा रहा है।

एफएम व्हाट्सएप अपडेट कैसे करे

एफएम व्हाट्सएप अपडेट (FM WhatsApp Update) करने के लिए आपको फिर से इसके लेटेस्ट वर्जन को डाउनलोड करना होगा, क्योंकि FM व्हाट्सएप द्वारा ओरिजिनल की तरह Auto Update का विकल्प प्रदान नहीं किया जाता है। इसलिए जब भी एफएम WhatsApp का न्यू वर्जन जारी किया जाता है तो आपको पुराने वर्जन को Uninstall करके, फिर से नए वर्जन को डाउनलोड और इनस्टॉल करना होगा। एवं इसमें अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर करना होगा। इतना सब करने के बाद ही आप Latest Version में जोड़े गए नए फीचर्स का आनंद ले पाएंगे।

FMWhatsApp और WhatsApp के बीच अंतर

Features FMWhatsApp WhatsApp
Remove Forwards उपलब्ध है। नहीं है।
Custom Themes उपलब्ध है। नहीं है।
Anti-Delete Messages and Stories उपलब्ध है। नहीं है।
Hide Online Status उपलब्ध है। नहीं है।
Media SHaring 50MB से अधिक 15MB से अधिक
Auto-Update नहीं है। उपलब्ध है।
Google Drive Backup नहीं है। उपलब्ध है।
Security Lock उपलब्ध है। नहीं है।
DND Mode उपलब्ध है। नहीं है।
Freeze Last Seen उपलब्ध है। नहीं है।

सारांश

आज की इस पोस्ट से हमारा उद्देश्य सिर्फ FM WhatsApp की जानकारी देना था। हमे इसे किसी भी तरह से बढ़ावा नहीं दे रहे है क्यूंकि यह आपकी सुरक्षा के लिए कभी भी हानिकारक ही सकता है हम उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट जरूर पसंद आयी होगी। अगर हमारी इस पोस्ट में सुधर की कोई गुंजाईश हो तो आप हमे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के जरूर बताये, हम आपके आभारी होंगे।

एफएम व्हाट्सएप 2024 – FAQs

  • क्या FMWhatsApp किन प्लेटफॉर्मों के लिए उपलब्ध है?

FMWhatsApp APK केवल Android/iOS और Windows के लिए ही उपलब्ध है। फ़िलहाल यह iPhone, iPad डिवाइस के लिए जारी नहीं किया गया है।

  • क्या मैं FM WhatsApp को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकता हूँ?

नहीं, FMWhatsApp या किसी अन्य मॉड वर्जन को डाउनलोड करना और इंस्टॉल करना गूगल के नियमों और शर्तों के खिलाफ है, इसलिए आप इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड नहीं कर सकते है।

  • क्या FM WhatsApp का उपयोग करना सुरक्षित है?

यह ऑफिसियल WhatsApp का MOD वर्जन है जिसे किसी अन्य थर्ड-पार्टी डेवलपर द्वारा बनाया गया है। हालांकि अब तक इसमें मैलवेयर या वायरस होने जैसी कोई खबर नहीं मिली है, परन्तु मॉड वर्जन में ऑफिसियल WhatsApp द्वारा प्रतिबन्ध लगाया जाता रहता है।

     

मैं 26 वर्षीय अरविंद यादव, दिल्ली विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्र में प्रोफेसर हूँ, और मुझे हिंदी लेखन में रूचि होने के कारण मैंने हिंदी जागरण वेबसाइट की शुरुआत अपने विचारों एवं ज्ञान के साथ लोगों को शिक्षा, तकनीक, स्वास्थ्य एवं अन्य सामान्य जानकारी से अवगत कराने के लिए है ईमेल : [email protected]

Leave a Comment