यो व्हाट्सएप 2024 Latest Version एक थर्ड-पार्टी Messaging App है जो Android, और iPhone दोनों के लिए उपलब्ध है। YoWhatsApp ऑफिसियल व्हाट्सएप का क्लोन वर्जन है जो कई सारे बेहतरीन और एडवांस्ड फीचर्स अपने उपयोगकर्ताओं को प्रदान करता है जिनमें थीम चेंज, स्टेटस डाउनलोड, टेक्स्ट का कलर बदलना, स्टेटस हाईड करना या पैटर्न लॉक लगाना आदि शामिल है।
अगर आप व्हाट्सएप के फीचर्स का इस्तेमाल करके उब गए है, तो अभी यो व्हाट्सएप डाउनलोड करें और एक से बढ़कर एक मजेदार फीचर्स का आनंद अपने स्मार्टफोन में वो बिना किसी शुल्क के। YoWhatsApp के नवीनतम संस्करण के साथ वीडियो/ऑडियो कॉल करें, टेक्स्ट मैसेज भेजें, फोटो/वीडियो फाइल्स शेयर करें, और कई अन्य सुविधाएँ उपलब्ध है।
बदली टेक्नोलॉजी और यूजर्स की उपयोगिता को ध्यान में हुए यो व्हाट्सएप के डेवलपर Yousef Al-Basha ने ओरिजिनल WhatsApp का मॉड संस्करण निर्मित किया है जिसमें नए फीचर्स को अपडेट करके उसे कई गुना मज़ेदार बनाया गया है। हालाँकि, व्हाट्सएप APK संस्करण में Yo WhatsApp, GBWhatsApp और FMWhatsApp आदि शामिल है। GB यो व्हाट्सएप ओरिजिनल व्हाट्सअप के ही थर्ड-पार्टी ऐप है।
अगर आप व्हाट्सएप की तुलना में बेस्ट एडवांस्ड फीचर्स का लाभ लेना चाहते है तो इसके लिए आपको यो व्हाट्सएप 2024 या यो व्हाट्सएप 2024 का लेटेस्ट वर्जन अपने मोबाइल में डाउनलोड करना होगा। हालाँकि आपको यो व्हाट्सएप डाउनलोड करना है, पर पता नहीं कैसे? तो इस लेख में यू व्हाट्सएप डाउनलोड (Yo WhatsApp Apk Download) करने की बताई गयी प्रोसेस को फॉलो करके यो व्हाट्सएप डाउनलोड करें 2024.
यो व्हाट्सएप
YoWhatsApp APK को हाल ही में थर्ड-पार्टी ऐप डेवलपर Yousef Al-Basha द्वारा लॉन्च किया गया है, जिसमें कुछ ऐसे बेहतरीन और रोमांचक फीचर्स जोड़े है जो यो व्हाट्सएप्प (You WhatsApp) एपीके को अन्य सभी व्हाट्सएप मॉड से अलग बनाते है। जिसमें मनपसंद Theme लगाना, Animated Emojis का उपयोग करना, Blue Ticks को हाईड करना आदि शामिल है।
Yo WhatsApp के लेटेस्ट वर्जन में प्रदान किये जाने वाले फीचर्स आसानी से इंटरनेट पर उपलब्ध अन्य संशोधित व्हाट्सएप एपीके से अलग बनाता है। यो व्हाट्सएप असली ऐप की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसमें आपको अपनी प्राइवेसी को लेकर बिलकुल भी समझौता नहीं पड़ता।
App Name | Yo WhatsApp |
Version | Latest |
App Size | 50 MB |
Required Version | Android 4.4 or above |
Total Downloads | 1000000+ |
Latest Updated | Recently Updated Version |
YoWhatsApp के लिए जरुरी Requirements
- इंटरनेट कनेक्शन
- डिवाइस लोकेशन तक पहुंच
- कांटेक्ट लिस्ट तक पहुंच
- डिवाइस गैलरी तक पहुंच
- मोबाइल डिवाइस की पहचान
- डिवाइस रूट की आवश्यकता नहीं है।
YoWhatsApp लेटेस्ट वर्जन (By Yousef) के फीचर्स
- एंटी बैन
- एंटी-डिलीट फीचर
- लास्ट सीन फ़्रीज़ करें
- ब्लू टिक छुपाएं
- अधिक स्टिकर और इमोजी
- डार्क/लाइट थीम
- हाईड व्यू स्टेटस
यो व्हाट्सएप कैसे डाउनलोड करें
अगर आप Android या iOS यूजर है और अपने प्लेस्टोर एवं एप्पल ऐप स्टोर पर व्हाट्सएप डाउनलोड 2024 खोज रहे है तो आपको बता हूँ कि एक थर्ड-पार्टी APK होने एवं गूगल की नीतियों को फॉलो न करने के कारण यह आपको वहां नहीं मिलेगा इसलिए इस पेज पर मैंने आपको Yousef Al Basha के यो व्हाट्सएप्प एपीके डाउनलोड फाइल एवं इनस्टॉल करने की स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बतायी है।
इंटरनेट पर आपको बहुत सारी वेबसाइट मिल जाएँगी, जो यो व्हाट्सएप कैसे डाउनलोड करें की जानकारी प्रदान करने के अलावा उसकी डाउनलोड फाइल भी प्रदान करती है, परन्तु ऐसी किसी भी Untrusted वेबसाइट से APK File डाउनलोड करना सुरक्षित नहीं है, क्योंकि उनमें आपको बग एवं वायरस मिल सकते है जो आपके डिवाइस को हानि पहुंचा सकते है।
यो व्हाट्सएप 2024 का लेटेस्ट वर्जन फ़िलहाल जारी नहीं किया गया है लेकिन आप इसके नए वर्जन जो कि वर्ष 2024 के दिसंबर माह में जारी किया गया था को डाउनलोड कर सकते है। जैसे ही इसका यो व्हाट्सएप का न्यू वर्जन जारी किया जायेगा उसका अपडेट आप हमारी वेबसाइट के माध्यम से प्राप्त कर सकते है।
1. सबसे पहले अपने मोबाइल फोन की ‘Settings‘ को खोलें और ‘Security‘ पर जाएं, फिर निचे थोड़ा स्क्रॉल करके ‘Unknown Sources‘ को सक्षम करें।
2. इसके बाद, इसे अपने Android डिवाइस में इंस्टॉल करने के लिए ‘YoWhatsApp Apk Download‘ पर टैप करें।
3. फिर, आपकी स्क्रीन पर एक पॉपअप विंडो ओपन होगी वहां पर ‘Install‘ बटन पर क्लिक करें और कुछ सेकंड प्रतीक्षा करें।
4. एक बार जब सफलतापूर्वक ‘Yo WhatsApp App Download‘ एवं इंस्टॉल हो जाए, फिर ऐप को अपने डिवाइस पर लॉन्च करने के लिए ‘Open‘ बटन पर टैप करें।
5. ऐप को लॉन्च करने के लिए ‘Agree and continue‘ पर क्लिक करें। फिर व्हाट्सएप की तरह ही अकाउंट बनाने की प्रक्रिया को फॉलो करें।
यो व्हाट्सएप्प के Features
Yo WhatsApp की लोकप्रियता की सबसे खास बात इसमें मूल ऐप की तुलना में प्रदान किये जाने वाले फीचर्स है जिन्हें आप अपनी जरुरत के हिसाब से Customize करने के साथ-साथ अपनी Privacy को भी सुरक्षित करके भी रख सकते है। यहाँ आपको कई सारे बेहतरीन और एडवांस्ड फीचर्स का लुफ्त उठाने का मौका मिलता है, जो कि कई सारे उपयोगकर्ताओं को अपनी और आकर्षित करते है।
यह YoWhatsApp के बेहतरीन फीचर्स में से एक है। आप एडवांस कॉल ब्लॉकिंग फीचर की मदद से अपने द्वारा चुने गए अनचाहे कॉल को कई तरह से ब्लॉक कर सकते है। बस आपको उस विशेष कांटेक्ट नंबर को चुनना है और फिर सभी के लिए कॉल को ब्लॉक करना है।
यो व्हाट्सप्प का नया वर्जन एक इनबिल्ट Theme Store के साथ आता है। यहां आपको कई शानदार थीम मिल जाएंगी, जिन्हे आप अपने अनुसार चुनकर अपने YoWhatsApp को एक नया लुक दे सकते है। अगर आप व्हाट्सएप के हरे रंग के पुराने लुक से ऊब गए और कुछ नया कलर लुक देना चाहते है तो इस पर प्रदान की गयी अलग-अलग थीम और रंगों के साथ हर दिन अपने व्हाट्सअप को दे एक नया रूप।
यो व्हाट्सएप्प के नए वर्जन के साथ अब आप किसी भी नंबर पर मैसेज कर सकते है वो भी बिना उसे सेव किये। मूल व्हाट्सएप पर मैसेज भेजने से पहले आपको नंबर को अपनी Contact List में सेव करना जरुरी है वर्ना आप उसे मैसेज नहीं कर सकते। यो व्हाट्सऐप का यह फीचर्स तब काम आता है जब आपको किसी को जल्दी से संदेश भेजना होता है।
अक्सर आपके साथ ऐसा हुआ होगा कि, व्हाट्सएप पर फोटो शेयर करते समय आपकी इमेज की क्वालिटी खराब हो जाती है। क्योंकि व्हाट्सएप इमेज प्राप्त होने पर उसे कंप्रेस करता है। जबकि यो व्हाट्सएप हिंदी (Yo WhatsApp) से आप ओरिजिनल क्वालिटी के साथ इमेज को भेज सकते है। मतलब रिसीवर के पास हूबहू वही क्वालिटी में इमेज सेंड होगी जो आपने भेजी है।
प्राइवेसी सेटिंग्स फीचर्स का उपयोग करके आप अपनी Last Online Status को छुपा सकते है। इतना ही इस फीचर्स के साथ आपको अन्य कई सारे विकल्प भी प्रदान किये जाते है जिसमें Double Tick, Blue Tick, Typing Status और Recording Status आदि को हाईड करना शामिल है।
अगर आप चाहते है कि कोई दूसरा व्यक्ति आपके WhatsApp Chat को न पड़ पाए, तो यह आपके लिए एक बेहतरीन फीचर है, जिसकी मदद आप ऐप पर पैटर्न या फिंगरप्रिंट लॉक लगा सकते है। ताकि जब भी कोई इसे खोलने की कोशिश करे तो वह बिना सही पासवर्ड या पैटर्न ड्रा किये इसमें व्हाट्सएप में प्रवेश नहीं कर पायेगा।
अगर आपके व्हॉट्सएप पर कई सारे मेसेजस आते है जिस कारण आपको बार-बार अपने फेवरेट चैट को ढूंढ़ना पड़ता है तो यो व्हाट्सएप्प के इस फीचर्स का उपयोग करके आप 1000 से भी ज्यादा Chats को Pin करके रख सकते है।
YO WhatsApp Old Versions
अगर आप यो व्हाट्सएप का ओल्ड वर्जन ढूंढ रहे है तो निचे दिए गए बटन पर क्लिक करके यो व्हाट्सएप डाउनलोड करें 2020 अथवा यो व्हाट्सएप डाउनलोड करें 2023 एवं 2024 के लेटेस्ट वर्जन फ्री में।
- YoWhatsApp 21.20.0
- YoWhatsApp 21.10.0
- YoWhatsApp 21.00.0
- Yo WhatsApp 9.30
- Yo WhatsApp 9.35
- Yo WhatsApp 9.41
यो व्हाट्सएप अपडेट कैसे करें?
जैसा कि आप जानते है कि, YoWhatsApp ऑफिसियल व्हाट्सअप का एक संशोधित (Modified) संस्करण है। जिस कारण यह गूगल के प्ले स्टोर और एप्पल के ऐप स्टोर पर डाउनलोड एवं अपडेट करने के लिए उपलब्ध नहीं है। अगर आप यो व्हाट्सएप का अपडेटेड वेरिएंट प्राप्त करना चाहते है तो आपको पुराने वर्जन को Uninstall करके नए यो व्हाट्सएप वर्जन को डाउनलोड एवं इनस्टॉल करना होगा। कैसे यो व्हाट्सएप अपडेट करें यह जानने के लिए आपको इन चरणों का पालन करना होगा:
- सबसे पहले अपने मोबाइल फोन की Settings के Security सेक्शन से ‘Unknown Sources’ को सक्षम करें।
- फिर पुराने YoWhatsApp वर्जन को अनइंस्टाल करके, नए यो व्हाट्सएप अपडेट 2024 वर्जन को डाउनलोड करें।
- ऐप डाउनलोड एवं इनस्टॉल होने के बाद उसे ओपन करें फिर ‘Agree and Continue’ के ऑप्शन करें।
- अब अगले पेज पर आपको अपना मोबाइल नंबर करके अपने अकाउंट को OTP दर्ज करके वेरीफाई करना होगा।
यो व्हाट्सएप्प Backup
अगर आपको डर है कि कही आपकी महत्वपूर्ण व्हाट्सएप चैट एवं मीडिया फाइल्स डिलीट न हो जाए तो इसके लिए आपको अपने व्हाट्सएप का बैकअप बनाकर जरूर रखना चाहिए। इससे अगर गलती से आपका व्हाट्सएप डाटा डिलीट या नष्ट हो जाये तो आप अपने बैकअप को फिर से रेस्टोर करके उसे दोबारा से प्राप्त कर सकते है। यो व्हाट्सअप बैकअप लेने के लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
#1. सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में व्हाट्सएप को खोलें और Setting > Chats > Chat Backup पर जाएं।
#2. अपनी व्हाट्सएप चैट एवं पुरे डाटा का बैकअप लेने के लिए ‘Backup’ ऑप्शन पर टैप करें। यह Google Drive में आपकी व्हाट्सएप चैट का बैकअप लेने का ऑप्शन देता है।
#3. बैकअप सफलतापूर्वक पूरा होने के बाद अपने मोबाइल में ‘YoWhatsApp’ को डाउनलोड एवं इंस्टॉल करें।
#4. अब YoWhatsApp को ओपन करें और “Agree and Continue” विकल्प पर क्लिक करें।
#5. इसके बाद आपको मोबाइल नंबर दर्ज करने के से पहले “Copy WhatsApp Data” पर टैप करना है। यह आपकी सभी पुरानी चैट्स को Restore कर देगा।
#6. अब अगली स्टेप में आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना है और उसे प्राप्त OTP के साथ वेरीफाई करना है। जैसे आपका ओटीपी वेरिफिकेशन पूरा हो जायेगा आपकी सभी पुराने चैट्स पर दिखने लग जाएगी।
Yo WhatsApp और WhatsApp के बीच मुख्य अंतर
यो व्हाट्सएप और ऑफिसियल व्हाट्सएप दिखने लगभग एक सामान ही है परन्तु यह Customization और Privacy के मामले में काफी अलग है। निचे आपको टेबल के माध्यम से यो व्हाट्सएप और ऑफिसियल व्हाट्सएप के बीच मुख्य अंतर दर्शाया गया है –
विशेषता | यो व्हाट्सएप | व्हाट्सएप |
---|---|---|
Hide Online Status | ✓ | X |
Airplane Mode | ✓ | X |
Add Custom Fonts/Stickers | ✓ | X |
Status Character Length | Maximum 255 | Maximum 139 |
Themes Supported | ✓ | X |
DND Mode | ✓ | X |
Freeze Last Seen | ✓ | X |
Disable Forwarded Tag | ✓ | X |
Disable/Customize Calling | ✓ | X |
Anti-Delete Status/Messages | ✓ | X |
Security Lock | ✓ | X |
Fully Customize | ✓ | X |
निष्कर्ष
अगर आप एक फोन में दो व्हाट्सएप का इस्तेमाल करना चाहते है तो, यह एक शानदार संस्करण है, जिसमें ओरिजिनल ऐप की तुलना में कई सारे Advanced Features प्रदान किये गए है। अगर आप इस उलझन में है कि Whatsapp या YoWhatsApp, में से कौन सा बेहतर है? तो सुरक्षा की दृष्टि से व्हाट्सएप ज्यादा बेहतर है। परन्तु अगर फीचर्स की दृष्टि से देखे तो यो व्हाट्सप्प चलाने का अनुभव ज्यादा आनंददायक होता है।