व्हाट्सएप (WhatsApp) भारत ही नहीं अपितु दुनिया की सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग सेवा है, जिसके करोड़ो उपयोगकर्ता है। यह Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्मों के लिए उपलब्ध है। आप ऑफिसियल WhatsApp Messaging सेवा का उपयोग करके अपने दोस्तों, रिश्तेदारों एवं परिचितों के साथ चैटिंग, फोटो, ऑडियो/वीडियो एवं फाइल शेयरिंग के साथ-साथ वीडियो कालिंग भी कर सकते है जिसके लिए उपयोगकर्ता से कोई चार्ज नहीं लिया जाता। आपके पास जो भी डिवाइस है, आप उसमें व्हाट्सप्प डाउनलोड कर पाएंगे। पर आप जानना चाहते है कि व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें? तो इसकी पूरी प्रोसेस हम आपको यहाँ बताने जा रहे है।
आज लगभग हर स्मार्टफोन यूजर के फोन में व्हाट्सएप मैसेजिंग ऐप मौजूद है हालाँकि जब WhatsApp Chaalu हुआ था तब बहुत ही कम लोगों को इसके बारे में पता था लेकिन धीरे-धीरे जैसे इसकी लोकप्रियता बढ़ती गयी और यह दुनिया का सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग एवं वीडियो शेयरिंग ऐप बन गया। आज के समय लगभग हर कोई व्हाट्सएप कैसे डाउनलोड करें (WhatsApp Download Kaise Karen) के बारे में जानना चाहता है ताकि वे भी अपने दोस्तों एवं करीबियों से कनेक्ट रह सके।
कई ऐसे स्मार्टफोन यूजर है जो जानकारी एवं टेक्नोलॉजी के आभाव के कारण व्हाट्सएप्प डाउनलोड कैसे करते है इस बारे में जानते नहीं है इसलिए इस लेख WhatsApp Kaise Download Karen में हम आपके लिए मोबाइल एवं कंप्यूटर में WhatsApp App Download एवं इस्तेमाल कैसे करते है की जानकारी लेकर आये है ताकि आप भी अपने मोबाइल में WhatsApp ID या WhatsApp Account बनाकर व्हाट्सएप की सेवा का आनंद ले सके।
व्हाट्सएप (WhatsApp) क्या है?
फेसबुक के स्वामित्व वाली व्हाट्सएप (WhatsApp) एक फ्री Messaging और Video Calling ऐप है। जिसका उपयोग दुनिया के 180 से अधिक देशों में 2 बिलियन से अधिक लोग करते है। यह सरल, विश्वसनीय और निजी ऑनलाइन मेसैजिंग सेवा है, जिससे आप आसानी से अपने Friends और Family के साथ टेक्स्ट मैसेज, ऑडियो/वीडियो कॉल आदि से संपर्क में रह सकते है। व्हाट्सएप का उपयोग करने के लिए हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता नहीं यह धीमे कनेक्शन पर भी मोबाइल और डेस्कटॉप पर काम करता है, वो भी बिना किसी सदस्यता एवं अतिरिक्त शुल्क के।
WhatsApp Latest Version Features
- व्यू वन्स
- मल्टीपल डिवाइस सपोर्ट
- मिस्ड ग्रुप कॉल्स
- प्ले बैक स्पीड फॉर वॉइस मैसेजेस
- मल्टी डिवाइस कनेक्ट
- पेमेंट्स बैकग्राउंडस
- ट्रांसफर चैट्स फ्रॉम iOS टू एंड्राइड
व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें
Android मोबाइल में व्हाट्सएप डाउनलोड करने के दो तरीके है। पहला है गूगल प्ले स्टोर से व्हाट्सएप डाउनलोड करना और दूसरा तरीका है अपने फोन के ब्राउजर पर whatsapp.com/dl पर जाकर व्हाट्सप्प डाउनलोड करना। Play Store से WhatsApp Download करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें –
स्टेप 1: प्ले स्टोर ऐप को खोलें और व्हाट्सएप को सर्च करें।
सबसे पहले अपने मोबाइल के Google Play Store पर सर्च बार में ‘व्हाट्सएप’ टाइप करके दिखाई देने वाले रिजल्ट्स में से ‘WhatsApp Inc’ का ‘व्हाट्सएप मैसेंजर’ खोजना है।
स्टेप 2: व्हाट्सएप इनस्टॉल करें।
अब उस पर टैप करें, और ‘Install’ बटन को हिट करें, यह आपके मोबाइल में डाउनलोड एवं इनस्टॉल होना शुरू हो जायेगा कृपया कुछ समय तक प्रतीक्षा करें।
स्टेप 3: अब व्हाट्सएप को खोले और परमिशन दें।
एक बार यह सफलतापूर्वक आपके मोबाइल में इंस्टॉल हो जाने के बाद, इसे ‘Open’ करें, और फिर मांगी गयी सभी ‘Terms & Conditions’ को स्वीकार करें।
स्टेप 4. अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें।
अब आप वर्तमान में जिस ‘Mobile Number’ का उपयोग कर रहे है उसे दर्ज करें, यह औटोमाटिकली ‘Verify’ हो जायेगा।
स्टेप 5. अंत में अपनी प्रोफाइल सेट करें।
अब आप अन्य चरणों का पालन कर सकते है जिसमें लिए गए ‘WhatsApp Backup’ को पुनः स्थापित (Restore) करना शामिल हो सकता है। यदि आपने पहले कभी व्हाट्सएप का उपयोग किया है।
Website से WhatsApp डाउनलोड कैसे करें?
व्हाट्सएप मैसेंजर को डाउनलोड करने के दो तरीके है एक है गूगल प्ले स्टोर एवं एप्पल ऐप स्टोर एवं दूसरा तरीका है WhatsApp की Official वेबसाइट। हालांकि यह अपनी आधिकारिक वेबसाइट के साथ-साथ कई सारे थर्ड-पार्टी ऐप स्टोर पर भी उपलब्ध है पर वहां से इसे डाउनलोड करना जोखिमभरा हो सकता है। इसलिए हम आपको यही सलाह देंगे कि आप ऑफिसियल वेबसाइट से WhatsApp को डाउनलोड करें। इसके लिए आपको निचे बताई गयी इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा –
1. सबसे पहले व्हाट्सऐप की ऑफिसियल वेबसाइट ‘www.whatsapp.com’ पर जाये।
2. आपको इसके होमपेज पर Android, iPhone, Mac or Windows PC आदि के व्हाट्सऐप डाउनलोड करने की लिंक मिलेगी, उस पर क्लिक करें या निचे दिए बटन पर क्लिक करें।
3. जैसे ही आप दी गयी लिंक में किसी भी एक पर क्लिक करेंगे तो आप एक अन्य पेज पर रिडाइरेक्ट हो जायेंगे, जहां पर आपको WhatsApp डाउनलोड करने के लिए ‘Install’ बटन पर क्लिक करना है।
4. ऐप के सफलतापूर्वक इन्टॉल होने के बाद इसे ओपन करें और इसमें अपना Mobile Number दर्ज करके, इसे OTP से वेरीफाई करें।
Features of व्हाट्सएप
- दुनिया भर में कहीं पर भी Privately एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग कर सकते है।
- उपयोगकर्ता केवल अपने मोबाइल नंबर के माध्यम से सरल और सुरक्षित कनेक्शन के साथ तुरंत व्हाट्सएप पर मौजूद अपने संपर्कों को देख और संदेश भेजना शुरू कर सकते है।
- स्लो इंटरनेट कनेक्शन होने के बावजूद भी आप अधिकतम 8 लोगों के साथ सुरक्षित हाई क्वालिटी वीडियो और वॉयस कॉल कर सकते है।
- End-to-end encryption के साथ अपने अपने दोस्तों और परिवार के साथ ग्रुप चैट कर सकते है और आपस में Messages, Photos, और Documents शेयर कर सकते है।
- किसी के भी साथ अपनी Live Location शेयर करके उनके साथ रियल टाइम तक बने रह सकते है एवं जब चाहे तब उसे बंद भी कर सकते है।
- WhatsApp अपने यूजर्स को उनकी Text, Photo, Video और GIF आदि को Status के माध्यम से अपने व्हाट्सऐप कॉन्टेक्ट्स के साथ शेयर करने की अनुमति देता है जो अपलोड करने के 24 घंटों के बाद अपने गायब हो जाती है।
- उपयोगकर्ता अपनी कांटेक्ट लिस्ट में से अपने द्वारा चयनित लोगों के साथ अपनी WhatsApp Status को शेयर करना चुन सकते है।
PC/Laptop में व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें
- अगर आप अपने PC/ लैपटॉप या फिर Mac में व्हाट्सऐप का उपयोग करना चाहते है तो इसके लिए आपको अपने डिवाइस के ब्राउज़र में ‘WhatsApp Web’ टाइप करके सर्च करना है।
- अब आपके सामने सबसे ऊपर एक लिंक web.whatsapp.com दिखाई देगी उस पर क्लिक करना और उसे ओपन करना है।
- जब आप उस पेज पर पहुंचेंगे तो वहां आपको एक Bar Code दिखाई देगा। आपको उस कोड को अपने व्हाट्सएप के मेनू (⋮) या सेटिंग्स पर क्लिक करना है, फिर ‘WhatsApp Web’ या ‘Linked Device’ पर जाकर एक QR कोड स्कैन करना होगा।
WhatsApp Chaalu Karne Ke Fayde
- दुनिया के किसी भी हिस्से में अपने दोस्तों एवं करीबियों से टेक्स्ट मैसेजस एवं ऑडियो/वीडियो कॉल करें वो भी बिना किसी शुल्क के।
- उपयोगकर्ता को परेशान करने के लिए इस पर किसी भी प्रकार कोई विज्ञापन नहीं दिखाए जाते है।
- व्हाट्सएप के सभी फीचर्स एवं सेवाओं का इस्तेमाल करना बेहद आसान है।
- व्हाट्सएप ऑटोमेटिकली फोन के सभी कांटेक्ट को आयात करता है और आपको बताता है कि आपके सभी कॉन्टेक्ट्स में से
- कौन-कौन व्हाट्सएप एप्लिकेशन का उपयोग कर रहे है।
- उपयोगकर्ता अपनी लाइव लोकेशन लोकेशन, इमेज, स्टेटस को दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है।
Best Alternatives of WhatsApp
वैसे तो WhatsApp दुनिया का सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने वाला मैसेजिंग ऐप है पर अगर आप इसके द्वारा प्रदान किये जाने वाले पुराने फीचर्स का इस्तेमाल करके ऊब गए है और कुछ नए फीचर्स Try करना चाहते है तो निचे बताये गए MOD वर्जन को आजमा सकते है जिनमें ऑफिसियल व्हाट्सऐप के मुकाबले कई सारे Advance Features मिलते है।
WhatsApp Plus (व्हाट्सएप प्लस)
सारांश
उम्मीद करते है कि आपने सफलतापूर्वक बताई गयी स्टेप्स को फॉलो करके WhatsApp डाउनलोड कर लिया होगा। अब आप भी अपने Android, iOS और PC/Mac पर अपने दोस्तों रिश्तेदारों के साथ Chat करने के साथ-साथ Photo, Video/Audio एवं File भी शेयर कर सकते है। WhatsApp के नए-नए Features पाने के लिए समय-समय पर अपने व्हाट्सअप को Update करते रहे। व्हाट्सऐप को आप अपने प्ले स्टोर के Manage Apps & Device मेनू से अपडेट कर सकते है।
WhatsApp पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)
व्हाट्सएप की खोज सन 2009 में जान कौम और ब्रायन एक्टन ने की थी।
इसे किसी भी देश में पेश नहीं किया गया था, लेकिन इसे कैलिफोर्निया, USA में अमेरिकी ब्रायन एक्टन और जान कौम ने 2009 में बनाया था, जिसे सबसे पहले ऐप स्टोर में पेश किया गया था।
व्हाट्सएप मैसेंजर को Activate करने के लिए, आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके एक वेरिफिकेशन कोड प्राप्त करना होगा। फिर व्हाट्सएप मैसेंजर को एक्टिवट करने के लिए बस उस वेरिफिकेशन कोड या OTP को दर्ज करें।