प्ले स्टोर डाउनलोड कैसे करें – Google Play स्टोर ऐप [Sept 2024 Updated]

प्ले  स्टोर (Play Store) स्टोर एंड्राइड स्मार्टफोन के लिए उपलब्ध एक मोबाइल एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर है जिसमें यूजर्स के लिए गेम, एजुकेशन, एंटरटेनमेंट, सोशल मीडिया, फोटो एडिट, और म्यूजिक आदि विभिन्न तरह के Free और Paid ऐप डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है। प्ले स्टोर पर उपयोगकर्ता की जरूरत के हिसाब से ऐप्स की एक विशाल रेंज उपलब्ध है। अगर आप अपने मोबाइल फोन में Paly प्ले स्टोर डाउनलोड करना चाहते है तो प्ले स्टोर डाउनलोड 2024 करना बहुत ही आसान है।

आमतौर पर गूगल प्ले स्टोर Android फोन में Pre-Installed आता है पर अगर अनजाने में यह आपसे डिलीट हो जाये, तो उस स्थिति में आप प्ले स्टोर डाउनलोड कैसे करें तो उसकी पूरी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल में देने जा रहे है।

Google Play Store App की मदद से आप अपने मनोरंजन से लेकर ऑनलाइन पेमेंट तक लगभग कुछ भी कर सकते है। प्ले स्टोर ऐप उपयोग की दृष्टि से पूर्णतः सुरक्षित और सबसे महत्वपूर्ण ऐप्लिकेशन्स में से एक है जो केवल Android स्मार्टफ़ोन पर उपलब्ध है। यह न केवल उपयोगकर्ताओं को Android OS द्वारा उपयोगी ऐप्स इंस्टॉल करने में सक्षम बनाता है बल्कि यह उपयोगकर्ताओं को फिल्में देखने और किताबें पढ़ने में भी सक्षम बनाता है।

क्या आप जानते है कि पूरी दुनिया सबसे अधिक उपयोगकर्ता एंड्राइड के ही है जिसका मुख्य कारण कम खर्च के ज्यादा फीचर्स मिलना है। एंड्राइड मोबाइल प्ले स्टोर एप्प का उपयोग करके आप अपने दैनिक कार्यों को आसान बना सकते है जैसे- Bill Payment, Mobile Recharge, Money Transfer इत्यादि। हालाँकि इसके लिए प्ले स्टोर डाउनलोड एवं इनस्टॉल होना चाहिए।

अगर Google Play Store App आपके स्मार्टफोन में नहीं है और आप अपने फोन में Play Store Download App Install करना चाहते है तो हम आपको Play Store Download Kaise Kare की पूरी प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप बताएंगे।

Play Store Download Kaise Kare

गूगल प्ले स्टोर क्या है?

प्ले स्टोर एप (Play Store App) एंड्राइड उपयोगकर्ताओं को गूगल द्वारा प्रदान की जाने वाली एक सर्विस है, जहाँ पर हजारों प्रकार के Free और Paid Application डाउनलोड करने के लिए मौजूद होते है। इससे प्रत्येक उपयोगकर्ता की उपयोगितानुसार अलग-अलग प्रकार के ऐप्स प्रदान किये है जिनमें Games, Education, General Knowledge, Entertainment, Technology और अन्य कई प्रकार के Free और Premium ऐप्स आदि शामिल है।

Premium या Paid Apps वे ऐप्स होते है, जिन्हें आपको डाउनलोड करने के लिए पैसे चुकाने पड़ते है जिनका भुगतान आप अपने ऑनलाइन अपने डेबिट/क्रेडिट कार्ड के माध्यम से कर सकते है।

App Name Play Store
Size 23MB
Version Latest
Total Download10,000,000,000+
Latest UpdatedRecently

वैसे हो प्ले स्टोर एप्स लगभग Android फोन में Pre-Installed आता है पर अगर गलती से यह आपसे अनइंस्टाल हो जाये तो ऐसे में आपको फिर इसे इनस्टॉल करना होगा। अगर आपको भी प्ले स्टोर इंस्टॉल करना है तो आप कुछ ही स्टेप्स को फॉलो करके अपने एंड्राइड मोबाइल में प्ले स्टोर एप्प डाउनलोड (Play Store Download) कर सकते है। प्ले स्टोर डाउनलोड कैसे करें प्ले स्टोर इनस्टॉल करने की प्रक्रिया आपको आगे स्टेप बाय स्टेप स्क्रीनशॉट्स के माध्यम से प्रदान की गयी है।

प्ले स्टोर डाउनलोड कैसे करें

अगर आपको अपने Android मोबाइल में प्ले स्टोर डाउनलोड करना है, तो आगे हम आपको प्ले स्टोर डाउनलोड करने की पूरी प्रोसेस बता रहे है जिसे Follow करके आप बहुत ही आसानी से Ply प्ले स्टोर डाउनलोड व प्ले स्टोर इनस्टॉल कर सकते है:

1. सबसे पहले, आपको अपने फोन की ‘Settings > Security से Unknown Sources’ को इनेबल करना होगा।

Allow Unknown Sources

2. अब निचे दिए गए ‘Download’ बटन पर क्लिक करके APK File डाउनलोड करें।

3. क्लिक करने के बाद आपके फोन में ‘Play Store’ डाउनलोड होना स्टार्ट हो जायेगा।

Play Store Install

4. प्ले स्टोर Downloading पूरा होने के बाद फोन की स्कीन पर Play स्टोर का Symbol दिखेगा, उस पर क्लिक करके Open Play Store ऐप।

5. जैसे ही आप Symbol पर क्लिक करेंगे, तब ऐप का उपयोग करने के लिए आपसे ‘Add A Google Account’ करने के लिए कहा जायेगा। मतलब इसमें आपको अपनी ‘Gmail ID’ दर्ज करनी है।

6. अगर आपके फोन में Already Gmail Account है तो ‘Existing’ करें, और अगर नहीं है तो ‘New’ सिलेक्ट करें।

7. यदि आप आप ‘Existing’ ऑप्शन चुनते है तो आपको वहां अपनी ‘Gmail ID और Password’ दर्ज करके ‘Next’ पर क्लिक करना है।

8. अब आपकी फोन की स्क्रीन पर एक मैसेज दिखाई देगा, उसे ‘OK’ करके ‘Next’ पर क्लिक कर दें।

9. नेक्स्ट करने पर फिर आपसे ‘Payment Details’ पूछी जाएगी, उसे Skip कर दें। अब आपको एक मैसेज आएगा उसे Accept कर दीजिये, आपका गूगल प्ले स्टोर ऐप खुल जायेगा।

तो ये थी प्ले स्टोर डाउनलोड एप्प इनस्टॉल फॉर एंड्राइड की प्रोसेस। दोस्तों देखा न आपने कितना आसान था प्ले स्टोर डाउनलोड 2021, प्ले स्टोर डाउनलोड 2022 Download एवं प्ले स्टोर डाउनलोड 2023 डाउनलोड करना, उम्मीद करते है आपने अपने स्मार्टफोन में सफलतापूर्वक प्ले स्टोर डाउनलोड 2022 एवं इनस्टॉल कर लिया होगा।

प्ले स्टोर डाउनलोड कैसे करें सीखें वीडियो से

प्ले स्टोर पर एप्प अपडेट कैसे करें

Play Store आपको अन्य ऐप्स की तरह खुद को अपडेट नहीं करने देता। हालाँकि, इसमें Play Store सेटिंग्स में छिपे अपडेट की जांच करने का विकल्प होता है। Manually प्ले स्टोर अपडेट करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:

Update Play Store App Manually

  1. अपने मोबाइल में ‘Google Play Store’ ऐप खोलें।
  2. सबसे ऊपर राइट साइड में, ‘Profile’ आइकॉन पर टैप करें।
  3. अब ‘Settings’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
  4. फिर ‘Network Preferences’ पर टैप करने के पश्चात ‘Auto-update apps’ पर टैप करें।
  5. अब निचे 3 ऑप्शंस में से एक विकल्प चुनें।
  • Over Any Network: WiFi या मोबाइल डेटा का उपयोग करके ऐप्स को अपडेट करने के लिए इस ऑप्शन को चुने।
  • Over WiFi Only: केवल वाई-फाई से कनेक्ट होने पर ही ऐप्स को अपडेट करने के लिए यह ऑप्शन को चुने।
  • Don’t Auto-update Apps: अगर आप ऐप्स को मैन्युअली अपडेट करना चाहते है तो इस ऑप्शन को चुने।

Unknown Sources को Disable कैसे करें

एक बार इंस्टॉलेशन प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद आप Unknown Sources को Enable करने के लिए ऐप की अनुमति को Disable कर सकते है। ऐसा करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें:

Disable Unknown Sources

  • सबसे पहले फोन की ‘Settings Menu’ को खोलें
  • अब फोन की ‘Settings’ के ‘Security’ मेनू में “Unknown Sources” को खोजें।
  • अब सेटिंग्स को डिसेबल करने के लिए Unknown Sources के सामने वाले बॉक्स को अनचेक करें।

Google Play स्टोर ऐप्लिकेशन ढूंढे?

अगर आपने Google Play Store App अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लिया है तो इससे गेम्स, एंटरटेनमेंट, एजुकेशन आदि एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए आपको इसे ओपन करना होगा, जिसके लिए निचे दिए गए प्ले स्टोर कैसे चालू करें के चरणों का पालन कीजिये।

  • सबसे पहले अपने मोबाइल डिवाइस के Application Sections में जाये।
  • फिर Google Play Store Google Play आइकॉन या ऐप पर टैप करें।
  • इसके बाद यह ओपन हो जायेगा, आप इसके होम पर सबसे ऊपर दिए गए सर्च के किसी बीच ऐप का नाम टाइप करके उसे खोज सकते है।
  • ऐप को खोजने के बाद उस पर क्लिक करें और फिर Install बटन पर क्लिक करके उसे अपने मोबाइल में इनस्टॉल करें।

प्ले स्टोर Version कैसे पता करें?

अगर आप जानना चाहते है कि वर्तमान में Google Play Store का कौन सा Version चल रहा है तो आप निचे बताई स्टेप्स को फॉलो करके जान सकते है –

  • सबसे पहले Google Play स्टोर ऐप Google Play को खोले।
  • फिर प्रोफाइल पर क्लिक करके ‘Settings’ पर जाएँ।
  • इसके बाद ‘About’ वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • आपको Play Store Version करके एक विकल्प दिखाई देगा, जिसके निचे आप Latest Play Store Version को देख सकते है।

जैसे ही आप Update Play Store ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, तो आपकी स्क्रीन पर एक एक पॉप-अप शो होगा ‘Google Play Store is Up to Date’ मतलब आपका प्ले स्टोर ऑटोमेटिक अपडेट हो जाता है।

क्या Play Store Download करना सुरक्षित है?

जी हाँ, गूगल प्ले स्टोर एप्लीकेशन पूरी से सुरक्षित मोबाइल एप्लीकेशन है जिसे आप केवल और केवल ऑफिसियल वेबसाइट या किसी विश्वसनीय वेबसाइट से डाउनलोड करें, वार्ना यह आपके डिवाइस के लिए जोखिमभरा हो सकता है। क्योंकि बहुत से डेवलपर Play Store के APK या MOD वर्जन को प्रदान करते है जिसमें मैलवेयर और वायरस होता है जो आपके डिवाइस में प्रवेश करके उन्हें नुकसान पहुंचा सकते है। इसलिए किसी APK File को डाउनलोड करते वक्त उन्हें एक बार जरूर जाँच की क्या वह आपके डिवाइस के लिए सुरक्षित है या नहीं।

सारांश

Google Play Store को Android पर नवीनतम संस्करण में डाउनलोड और अपडेट करने के ये कुछ त्वरित तरीके थे। मुझे आशा है कि अब आप अपने डिवाइस पर नवीनतम Play Store अपडेट को मैन्युअल रूप से इंस्टॉल करने में सक्षम है। हालाँकि, यदि आप प्ले स्टोर ऐप डाउनलोड एवं इनस्टॉल करने में अभी भी किसी समस्या का सामना कर रहे है, तो नीचे दी गई कमेंट के माध्यम से बेझिझक हमको बता सकते है हम आपकी सहायता जरूर करेंगे।

प्ले स्टोर 2024 – FAQs

Play Store किस देश का है?
प्ले स्टोर अमेरिका देश का ऐप है जिसे वर्ष 22 अक्टूबर 2008 को जारी किया गया था।
गूगल प्ले स्टोर का मालिक कौन है?
प्ले स्टोर गूगल की ही एक सर्विस है जिसका असली मालिक भी गूगल है। जबकि गूगल का मालिक Larry Page और Sergey Brin है।
प्ले स्टोर पर कितने ऐप्स मौजूद है?
वर्तमान में गूगल के प्ले स्टोर पर 19 लाख से अभी अधिक Free और Paid दोनों Apps मौजूद है।
     

मैं 26 वर्षीय अरविंद यादव, दिल्ली विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्र में प्रोफेसर हूँ, और मुझे हिंदी लेखन में रूचि होने के कारण मैंने हिंदी जागरण वेबसाइट की शुरुआत अपने विचारों एवं ज्ञान के साथ लोगों को शिक्षा, तकनीक, स्वास्थ्य एवं अन्य सामान्य जानकारी से अवगत कराने के लिए है ईमेल : [email protected]

Leave a Comment

Total
3
Share