विडमेट ऐप (Vidmate App) 2024 Latest फ्री वीडियो डाउनलोड करने का एक लोकप्रिय मोबाइल एप्लीकेशन है। इससे उपयोगकर्ता अपनी मनपसंद वीडियोज एवं गानों को विभिन्न Format और Size में डाउनलोड करके ऑफलाइन स्ट्रीम कर सकते है। विडमेट एप्प से वीडियो डाउनलोड करना बहुत ही आसान है। इस एप्प से आप व्हाट्सएप, फेसबुक, यूट्यूब, इंस्टाग्राम इत्यादि पॉपुलर प्लेटफार्म के वीडियो ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है।
अगर आपको फिल्में, वेब सीरीज एवं टीवी शोज देखना बहुत पसंद है तो Vidmate App से आप अपनी पसंदीदा मूवी और टीवी शो, वेब सीरीज आदि भी डाउनलोड करके देख सकते है। यदि आप Vidmate एप को डाउनलोड करना चाहते है तो इस लेख में आपको Vidmate Kya Hai एवं Vidmate Free Download करने की पूरी प्रोसेस बताई गयी है।
विडमेट एप (Vidmate 2024)
विडमेट एप 2024 Pc, Android और iOS आदि के लिए उपलब्ध एक निःशुल्क थर्ड-पार्टी मोबाइल एप्प है, जिसे आप गूगल प्ले स्टोर (एंड्राइड के लिए) और एप्पल ऐप स्टोर (आईफोन के लिए) से डाउनलोड नहीं कर सकते है। Vidmate App आपको फेसबुक, इंस्टाग्राम, टिकटोक जैसे लोकप्रिय प्लेटफॉर्मों से आपकी पसंदीदा वीडियो, संगीत, फिल्में आदि को डाउनलोड करने की अनुमति देता है।
विडमेट एप्प का उपयोग करने के लिए Minimum Requirements
- Android OS 4.1+
- 2GB RAM
- 8GB फ्री इंटरनल स्टोरेज
- Root Access की आवश्यकता नहीं है।
विडमेट डाउनलोड 2024
Vidmate अपने उपयोगकर्ताओं को सभी पसंदीदा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और डिजिटल स्ट्रीमिंग वेबसाइटों से HD Videos, Songs और Photos डाउनलोड करने की अनुमति देता है वो भी बिना किसी सब्सक्रिप्शन और शुल्क के। VidMate Apps के उपयोगकर्ता उपलब्ध अधिकांश वीडियो प्लेटफॉर्मों के लिए वीडियो डाउनलोड क्वालिटी चुन सकते है, जिसमें High Quality या Low Quality वाले विकल्प शामिल है जिन्हें आप अपने डिवाइस की स्टोरेज के अनुसार चुन सकते है।
साथ ही, आपके द्वारा डाउनलोड किए गए सभी वीडियो पूरी तरह से आपकी एक अलग से निर्मित वर्चुअल लाइब्रेरी में संग्रहीत होते है, जिन्हें डाउनलोड तिथि के अनुसार क्रमबद्ध किया जाता है। यदि आप किसी सरल और मुफ्त वीडियो डाउनलोडिंग टूल की तलाश में है, तो Vidmate Apk आपके लिए उपयोगी साबित हो सकता है।
यह अनूठा ऐप उन सभी सुविधाओं से भरा हुआ है जिनकी आपको कभी न कभी आवश्यकता जरूर होगी, और यह विभिन्न प्रकार के डिवाइसेस और ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
विडमेट एप के Old Versions
विडमेट ऐप Latest Features
इस एप्प में आपको काफी सारे फीचर्स देखने को मिलेंगे, जिनका उपयोग आप अपनी आवश्यकतानुसार कर सकते है निचे आपको Vidmate Video Downloader पर प्रदान किये जाने कुछ पॉपुलर फीचर्स के बारे में बताया गया है –
- फेसबुक, इंस्टाग्राम, टिकटॉक और अन्य से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से वीडियो डाउनलोड करें।
- HD Video Quality में वीडियो डाउनलोड Download कर सकते है।
- Movies, Web Series और TV Shows ऑनलाइन देखें एवं डाउनलोड करें।
- Low से High Quality में Music डाउनलोड करें।
- विभिन्न फॉर्मेट में YouTube Video डाउनलोड करें।
- सीधे वीडियो URL दर्ज करके फाइल्स प्राप्त करें।
- 100% वायरस फ्री और उपयोगकर्ता अनुकूल (User Friendly)।
- Ad-blocker को इनेबल /डिसएबल कर सकते है।
- अपनी उपयोगी और पसंदीदा वेबसाइट को Bookmark कर सकते है।
- 4K वीडियो डाउनलोड से लेकर 2k, 1080p, 720p तक की वीडियो डाउनलोड करें।
- डाउनलोड की गई फाइलों को पासवर्ड से सुरक्षित फोल्डर से सेव करें।
विडमेट एप डाउनलोड कैसे करें?
अगर आप विडमेट ऐप प्ले स्टोर एप पर खोज रहे है तो आपको बता दें कि VidMate गूगल प्ले स्टोर प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ होने के तुरंत बाद ही प्रतिबंधित कर दिया गया था। क्योंकि यह कंपनी की नीति एवं नियमों का उल्लंघन कर रहा था जिसमें कॉपीराइट कंटेंट उपलब्ध करना, उपयोग की दृष्टि से पूर्ण सुरक्षा प्रदान न करना आदि कई सारे कारण थे।
Vidmate Download Free करने के लिए आपको निचे दी गयी स्टेप्स को फॉलो करना होगा –
- सबसे पहले आप अपने फोन में इस पेज पर प्रदान किया गया Vidmate Download Apk बटन पर क्लिक करें।
- अब Vidmate Download होने के बाद इसे अपने फोन की स्टोरेज के डाउनलोड फाइल में जाकर ओपन करें।
- इसके बाद आपको विद्मते एप्स की फाइल पर टैप करके इसे Install करना है।
- विडमेट एप सफलतापूर्वक इनस्टॉल होने के बाद इससे Open करें।
- अब ऐप द्वारा आपसे कुछ Permissions मांगी जाएगी, जिन्हे आपको अच्छे से पढ़कर Allow कर देना है।
- इसके बाद Vidmate Video Downloader की इंस्टॉलेशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
- अगर फाइल इंस्टालेशन के दौरान कोई अवरोध आता है तो Blocked by Play Protect पर क्लिक करके Install Anyway करें या फिर हमे कमेंट करके जरूर बताएं।
उम्मीद है इन स्टेप्स को फॉलो करके आपने सफलतापूर्वक विडमेट कैसे डाउनलोड करें की प्रोसेस अच्छे से समझ ली होगी, फिर भी अगर कोई परेशानी आये तो आप निचे दिए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है।
Vidmate से विडियो कैसे डाउनलोड करें?
- सबसे पहले आपको VidMate App को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करना होगा, उसके बाद उस वीडियो को ओपन करें जिसे आप डाउनलोड करना चाहते है।
- वीडियो पर आपको एक शेयर का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करके Link को कॉपी कर लीजिये।
- इसके बाद आपको VidMate App को खोलना होगा।
- अब आप विदमते एप्प के सर्च बार पर जाकर इस Link को Paste कर देंगे और सर्च बटन पर क्लिक करें।
- फिर आपको वो विडियो दिखाई देगी, अब डाउनलोड बटन पर क्लिक करते ही वह वीडियो डाउनलोड होने लगेगी।
विडमेट एप के Features
1. High Speed Download
VidMate तेज वेब सर्वर का इस्तेमाल करता है जिस कारण आपके इंटरनेट की स्पीड स्लो भी है तो कोई बात नहीं! विडमेट ऐप डाउनलोडर आपको एक नया अनुभव प्रदान करते हुए High Speed पर ऐप्स और गेम डाउनलोड करने की अनुमति देता है।
2. Supports Multi-Media Sites
अगर आप YouTube, Tumblr, Vimeo, DailyMotion, Instagram, या अन्य पोर्टल से वीडियो डाउनलोड करना चाहते है, तो VidMate App पर आकर आपकी खोज खत्म होती है।
3. Virus & Malware Safe
इस पर हर एक Video और Music को Live होने से पहले अत्यधिक सत्यापित अनुमोदन प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है, ताकि पूरी तरह से यह सुनिश्चित किया जा सके कि कंटेंट उपयोग करने के लिए पूर्णतः सुरक्षित एवं सूचीबद्ध है।
4. Always Free
VidMate द्वारा प्रदान की जाने वाली सभी शानदार बिलकुल फ्री है इसके लिए आपको एक पैसा भी खर्च नहीं पड़ता! इसे एक मुफ्त पोर्टल के रूप में विकसित किया गया था, जो कि हमेशा के लिए फ्री ही रहेगा।
5. Vidmate for TV Shows
इस ऐप की लोकप्रिय का एक सबसे मुख्य कारण इस पर उपलब्ध TV Channels की लिस्ट है जिसमें कई सारे लोकप्रिय टीवी चैनल्स उपलब्ध है जैसे- SAB TV, Sony TV, Colors, Star Plus, Zee TV इत्यादि जिन्हे उपयोगकर्ता ऑनलाइन स्ट्रीम करने के साथ ही अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड भी कर सकते है।
विडमेट एप्प का उपयोग किस लिए किया जाता है
- WhatsApp Status Download
- Watch TV Series and Download
- Watch Video Songs and Download
- Video Downloader
- Watch Movies and Download
- WhatsApp Status Quotes
- YT Video Downloader
- Indian Movies Download
- Songs Download
विडमेट एप्प सुरक्षित है या नहीं?
Vidmate App एक गैरकानूनी ऐप है जो कि आपको कॉपीराइट कंटेंट उपलब्ध करता है इस ऐप को डाउनलोड करने पर आपकी पर्सनल डिटेल्स लीक हो सकती है एवं आपके डिवाइस में वायरस या मैलवेयर घुसकर उसे नुकसान पहुंचा सकते है।
गूगल ने इस एप्प को बैन कर रखा है इस वजह से यह एप्प गूगल Play Store पर भी नहीं मिलेगा। चूकि यह एप्प कॉपीराइट कंटेंट उपलब्ध करता है तो आपके मोबाइल फोन में वायरस भी छोड़ सकता है। अतः Vidmate App पूर्णतः सुरक्षित नहीं है लेकिन अभी तक इसकी कोई ऐसी शिकायत नहीं आयी है तो आप इसका उपयोग करने के बारे में सोंच सकते है।
विडमेट एप्प Alternatives
- SNAPTUBE
- 4K VIDEO DOWNLOADER
- InsTUBE
- JDownloader
- UGET
- FREE YOUTUBE DOWNLOADER
- FROSTWIRE
- Fast HD Video Downloader
- All Tube Video Downloader
निष्कर्ष
विडमेट एप्प को 2016 में बनाया गया था और तब से अब तक इसके उपयोगकर्ता की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है, जो कि इस एप्प की बढ़ती लोकप्रियता का एक कारण है। चूँकि यह एप्प एक गैरक़ानूनी एप्प है तो हम आपको यही सलाह देंगे आप इसके Legal Alternatives प्लेटफॉर्म का ही उपयोग करें, जिनका उपयोग करना पूर्णतः सुरक्षित होता है।
विडमेट 2024 – FAQs
1. विडमेट ऐप क्या है?
यह एक फ्री YouTube, Facebook, Instagram Video Download करने का प्लेटफॉर्म है जो Movies, Web Series और TV Shows का बहुत बड़ा कलेक्शन भी प्रदान करता है वो HD Quality में।
2. Snaptube या VidMate दोनों में से कौन सा बेहतर है?
Snaptube और VidMate HD Video Downloader दोनों लगभग समान सुविधाओं के साथ ही वीडियो डाउनलोड करने की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करते है।
3. विडमेट ऐप (Vidmate App) कहाँ से डाउनलोड कर सकते है?
Vidmate App को आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट Vidmateapp.com से फ्री एवं आसानी से डाउनलोड कर सकते है।