Call Recording कैसे करें – व्हाट्सऐप कॉल रिकॉर्डिंग कैसे करें।

कॉल रिकॉर्डिंग करने के कई कारण हो सकते हैं जैसे किसी किसी को बहुत सी जरूरी बातों को सेव करके रखने का शौक होता है ताकि वह जरूरत पड़ने पर उसे सुन सके, जबकि कई व्यक्ति सबूत के रूप में इसे पेश करने के लिए कॉल रिकॉर्ड करते है। अगर आप भी किसी इंपोर्टेड कॉल को रिकॉर्ड करना चाहते है तो वर्तमान में सभी स्मार्टफोन में कॉल रिकॉर्डिंग का फीचर्स कंपनी की तरफ से ही आता है। जिस का यूज करके हम किसी के भी कॉल को रिकॉर्ड करने के लिए यूज कर सकते है।

call record kaise karen

Call Recording कैसे करें

अगर आप एंड्राइड फोन उपयोग करते है तो उसमें आपको कॉल रिकॉर्ड करने का फीचर कंपनी की तरफ से ही मिलता है। बस आपको अपने मोबाइल के Dial Pad को ओपन करना है और फिर जिस किसी के भी कॉल को आप रिकॉर्ड करना चाहते हैं उसे फोन करना है। कॉल रिसीव करने के बाद आपको अपनी मोबाइल की स्क्रीन पर Record करके ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक कर दें। आपकी कॉल रिकॉर्ड होना शुरू हो जाएगी।

how to record calls

लेकिन कई बार आपको एंड्राइड फ़ोन में कॉल रिकॉर्ड का फीचर देखने को नहीं मिलता है या अगर मिलता भी है तो उसमे आटोमेटिक कॉल रिकॉर्ड की सुविधा उपलब्ध नहीं होती है, तब आप इसके लिए हमारे नीचे बताये गए एप्प्स को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करोगे तो आपकी इस समस्या का भी निवारण हो जायगा।

ऑटोमेटिक कॉल रिकॉर्डिंग कैसे करें

वर्तमान के लगभग सभी एंड्राइड फोन में ऑटोमेटिक कॉल रिकॉर्ड करने का ऑप्शन मौजूद होता है, बस आपको उसे सेटिंग में जाकर सक्षम करना होता है। जिसके लिए नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करें।

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल की Dial Pad को ओपन करें।
  2. अब आपको सबसे ऊपर दाएं और Settings या कॉल रिकॉर्डिंग सेटिंग्स करके ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करना है।
  3. उसके बाद आपको Call Recording नाम से एक ऑप्शन दिखाई देगा, उसे OFF से ON कर देना है।
  4. अब से आपको जितनी भी फोन कॉल आएंगे, वह ऑटोमेटिक रिकॉर्ड हो जाएंगी।

कॉल रिकॉर्डिंग करने के लिए ऐप्स

वर्तमान में आपको गूगल प्ले स्टोर एवं एप्पल एप स्टोर दोनों के लिए कॉल रिकॉर्डिंग के बहुत सारे एप्लीकेशंस मिल जाएंगे, जिनका उपयोग करके आप फ्री में अपने किसी भी कॉल को रिकॉर्ड करने के लिए कर सकते है। उन्हीं में से कुछ लोग फ्री एप्लीकेशन के नाम इस प्रकार है –

आप इन सभी एप्प्स को गूगल के प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है, इसका श्रेय Google Playstore को जाता है

Phone by Google

Unknown app
Price: Free

Call Recorder – Auto Recording

Unknown app
Price: Free

Automatic Call Recorder

Anruf Aufzeichnen
Price: Free

यह सारे एप्प समय के साथ अपने आप में बदलाव करते रहते है, हिंदी दुनिया इन्हे किसी भी तरह से प्रमोट नहीं करती है इनका उपयोग अपनी सुरक्षा को धयान में रख कर करें। इनके द्वारा आपकी लोकेशन से ले कर कॉल रिकॉर्डिंग डाटा और मोबाइल फ़ोन और भी डाटा लीक हो सकता है। तो जब यह एप्प आप उपयोग में ले तो यह एप्प जो परमिशन मांगते है उन्हें ध्यान से दे।

व्हाट्सएप में कॉल रिकॉर्डिंग कैसे करें

अगर आप अपने स्मार्टफोन में व्हाट्सएप की कॉल रिकॉर्ड करना चाहते है तो उसके लिए आपको ‘Call Recorder App’ नाम का एक एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा, उसके बाद नीचे दी गई इन स्टेप्स को फॉलो करना है –

  • ऐप को डाउनलोड करने के बाद उसे ओपन करें और फिर जिस किसी के भी कॉल को आप रिकॉर्ड करना चाहते है उसे कॉल करें।
  • कॉल रिसीव करने के बाद ऐप को ओपन करें और वहां आपको कॉल रिकॉर्ड करने के कई सारे ऑप्शन मिलेंगे।
  • कॉल रिकॉर्ड करने के लिए आपको Red वाले बटन पर टैप करना है।
  • जैसे ही आप उस बटन पर क्लिक करेंगे, आपके कॉल रिकॉर्ड होना शुरू हो जाएगी।
  • कॉल पूरी रिकॉर्ड होने के बाद उसे रोकने के लिए, रेड बटन के नीचे दिए गए Square बटन पर क्लिक करें। आपके द्वारा रिकॉर्ड की गई कॉल आपकी मेमोरी में सेव हो जाएगी।

व्हाट्सएप वीडियो कॉल रिकॉर्डिंग कैसे करें

व्हाट्सऐप की वीडियो कॉल को रिकॉर्ड करने के लिए आपको अपने प्ले स्टोर से Screen Recording App नाम के ऐप को डाउनलोड और इनस्टॉल करना  होगा, फिर इन स्टेप्स को फॉलो करना है –

  • व्हाट्सऐप वीडियो करने के लिए सबसे पहले किसी को वीडियो कॉल करें
  • फिर अपने मोबाइल के Screen Recorder को डैशबोर्ड या क्विक सेटिंग मेनू से खोलें।
  • इसके बाद Settings आइकन टैप करें और वहां दिए गए Microphone ऑडियो के साथ स्क्रीन रिकॉर्ड करने के विकल्प को सक्षम करें।
  • व्हाट्सएप वीडियो कॉल के दौरान या उससे पहले रिकॉर्ड बटन दबाएं और रिकॉर्डिंग पूरी होने के बाद इसे बंद कर दें।
काॅल रिकाॅर्डिंग करना बिना इज़ाज़त के एक तरह का अपराध है सिर्फ भारतीय सरकार के पास फ़ोन रिकॉर्ड करने का अधिकार है इसके लिए एक एक्ट भी बनाया गया है, टेलीग्राफ एक्ट -1885 के सेक्शन 5 (2), अगर आप ये करते है तो आर्टिकल 21 के तहत इसमें आपको सज़ा तक हो सकती है।

iPhone में कॉल रिकॉर्ड कैसे करें

iphone apple

iPhone में कॉल रिकॉर्ड का पहले से कोई फ़ीचर नहीं आता है इसके लिए आपको अलग से एप्प स्टोर से कॉल रिकॉर्ड का एप्प डाउनलोड करना पड़ेगा। लेकिन इसमें एंड्राइड जैसे फ्री के कॉल रिकॉर्ड एप्प्स उपलब्ध नहीं है। यहाँ आपको इस सुविधा के लिए पैसे देने ही पड़ेंगे।

आज कल मार्केट में बहुत सरे कॉल रिकॉर्ड टूल भी उपलब्ध है जिनकी सहायता से आप आसानी से यह काम कर सकते हो। यह टूल आपको अमेज़न, फिल्पकार्ट जैसे ऑनलाइन प्लेटफार्म पर भी मिल जायँगे। पर यह थोड़े से महंगे होते है और यही काम आपका मुफ्त में किसी भी एप्प से हो सकता है।

सारांश

उम्मीद है देगा चरणों को फॉलो करके आपने सफलतापूर्वक अपने फोन में कॉल को रिकॉर्ड करना सीख लिया होगा। इस तरह से अब आप जिस भी कॉल को रिकॉर्ड करना चाहते हैं उसे आसानी से रिकॉर्ड करके अपने फोन में सेव कर सकते है और फिर आवश्यकता पड़ने पर उसका इस्तेमाल कर सकते है। जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

     

मैं 26 वर्षीय अरविंद यादव, दिल्ली विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्र में प्रोफेसर हूँ, और मुझे हिंदी लेखन में रूचि होने के कारण मैंने हिंदी जागरण वेबसाइट की शुरुआत अपने विचारों एवं ज्ञान के साथ लोगों को शिक्षा, तकनीक, स्वास्थ्य एवं अन्य सामान्य जानकारी से अवगत कराने के लिए है ईमेल : [email protected]

Leave a Comment