Instagram पर Followers कैसे बढ़ाये 10 आसान तरीके।

आज के समय में लगभग सभी लोग सोशल मीडिया का उपयोग करते है। देखा जाये तो इंटरनेट पर सोशल मीडिया के बहुत सारे प्लेटफॉर्म मौजूद है, जैसे – Facebook, Twitter, YouTube, Instagram, WhatsApp आदि। जिसमे से आज के दौर में इंस्टाग्राम काफी लोकप्रिय प्लेटफार्म बना हुआ है। इसका इस्तेमाल दुनियाभर में धीरे-धीरे बढ़ता ही जा रहा है, क्यूंकि इस प्लेटफार्म के माध्यम से आप मनोरंजन के साथ पैसे भी कमा सकते है। परन्तु इसके लिए आपके Instagram अकाउंट पर Followers की संख्या अधिक होनी चाहिए।

आज हम इस पोस्ट के माध्यम से आपको Instagram पर Followers कैसे बढ़ाये के तरीके बताने जा रहे है। जिससे कि आप आसानी से एकइंस्टाग्राम यूजर से एक इंस्टाग्राम्मर बन सकते है।

Instagram Par Follower Badhane Ke Tarike

Instagram पर Follower कैसे बढ़ाये

आज के समय में Instagram Users की संख्या Million में हो चुकी है। इस App के माध्यम से कोई भी व्यक्ति बहुत ही कम समय में पॉपुलर हो सकता है, परन्तु इसके लिए उस व्यक्ति के Instagram पर Followers की संख्या अधिक मात्रा में होनी चाहिए। आगे आपको हमारे इस आर्टिकल में Instagram में फॉलोवर्स बढ़ाने के तरीके कुछ बिंदुओं के माध्यम से बताये गए है –

  1. सबसे पहले आपको अपने पर्सनल इंस्टाग्राम अकाउंट को Professional Account में बदलना होगा।
  2. इसके बाद आपको अपने Instagram Account पर एक्टिव रहना होगा, और रोज कुछ न कुछ जरूर शेयर करें।
  3. विज्ञापन का उपयोग करें।
  4. Trending Topics को ही पोस्ट करें।
  5. अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट को YouTube, Facebook जैसे सोशल साइट्स पर पोस्ट करें।
  6. हर सप्ताह में एक बार जरूर Live जाए।
  7. हमेशा यूजर को पसंद आने वाली पोस्ट ही डाले।
  8. हमेशा High क्वालिटी वाले फोटोज और वीडियोस डाले।
  9. पोस्ट का Engagement बढ़ाने के लिए यूजर की Comments का जवाब दें।
  10. वही जानकारी पोस्ट या शेयर करें जो सही हो, इससे उपयोगकर्ता का आप पर Trust बढ़ता है।

इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने के 2 खास तरीके

यदि आप एक इंस्टाग्राम उपयोगकर्ता है और आप बहुत समय से इंस्टाग्राम का उपयोग कर रहे है, लेकिन फिर भी आपके फॉलोवर्स की संख्या में कुछ खास बढ़ोतरी नहीं हो रही है तो इसके लिए हम आपको 2 सबसे आसान तरीके बताने जा रहे है –

  1. Free तरीका
  2. Paid तरीका

1. Instagram पर Followers बढ़ाने के Free तरीके

Free तरीके से अपने Instagram पर Followers बढ़ाने के लिए आपको सबसे पहले अपने Personal account को Professional account में कन्वर्ट करना होगा। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को Professional Account में कैसे बदले इसके बारे में आगे आपको Step By Step बताया गया है –

  • सबसे पहले आप अपने फोन में इंस्टाग्राम App पर जाकर अपने इंस्टाग्राम अकॉउंट को ओपन करे।
  • अब आपको Right Side में प्रोफाइल का ऑप्शन देखने को मिलेगा उस पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपको Right Side में तीन लाइन दिखाई देगी उस पर क्लिक करें।
  • लाइन पर क्लिक करने पर आपको बहुत सारे विकल्प दिखाई देंगे, जिसमे से “Settings” के ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • अब आपको “Account” का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
  • अकाउंट पर क्लिक करने के बाद आपके सामने बहुत सारे विकल्प शो होंगे जिसमे से आपको सबसे नीचे दिए गए विकल्प “Switch To Professional Account” पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद Account Type में Business और Creator में से किसी एक को चुने।
  • अब जिस Category से संबंधित आपने पेज बनाया है उसे सिलेक्ट करें।
  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, जिसका नाम “Review Your Contact Info” होगा। इसमें आपसे आपकी पर्सनल डिटेल्स मांगी जाएगी, जैसे- आपका मोबाइल नंबर, आपका पता आदि ये सारी Details को अच्छे से दर्ज करें।
  • इस प्रकार आप अपने Personal Account को Professional Account में बदल सकते है।

2.Instagram पर Followers बढ़ाने के Paid तरीके से

अगर आप ये जानना चाहते है कि How To Increase Instagram Followers तो इसके लिए हमारी इस पोस्ट में आगे आपको Paid तरीका बताया गया है, जिसका इस्तेमाल करके आप अपने Followers बढ़ा सकते है।

  • सर्वप्रथम अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को ओपन करें।
  • इसके बाद आपको Right Side में ‘Instagram Profile’ का ऑप्शन देखने को मिलेगा उस पर क्लिक करें।
  • अब Next Page पर आपको ऊपर की साइड 3 ऑप्शन दिखाई देंगे उस पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने ‘Choose A Post’ के ऑप्शन आएगा, उस पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके सामने वो सारी पोस्ट आ जायेगी, जो की आपके द्वारा पोस्ट की गई है।
  • इनमे में ऐसी पोस्ट को सिलेक्ट करे जो की लोगो को ज्यादा पसंद आये।
  • पोस्ट को सिलेक्ट करते ही आपको “Most Profile Visits” का ऑप्शन ओपन होगा उस पर क्लिक करें।
  • इसके बाद “Special Ad Category” का ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपको “Location” सिलेक्ट करने का ऑप्शन दिखेगा वहां से अपनी वर्तमान लोकेशन को सिलेक्ट करें।
  • अब “Interest” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आप जिस भी तरह के कंटेंट आप बनाते है उसे सिलेक्ट करें।
  • अब आप अपनी Ad के Budget को चुने, जिसके लिए भुगतान आप UPI, Paytm एवं Net Banking की मदद से कर सकते है।

Instagram पर Follower बढ़ाने के लिए टॉप ऐप्स

गूगल प्ले स्टोर एवं एप्पल ऐप स्टोर पर इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स बढ़ाने के बहुत से फ्री और प्रीमियम ऐप भी मौजूद है जिनकी मदद से आप आपने इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स बढ़ा सकते है।

  • Getinsta
  • Followers Gallery
  • Popular Up
  • Top Follow Android
  • Real Followers
  • Fast Followers And Like For Instagram
  • Followgir App
  • Insta Followers Pro
  • Real Followers

सारांश

उम्मीद है दी गयी जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित हुई होगी, फिर भी अगर इस पोस्ट से संबंधित आपके कोई सवाल या सुझाव को तो आप हमे कमेंट करके बता सकते है हमे आपकी सहायता करके ख़ुशी होगी। इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स बढ़ाने के तरीके अगर आपको पसंद आये हो तो इसे अपने दोस्तों और सोशल मीडिया अकाउंट शेयर जरूर करें।

     

मैं 26 वर्षीय अरविंद यादव, दिल्ली विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्र में प्रोफेसर हूँ, और मुझे हिंदी लेखन में रूचि होने के कारण मैंने हिंदी जागरण वेबसाइट की शुरुआत अपने विचारों एवं ज्ञान के साथ लोगों को शिक्षा, तकनीक, स्वास्थ्य एवं अन्य सामान्य जानकारी से अवगत कराने के लिए है ईमेल : [email protected]

Leave a Comment

Total
0
Share