IRCTC ID Kaise Banaye – स्टेप बाय स्टेप Guide के साथ।

क्या आप जानते है कि भारतीय रेलवे दुनिया की सबसे बड़े रेलवे नेटवर्क में से एक है। भारत में लाखों लोग रोजाना रेलवे में सफर करते है। वे दिन बीत चुके, जब यात्रियों को रेलवे स्टेशन जाकर टिकट बुक करने के लिए लंबी कतार में खड़ा होना पड़ता है। समय के साथ-साथ आगे बढ़ते हुए एवं अपनी रेलवे प्रणाली में सुधार करते हुए भारतीय रेलवे ने आईआरसीटीसी (IRCTC) वेबसाइट एवं मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा दी है।

लेकिन उसके लिए आपको IRCTC Account बनाना होगा। अगर आपको पता नहीं कि आईआरसीटीसी आईडी कैसे बनाएं तो इसकी पूरी प्रोसेस हम आपको बताने जा रहे है।

IRCTC ID क्या है?

भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (IRCTC) भारतीय रेल मंत्रालय द्वारा शुरू की गई एक पर्यटन, खानपान और ई-टिकिटिंग सेवा है जिसके द्वारा कोई भी व्यक्ति घर बैठे अपने मोबाइल फोन से किसी भी स्थान से कभी भी ऑनलाइन टिकट बुक और कैंसिल कर सकते है।

आईआरसीटीसी का पूरा नाम (IRCTC Full Form In Hindi) – “Indian Railway Catering And Tourism Corporation” है। हिंदी में IRCTC का अर्थ (IRCTC Meaning in Hindi) – “भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम” होता है।

IRCTC User ID क्या है?

आईआरसीटीसी यूजर आईडी (IRCTC User ID) या यूजर नेम वह होता है जिसका प्रयोग आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट में अपने अकाउंट में लॉगिन (IRCTC Login) करने के लिए करते है। IRCTC ID के बिना, आप IRCTC पर Log In नहीं कर सकते है और यहां तक कि आप ऑनलाइन टिकट भी बुक नहीं कर सकते है। यह एक फ्री सेवा है जिसके लिए उपयोगकर्ता से कोई चार्ज नहीं लिया जाता। मतलब इससे ट्रैन टिकट बुक करने का ही पैसा देना होता है इसे अतिरिक्त आपको कोई अन्य शुल्क या टैक्स नहीं देना होता है।

IRCTC ID कैसे बनाए?

आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल एप्लिकेशन पर एक नया खाता बनाने के लिए सरल चरणों का पालन किया जा सकता है।

स्टेप 1: वेबसाइट पर जाये।

सबसे पहले आपको IRCTC की ऑफिसियल वेबसाइट ‘www.irctc.co.in’ को अपने कंप्यूटर या मोबाइल में ओपन करना है।

स्टेप 2: Register के ऑप्शन पर क्लिक करें।

IRCTC की वेबसाइट ओपन होने पर वहां दिख रहे “Register” के ऑप्शन पर क्लिक करे।

irctc-regestration

स्टेप 3: Registration Form को पूरा भरे।

जैसे ही आप रजिस्टर के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, आपको आईआरसीटीसी ‘Registration Form‘ पर रिडाइरेक्ट किया जाएगा। अब एक पेज खुलेगा, जिसमे 3 सेक्शन होंगे:

  • Basic Details
  • Personal Details
  • Residential Address

स्टेप 4: Basic Details को भरे।

बेसिक डिटेल्स सेक्शन में आपको यूजर नेम (3 से 10 केरेक्टर के बीच), पासवर्ड (कम से कम 8 और ज्यादा से ज्यादा 15 कैरेक्टर), सिक्योरिटी क्वेश्चन (अकाउंट रिकवर करने के लिए), प्रिफर्ड लैंग्वेज (जिस भाषा में आप में IRCTC सेवा का उपयोग करना चाहते है) आदि जानकारी को भरना है।

Basic Details Form

स्टेप 5: Personal Details को सही-सही भरे।

पर्सनल डिटेल्स सेक्शन में आपको Name (पूरा नाम), Occupation (व्यवसाय), Date of Birth (जन्म तिथि), Marital Status (वैवाहिक स्थिति), Gender (पुरुष/स्त्री), Country (देश), Email ID, मोबाइल नंबर, Nationality (राष्ट्रीयता) आदि जानकारी सही-सही दर्ज करना है।

Personal Details Form

स्टेप 6: अब अपना पूरा पता लिखे।

रेजिडेंशियल एड्रेस सेक्शन में आपको अपना एड्रेस जैसे- Flat /Door/ Block No (मकान नंबर), Street/Lane (कॉलोनी या रोड का नाम), Area/Locality (अपने आस-पास के क्षेत्र का नाम), पिन कोड, State (राज्य), City/Town (शहर/जिला), पोस्ट ऑफिस, फोन नंबर आदि जानकारी दर्ज कीजिये।

Full Address

स्टेप 7: Captcha Code करके Submit करें।

अब इमेज में दिए गए टेक्स्ट को सही-सही दर्ज करें और फिर ‘Terms & Condition‘ चेक बॉक्स पर टिक कर दीजिये। उसके बाद ‘Register‘ बटन पर क्लिक कर दें।

Enter Captcha Code

स्टेप 8: अपना अकाउंट Verify करें।

अब अपने रजिस्टर्ड Mobile Number/Email ID पर भेजे गए कोड को दर्ज करके अपने अकाउंट को वेरीफाई करें। और IRCTC सेवा का आनंद लेने के लिए अपने User Name और Password  को एंटर करके उसमें ‘Login‘ करें।

IRCTC Login ID और Password क्या है?

जैसा कि आप जानते है कि आईआरसीटीसी भारतीय रेलवे की ऑनलाइन रेलवे टिकट बुक करना का एक ऑफिसियल प्लेटफॉर्म है। जो व्यक्ति आईआरसीटीसी से ऑनलाइन ट्रैन टिकट बुक करना चाहता है उसे सबसे पहले इस पर रजिस्ट्रेशन करना होगा है। रजिस्ट्रेशन करने के बाद उपयोगकर्ता को इस प्लेटफार्म पर लॉगिन करने के लिए एक यूनिक IRCTC User ID और IRCTC Login ID प्रदान किया जाता है जो कि सीधे उनके ईमेल अकाउंट या मोबाइल नंबर से जुड़ा होता है।

IRCTC से ट्रेन टिकट बुक कैसे करें?

  1. IRCTC से ट्रैन टिकट बुक करने के लिए सबसे पहले irctc.co.in की ऑफिसियल वेबसाइट को खोले।
  2. होमपेज पर अपने अपने Login ID और Password से लॉग इन करे।
  3. लॉग इन करने के बाद आपको ‘बुक योर टिकट’ करके ऑप्शन पर क्लिक करके उस पेज पर जाना होगा।
  4. अब From में कहाँ से आप अपनी जर्नी शुरू करना चाहते है और To में समाप्ति स्टेशन, बोर्डिंग और गंतव्य स्टेशन दर्ज करें।
  5. इसके बाद अपनी यात्रा की Date और उस Class (SL/12AC/2AC/3AC/FC/General) का चयन करें जिसमें आप यात्रा करना चाहते है।
  6. अब चेक जिस ट्रैन की टिकट आप बुक करना चाहते है तो उसमें सीट उपलब्ध है या नहीं।
  7. यदि सीटें उपलब्ध है, तो अब Book ऑप्शन पर क्लिक करें।
  8. टिकट बुक करने के लिए आपको कुछ आवश्यक डिटेल्स दर्ज करना होगी उसे प्रदान करें।
  9. अब अपना सही मोबाइल नंबर और कैप्चा दर्ज कीजिये।
  10. ऑनलाइन पेमेंट करने का ऑप्शन (क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई) चुने और भुगतान करें।
  11. अंत में, आपके द्वारा प्रदान किये गए मोबाइल नंबर पर सफलतापूर्वक टिकट बुक करने का एक SMS प्राप्त होगा।

सारांश

जब से IRCTC वेबसाइट का विकास हुआ है तब से सभी पैसेंजर का काम बहुत ही आसान हो गया। क्योंकि अब उन्हें घंटो-घंटों टिकट काउंटर की लम्बी लाइन में नहीं लगना पड़ता। और अब वे आसानी से अपना ऑनलाइन ट्रैन टिकट बुक करने के साथ-साथ टिकट कैंसिल, लाइव ट्रैन स्टेटस देख एवं सीट उपलब्धता आदि सब कुछ जानकारी एक ही स्थान पर प्राप्त सकते है। इस लेख में आपने जाना कि IRCTC  ID कैसे बनाते है जो आपको अच्छे से समझ में आया होगा। अगर इस लेख से जुड़े आपके कोई सवाल या सुझाव हो तो वे आप हमे कमेंट के माध्यम से भेज सकते है।

     

मैं 26 वर्षीय अरविंद यादव, दिल्ली विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्र में प्रोफेसर हूँ, और मुझे हिंदी लेखन में रूचि होने के कारण मैंने हिंदी जागरण वेबसाइट की शुरुआत अपने विचारों एवं ज्ञान के साथ लोगों को शिक्षा, तकनीक, स्वास्थ्य एवं अन्य सामान्य जानकारी से अवगत कराने के लिए है ईमेल : [email protected]

Leave a Comment

Total
0
Share