आप सभी भारतीय डाक सेवा (Indian Post Service) से तो भलीभांति परिचित होंगे, जो देश के कौने-कौने में Letter, Message, Courier और अन्य सामान भेजने के लिए जानी जाती है। लेकिन क्या आप जानते है कि Speed Post क्या है, और कैसे किया जाता है? तो ये सब जानकारी आज आप इस लेख में जानने वाले है। स्पीड पोस्ट (Speed Post) भारतीय डाक विभाग द्वारा प्रदान की जाने वाली एक डाक सेवा (पोस्टल सर्विस) है जो कि एक तेज गति वाली डाक सेवा है। स्पीड पोस्ट की शुरुआत 1986 में की गयी थी, इस सेवा के माध्यम से दूर दराज के स्थान पर भी कम समय में सामान या पत्र को पहुँचाया जा सकता है।
स्पीड पोस्ट क्या है
स्पीड पोस्ट एक भारतीय डाक सेवा है जिसका उपयोग पार्सल, पत्र, कार्ड, दस्तावेज और अन्य महत्वपूर्ण सामानों की तेजी से एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुँचाने के लिए किया जाता है। भारतीय डाक विभाग ने इस सेवा की शुरुआत लोगों की जरूरतों को देखते हुए शुरु की है। पहले के समय में व्यक्ति किसी पत्र (Letter) को अपने रिश्तेदार मित्र या किसी अन्य को भेजता था, तो उसे पहुचाने में कई समय लग जाता था, इसलिए स्पीड की सेवा को शुरू किया गया है। स्पीड पोस्ट से तीन दिन के अन्दर ही कोई सामान या पत्र पहुंच जाता है। जबकि अन्य पोस्ट सेवा में एक सप्ताह का समय लग जाता है। इसलिए भी स्पीड पोस्ट सेवा का उपयोग सर्वाधिक किया जाता है, क्योकि यह सेवा सस्ती के साथ ही सुरक्षित भी है।
Speed Post कैसे करे
आज कल पोस्ट करने की जरुरत हर किसी को कभी ना कभी पड़ ही जाती है। सामान या पत्र भेजने के लिए स्पीड पोस्ट एक बेहतर विकल्प है, परन्तु स्पीड पोस्ट करने के लिए यह जानना जरुरी है की स्पीड पोस्ट कैसे की जाती है। तो आपको स्पीड पोस्ट करने के लिए निचे दी गयी Steps को Follow करना होगा –
- सबसे पहले आप जिस सामान को पोस्ट करना चाहते है उसे एक लिफाफे में डालिये। ध्यान रखे लिफाफा भारतीय सरकार द्वारा निर्धारित किये गए ‘Standard Envelope Size’ का ही हो।
- आप ‘Envelope Indian Post Stationary’ से लिफाफा खरीदते है तो आपको ‘To’ और ‘From Address’ लिखने में आसानी होगी, इसलिए डाक घर से लिफाफा खरीदना ही उचित होगा।
- लिफाफे के शीर्ष (Top) पर ‘स्पीड पोस्ट‘ लिखें।
- इसके बाद आप लिफाफे के ऊपर दिए गए ‘From Address’ और ‘To Address’ को भरे, जिसमे From एड्रेस में जो भेजता (Senders) है उसका एड्रेस डालते है और To एड्रेस में जिसे भेज रहे है (Receivers) उसका एड्रेस डालते है।
- आप जिसे पोस्ट कर रहे है उसके Addresses के साथ-साथ उसका मोबाइल नंबर भी डाल देते है तो पोस्ट को सही जगह पहुचाने में ओर भी आसानी हो जाती है।
- इसके बाद आपको पोस्ट ऑफिस जाना पड़ेगा, वहा जाकर आपको लिफाफा पोस्ट ऑफिस के काउंटर स्टाफ को देना होगा।
- काउंटर स्टाफ आपके लिफाफे का वजन करेगा और उसके अनुसार स्पीड पोस्ट का चार्ज सुनिश्चित करेगा। उसके बाद वो आपको एक Receipt देगा, जिसमें Post का ‘Consignment Number’ लिखा होगा।
- इस Receipt को बड़े ध्यान से संभालकर रखे, क्यूंकि इसमें ‘Consignment Number’ होता है जिसकी की सहायता से ही आप अपने पोस्ट की ‘Status’ जान सकते है। यदि कोई दिक्कत होगी तब आप Complaint भी कर सकते है।
Speed Post चार्जेस लिस्ट
स्पीड पोस्ट में बजन के हिसाब से चार्ज सुनिश्चित किये जाते है। हम आप को इस पोस्ट क माध्यम से स्पीड पोस्ट चार्ज लिस्ट उपलब्ध करायेगे जिससे आप घर बैठे स्पीड पोस्ट के चार्ज पता कर सकते है।
भार | स्थानीय | 200 कि. मी. तक | 201 से 1000 कि. मी. तक | 1001 से 2000 कि. मी. | 2000 कि. मी. से अधिक दूरी पर |
---|---|---|---|---|---|
50 ग्राम तक | 15 रुपये | 35 रुपये | 35 रुपये | 35 रुपये | 35 रुपये |
51 ग्राम से 200 ग्राम तक | 25 रुपये | 35 रुपये | 40 रुपये | 60 रुपये | 70 रुपये |
201 ग्राम से 500 ग्राम तक | 30 रुपये | 50 रुपये | 60 रुपये | 80 रुपये | 90 रुपये |
500 ग्राम से अधिक या अतिरिक्त भार पर | 10 रुपये | 15 रुपये | 30 रुपये | 40 रुपये | 50 रुपये |
स्पीड पोस्ट कितने दिन में पहुंचता है?
Speed Post (स्पीड पोस्ट) सर्विस अपने उपयोगकर्ताओं को समयबद्ध सेवा प्रदान करती है। यह पूर्णतया सुरक्षित एवं विश्वसनीय सेवा है, जो सामान क्षतिग्रस्त होने या चोरी होने पर जुर्माने के तौर पर कुछ शुल्क उपभोक्ता को प्रदान करती है। स्पीड पोस्ट को स्थान, शहर एवं लोकेशन के हिसाब से अलग-अलग होते है जो कि इस प्रकार है –
सफलता सूचक | औसतन लिया गया समय |
---|---|
स्थानीय | 1-2 दिन |
मेट्रो शहर | 1-3 दिन |
किसी राज्य की राजधानी से दूसरे राज्य की राजधानी तक | 1-4 दिन |
राज्य में ही | 1-4 दिन |
देश की अन्य जगहों तक | 4-5 दिन |
स्पीड पोस्ट को कैसे Track करें
आज का युग डिजिटल का युग है जहाँ पर हर क्षेत्र ने डिजिटल रूप ले लिया है, जिसको देखते हुए भारत सरकार ने पोस्ट ऑफिस को भी डिजिटलीकरण कर दिया है। स्पीड पोस्ट भी डिजिटल रूप में कार्य करती है। आपने कोई सामान या पत्र स्पीड पोस्ट से भेजा है तो आप ये जरूर जानना चाहेंगे कि, आपका सामान सामने वाले तक पहुंचा या नहीं तथा उसे पहुंचने में कितना समय लगेगा। इसके लिए आपको स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग करना होगी। अगर आप स्पीड पोस्ट से ट्रैकिंग करना चाहते है तो इसके लिए आपको निचे बताई गई स्टेप्स को फॉलो करना होगा –
- सबसे पहले आप को Indian Post office की आधिकारिक वेबसाइट indiapost.gov.in को खोलें।
- वेबसाइट पर आपको ‘Track N Trace’ ऑप्शन के निचे आपको ‘Consignment Number’ का एक बॉक्स दिखेगा उस पर आपको ‘Tick’ करना होगा।
- फिर Consignment Number के बॉक्स में आपको जो Receipt में ‘Consignment Number’ दिया गया था, वही भरना है।
- इसके बाद नीचे ‘Captcha Code’ को भरे, और फिर ‘Track Now’ पर क्लिक करें। अब आपको स्पीड पोस्ट का स्टेटस दिखाई देगा, जिसमें सभी जानकारी दी गयी होगी।
SMS से स्पीड पोस्ट कैसे चेक करे
अगर आप आप पोस्ट ऑफिस के नजदीक रहते है तो वह जा कर अपनी स्पीड पोस्ट के बारे में पता लगा सकते है या आप SMS की सहायता से भी पता लगा सकते है हम आप को बतायेगे के SMS के जरिये स्पीड पोस्ट का पता कैसे लगाए या ट्रैक कैसे करे।
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल का message box को खोले।
- POST TRACK लिखें और Consignment Number डालें।
- अब इसे 51969 पर SMS Send करे।
- SMS send करने के बाद आपको Inbox में ही Speed Post का स्टेटस मिल जायेगा।
आप इन कंपनी से भी कर सकते है स्पीड पोस्ट
- DHL
- Fedex
- Bluedart
- UPS
- Sagar Express
- Ecom Express
- DTDC
- Speedex
सारांश
भारतीय डाक सेवा दुनिया की सबसे पुरानी डाक सेवा है जो समय के साथ-साथ अपनी सेवाओं को और अधिक सुलभ और आसान करती जा रही है। और जब से स्पीड पोस्ट की सेवा शुरू हुई तब से मनाव जीवन के बहुत से काम आसान हो गए। इस सेवा के माध्यम से तेज, सुरक्षित और कम खर्च के आसानी से अपने सामान, पत्र, डाक्यूमेंट्स आदि कुछ भी भेज सकते है।