टैली क्या है (What is Tally) | Tally Meaning In Hindi

Tally भारत में उपयोग किया जाने वाला सबसे लोकप्रिय अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर है। यह छोटे और मध्यम एंटरप्राइजेस के लिए पूर्ण एंटरप्राइज सॉफ्टवेयर है। Tally फंक्शन, कंट्रोल और इन-बिल्ट कस्टमाइजेशन के संयोजन के साथ आने वाला एक बेहतरीन बिजनेस मैनेजमेंट सॉल्यूशन और GST सॉफ्टवेयर है। भारत में अधिकतर उद्यमी अपने प्रोडक्ट और कंपनी के लेन-देन की जानकारी को एकत्रित करके रखने के लिए इसी अकाउंट सॉफ्टवेयर का उपयोग करते है। अगर आप कॉमर्स के स्टूडेंट है तो आपको Tally Kya Hai इस बारे में जरूर पता होगा।

कॉमर्स के छात्र टैली के बारे में इसलिए जानते है क्योंकि वे अपनी 12वीं कक्षा से ही एकाउंटिंग, मैनेजमेंट और फाइनेंस इत्यादि के बारे में पढ़ते है जो कि टैली एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर में भी उपयोग किये जाते है। टैली का उपयोग व्यवसाय का रिकॉर्ड तैयार एवं उसे मैनेज करने, सरकारी कार्यालयों में विभिन्न खाते तैयार करने के साथ-साथ अन्य कई कामों के लिए किया जाता है।

Tally क्या है

Tally एक Accounting Software है, जिसका उपयोग किसी भी व्यवसाय, कंपनी, बैंक या सरकारी कार्यालयो में लेखांकन (Accounting) से जुड़े विभिन्न कार्यों जैसे लेन-देन का रिकॉर्ड रखने, उसे मैनेज करने, एवं माल कहाँ से आया और कहाँ गया, कितना व्यय हुआ, माल का कितना उत्पादन हुआ आदि डाटा को सुरक्षित रखने के लिए किया जाता है।

Tally In Hindi

टैली सॉफ्टवेयर का अधिक उपयोग किये जाने के पीछे का मुख्य कारण इसमें मिलने अकाउंट फंक्शन्स है जो व्यवसाय के मालिकों और उनके सहयोगियों को अकाउंट से संबंधित लेन-देन को व्यवस्थित तरीके मैनेज करने की अनुमति प्रदान करता है। यह एकाउंटिंग, फाइनेंस, इन्वेंटरी, बिक्री, खरीद, मैन्युफैक्चरिंग, लागत, नौकरी की लागत, पेरोल और शाखा प्रबंधन के साथ-साथ उत्पाद शुल्क, टीडीएस, टीसीएस, और अब जीएसटी इत्यादि के साथ व्यापक व्यावसायिक कार्यक्षमता प्रदान करता है।

Tally का फुल फॉर्म इन हिंदी

टैली का फुल फॉर्म – “Transactions Allowed in a Linear Line Yards” होता है जिसका हिंदी में पूर्ण रूप “ट्रांजेक्शन अलाउड इन लीनियर लाइन यार्ड” होता है।

 

टैली का हिंदी में अर्थ (Meaning of Tally in Hindi)

टैली (Tally) एक सबसे अच्छा अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर है जिसका उपयोग किसी भी व्यवसाय या कार्यालय का हिसाब-किताब रखने और उसके व्यवस्थापन करने के लिए किया जाता है।

Tally का इतिहास

टैली एक Business Accounting Software है, जिसे पहली बार 1986 में श्याम सुंदर गोयनका (Shyam Sunder Goenka) द्वारा पेश किया गया था, इन्हे ही टैली का जनक (Father of Tally) कहा जाता है। ये पहले टेक्सटाइल मिल में कच्चा माल सप्लाई करने का काम करते थे। उस समय उन्हें हिसाब-किताब के लिए एक ऐसे सॉफ्टवेयर की आवश्यकता लगी जिसमें वे व्यवसाय का लेन-देन रख सके। तब उन्होंने अपने बेटे भारत गोयंका के साथ मिलकर MS-DOS नामक एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर बनाया, जिसका बाद में नाम बदलकर Tally रखा गया। यह बैंगलोर स्थित बहुराष्ट्रीय कंपनी Tally Solutions Pvt Ltd द्वारा डिजाइन किया गया है।

Tally के संस्करण

  • Tally 4.5 (1990)
  • Tally 5.4 (1996)
  • Tally 6.3 (2001)
  • Tally 7.2 (2005)
  • Tally 8.1
  • Tally 9 (2006)
  • Tally ERP 9 (2009) {Latest version}

Tally कितने दिनों का होता है?

यह कोर्स की समयावधि अलग -अलग संस्थानों में अलग अलग होती है। इसकी फीस 3000 -5000 तक होती है और 12 वी के बाद कोई भी स्टूडेंट यह कोर्स कर सकते है।

सारांश

टैली वर्तमान में सभी छोटे और बड़े व्यावसायिक संगठनों के लिए एक बहुत ही उपयोगी सॉफ्टवेयर के रूप में उभरा है। यह एक बहुत ही जटिल एकाउंटिंग सॉफ्टवेयर है, जिसका उपयोग भारत ही नहीं अपितु विश्व स्तर पर किया जाता है। एक बार जब आप इसकी आदत डाल लेते है तो इस सॉफ्टवेयर का उपयोग करना और आसान हो जाता है। इसमें कई महत्वपूर्ण और सहायक टूल्स एवं फीचर्स दिए गए है जो आपके दैनिक कार्य को और अधिक आसान बनाते है।

     

मैं 26 वर्षीय अरविंद यादव, दिल्ली विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्र में प्रोफेसर हूँ, और मुझे हिंदी लेखन में रूचि होने के कारण मैंने हिंदी जागरण वेबसाइट की शुरुआत अपने विचारों एवं ज्ञान के साथ लोगों को शिक्षा, तकनीक, स्वास्थ्य एवं अन्य सामान्य जानकारी से अवगत कराने के लिए है ईमेल : [email protected]

Leave a Comment