SSC MTS क्या है? जाने पूरी जानकारी विस्तार में।

SSC (Staff Selection Commission) बहुत सारी एग्जाम करवाती है उन्ही में से एक एग्जाम है MTS यानि Multi Tasking Satff। इस एग्जाम का पूरा नाम SSC MTS (कर्मचारी चयन आयोग-मल्टी टास्किंग स्टाफ) है जिसका आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर होता है और यह पूरी तरह से एक नॉन – टेक्निकल एग्जाम होती है जिस पर विभिन्न पदों पर आपको पोस्टिंग मिलती है जैसे की चौकीदार, सफाई कर्मचारी, चपरासी, जमादार इत्यादि।

ssc mts

अगर हम बात करे इसके लिए योग्यता की तो सिर्फ 10वी उत्तीर्ण होना आवश्यक है, इसके बाद आप इस एग्जाम में बैठ सकते है और एक सरकारी नौकरी के अवसर को भुना सकते है। यह एग्जाम वर्ष में एक बार जरूर होता है। साथ ही इसी लेख में हम आपको इसकी बाकि की जानकरी भी देंगे, जिससे आपको एसएससी एमटीएस के बारे में पूर्ण जानकारी हो जायगी।

SSC MTS क्या है ?

Multi-Tasking Staff (MTS) एक एग्जाम है जो Staff Selection Commission (SSC)  के द्वारा आयोजित की जाती है जिसमे कोई भी 10 वी उत्तीर्ण भारतीय नागरिक बैठ सकता है। जैसा की इसके नाम से ही आपको समझ आ रहा होगा की यह Multi Tasking एग्जाम है जिसका मतलब इस परीक्षा के द्वारा कई पदों के लिए भर्ती की जाती है। कुछ पदों की सूची हम नीचे दे रहे है –

  • माली
  • चौकीदार
  • जमादार
  • चपरासी
  • गेटकीपर
  • ऑपरेटर
  • हवालदार
  • सफाईवाला

एसएससी एमटीएस की तैयारी कैसे करें।

  • सर्वप्रथम एक समय सारणी (Time Table) बनाये, जिससे आप सभी सब्जेक्ट को उचित समय दे पाये।
  • इसके बाद आप सिलेबस जरूर देखे और निर्णय की किस विषय पर कितना समय देना चाहिए। यह आपको हमारे इसी लेख में मिल जयगा।
  • आपको अच्छे लेखकों (Author) की किताबे लेना चाहिए, जिनसे आपकी उन विषयों पर अच्छी पकड़ बन सके।
  • किसी विषय में आप कमजोर है तो उस विषय के लिए उचित कोचिंग अवश्य लगवाए।
  • जो आपके पसंदीदा विषय है उनकी तैयारी अच्छे से करे ताकि आपको मेरिट लिस्ट में आने में मदद मिले।
  • एक समय अंतराल पर एग्जाम जैसा माहोल बना कर खुद का टेस्ट अवश्य ले, और जहां आप सही उत्तर नहीं दे रहे उस विषय को और अच्छे से पढ़े।

SSC MTS के लिए क्वालिफिकेशन

  • परीक्षार्थी को भारतीय नागरिक होना आवश्यक है। या फिर वह भूटान या नेपाल का नागरिक हो।
  • परीक्षार्थी को काम से काम 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना जरुरी है। वह भी किसी मान्यता प्राप्त संस्था से।
  • आवेदन करने वाले परीक्षार्थी की उम्र 18 से 25 वर्ष होना चाहिए, जबकि कुछ आरक्षित वर्ग को छूट दी गयी है
वर्ग आयु में छूट
OBC 3 वर्ष
SC/ST 5 वर्ष
PH (शारीरिक विकलांग) + सामान्य वर्ग 5 वर्ष
PH + SC/ST 10 वर्ष
PH + OBC 8 वर्ष
भूतपूर्व सैनिक (SC/ST ) 8 वर्ष
भूतपूर्व सैनिक (OBC) 3 वर्ष
भूतपूर्व सैनिक (सामान्य वर्ग) 3 वर्ष

SSC MTS सिलबस

जब बात सिलबस की आती है तो प्रथम चरण और दूसरे चरण दोनों का ही सिलबस अलग – अलग होता है प्रथम चरण के लिए नीचे आपको बताया गया है –

विषय अंदर आने वाले विषय अंक
Numerical Aptitude Percentage, Average, Number System/HCF/LCM, Time Speed Distance, Ratio, Mixture & Alligation, Trigonometry, Algebra, Geometry 25
General Intelligence & Reasoning Coding-Decoding, Syllogism, Directions Sense, Blood relations, Matrix, Words order according to the dictionary 25
General Awareness Indian Constitution, Current Affairs, Inventions and Discoveries, Award Winning Books, Awards and Honors, History, Culture, Science. 25
General English Fill in the blanks, Spot the error, Comprehension Passage, Improvement of sentences, Idioms & Phrases, Spelling/detecting mis-spelt words 25

SSC MTS एग्जाम पैटर्न

एसएससी एमटीएस के मुख्यतः 2 पेपर्स होते है :
Paper I: यह एक ऑबजेक्टिव (वैकल्पिक) टाइप का टेस्ट होता है
Paper II: यह एक डिस्क्रिप्टिव (लिखित) टाइप का टेस्ट होता है

Paper I Pattern

विषय नंबर प्रश्नों की संख्या समय
जनरल इंग्लिश 25 25 सामान्य के लिए – 90 मिनट

पीडब्ल्यूडी- 120 मिनट

जनरल अवेयरनेस 25 25
क्वांटिटिव एप्टीट्यूड 25 25
जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग 25 25
कुल 100 100

Paper II Pattern

विषय नंबर समय
शार्ट निबंध/पत्र अंग्रेजी भाषा या ऐसी भाषा में जो संविधान की 8वीं अनुसूची में शामिल हो 50 सामान्य के लिए – 30 minutes

पीडब्ल्यूडी – 40 minutes

SSC MTS सैलरी

SSC MTS 2022 – 7 वे वेतनमान लगने के बाद एसएससी एमटीएस पास करने वाले एम्प्लोयी की सैलरी लगभग 18,000/ से 22,000/ प्रति महीना होगी।

SSC MTS Exam Process

यह मुख्यतः 5 चरण होते है और इनमे सबसे मुख्यः चरण पहले और दूसरे पेपर में पास होना होता है, जिसके लिए आप इतनी लम्बी तैयारी करते है। निम्न दी गयी स्टेप्स को फॉलो करें –

  • सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट https://ssc.nic.in से एसएससी एम टी एस का फॉर्म भरे। इसमें फीस आपकी मात्र 100 रु लगेगी और आरक्षित वर्ग के लिए इसमें भी छूट दी गयी है।
  • अब आपको एग्जाम डेट आते ही पेपर-I को पास करना होगा ताकि आप पेपर-II में बैठ सके और अगले राउंड में भी उत्तरीन हो सके।
  • पेपर-I का रिजल्ट आते ही पेपर-II की एग्जाम डेट भी आ जाती है अगर आप पेपर-I में पास हो जाते हो तो पेपर-II के लिए तैयारी शुरू कर दे।
  • पेपर-II में पास होते है अब बस औपचारिकता ही रह जाती है यह आखरी चरण होता है इस एग्जाम का। इस एग्जाम में दूसरे सरकरी नौकरी के जैसा इंटरव्यू राउंड नहीं होता है।
  • अब डेट आते ही आपको डाक्यूमेंट्स सत्यापित (Verification) के लिए जाना होगा।
  • इसके बाद आपको जहाँ पर भी पोस्ट मिली है वह पर दी हुई दिनांक को जा कर Joining लेनी है।

सारांश

उम्मीद है आपको एसएससी एमटीएस के बारे में सभी जानकारी प्राप्त हुई होगी। इसके लिए एसएससी कमिशन हर साल कुछ नए बदलाव कर देता है तो जिस भी साल यह एग्जाम दे तब एक बार लेटेस्ट नोटिफिकेशन जरूर पढ़ ले। यह नोटिफिकेशन आपके इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर मिलेंगे उसके लिए आप यहाँ क्लिक करें। अगर हम अपने लेख में कुछ शामिल करना भूल गए हो तो हमे कमेंट बॉक्स में जरूर बताये।

इसी के साथ हिंदी दुनिया आपको प्रोत्साहित करती है की आप SSC MTS के जैसे ही और एग्जाम को भी देना शुरू करें क्यूंकि लगभग सारी सरकारी नौकरीओं के लिए जो एग्जाम होती है उनमे कुछ विषय आपस में मिलते जुलते ही होते है जिससे की आपको जय मदद मिलेगी किसी भी सरकारी नौकरी को पाने में।

     

मैं 26 वर्षीय अरविंद यादव, दिल्ली विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्र में प्रोफेसर हूँ, और मुझे हिंदी लेखन में रूचि होने के कारण मैंने हिंदी जागरण वेबसाइट की शुरुआत अपने विचारों एवं ज्ञान के साथ लोगों को शिक्षा, तकनीक, स्वास्थ्य एवं अन्य सामान्य जानकारी से अवगत कराने के लिए है ईमेल : [email protected]

Leave a Comment