कंट्रोल पैनल माइक्रोसॉफ्ट विंडोज डिवाइस में प्री-इन्सटाल्ड आने वाला विभिन्न प्रोग्रामों का एक समूह है जिसमें कई सारी कंप्यूटर Settings आती है जैसे- हार्डवेयर सेटिंग्स, सिस्टम एंड सिक्यूरिटी सेटिंग्स, नेटवर्क और इंटरनेट सेटिंग्स, यूज़र अकाउंट की सेटिंग आदि। जो कंप्यूटर/लैपटॉप का उपयोग करते है वे विंडोज में कण्ट्रोल पैनल का क्या महत्व है एवं कंट्रोल पैनल में कौन सी सेटिंग होती है इस बारे में जरूर जानते होंगे, पर जो नहीं उन्हें Control Panel in Hindi की विस्तृत जानकारी इस लेख में प्रदान की गयी है।
यह विंडोज डिवाइस में प्रदान किया जाने वाला एक उपयोगी टूल है जिसकी मदद से हम कंप्यूटर की आंतरिक और बहरी चीजों को मैन्युअली नियंत्रित कर सकते है। हालांकि बहुत से लोग कंट्रोल पैनल में कौन सी सेटिंग होती है एवं किस सेटिंग्स से क्या परिवर्तन होगा से रूबरू नहीं होंगे। इसलिए इस लेख में कंट्रोल पैनल क्या है (What Is Control Panel in Hindi) एवं हम इसमें कौन-कौन सी Settings को बदल सकते है आदि पूरी जानकारी संक्षेप में प्रदान की गयी है।
कंट्रोल पैनल क्या है? (Control Panel in Hindi)
कंट्रोल पैनल विंडोज उपकरण में आने वाला विभिन्न प्रोग्रामों एवं सेटिंग्स का एक समूह है। जिसका उपयोग कंप्यूटर में विभिन्न Settings जैसे- यूजर अकाउंट सेटिंग्स, टाइम और लैंग्वेज सेटिंग्स, कीबोर्ड या माउस सेटिंग्स, सिस्टम एंड सिक्योरिटी सेटिंग्स, तथा हार्डवेयर और साउंड्स सेटिंग्स आदि को बदलने के लिए किया जाता है।
इन ऑप्शन या सेटिंग्स के माध्यम से कोई भी उपयोगकर्ता कंप्यूटर में मौजूद सभी Software या System Settings को नियंत्रित एवं बदल सकते है।
आवश्यक जानकारी: WPS Office क्या है? इसका उपयोग कैसे करें।
Control Panel के फंक्शन्स
1. System and Security Settings
सिस्टम और सिक्योरिटी सेटिंग्स उपयोगकर्ताओं को कंप्यूटर सिस्टम सेटिंग्स और सिक्योरिटी को देखने और बदलने की अनुमति देती है। इसमें आप नेटवर्क और इंटरनेट सेटिंग्स कर सकते है, कंप्यूटर की RAM, Processor, स्पीड आदि देख सकते है। साथ ही साथ कंप्यूटर की Status, Backup और Restore, और अन्य की जाँच करने के लिए आपको इस सेटिंग्स में जाना होगा।

2. Network and Internet
इसमें नेटवर्क से जुड़ी सभी Settings दी गयी होती है जिसमें नेटवर्क स्टेटस, कंप्यूटर से कनेक्टेड नेटवर्क आदि अन्य सेटिंग्स शामिल है। इसके अलावा इसमें होमग्रुप और नेटवर्क शेयरिंग सेटिंग्स भी मौजूद होती है।

3. Hardware and Sound
इसमें वे सभी डिवाइसेस शामिल है जिनका उपयोग आप प्रिंटर और अन्य हार्डवेयर को जोड़ने और निकालने, सिस्टम ध्वनियों को बदलने, Auto Play को कॉन्फ़िगर करने, पावर को मैनेज करने, ड्राइवरों को अपडेट करने, एवं बहुत कुछ करने के लिए करेंगे।

4. Programs
इसमें आपके कंप्यूटर में Installed सभी Applications रहते है जिन्हें आप अपनी आवश्यकतानुसार नियंत्रित एवं Uninstall भी कर सकते है।

5. User Accounts
इस सेक्शन में User Accounts से सम्बंधित जानकारी रहती है। इस सेटिंग्स से आप नया यूजर अकाउंट बना सकते है या वर्तमान में उपलब्ध यूजर अकाउंट को बदल भी सकते है।

6. Appearance and Personalization
इस सेक्शन में जाकर आप अपने डिवाइस की थीम बदल सकते है, सिस्टम के फ़ॉन्ट और स्क्रीन रीडर बदल सकते है। साथ ही साथ स्क्रीन रिज्योलुशन की सेटिंग्स भी कर सकते है।

7. Clock and Region
इस सेटिंग्स के द्वारा आप Time, Date और Format आदि सेट कर सकते है।

8. Ease of access
मूल रूप से यह विंडोज़ डिवाइस में प्रोग्राम्स की एक्सेसिबिलिटी पर काम करता है। इसके द्वारा आप अपनी Display सेटिंग अनुकूलित कर सकते है।

इसे भी जरूर पढ़े: Pagemaker क्या है? – पेजमेकर की विशेषताएँ, कार्य, घटक एवं उपयोग।
सारांश
कंट्रोल पैनल विंडोज उपयोगकर्ताओं को प्रदान किया जाने वाला एक बहुत ही महत्वपूर्ण कॉम्पोनेन्ट है जो कंप्यूटर/लैपटॉप में विभिन्न सेटिंग्स को देखने, बदलने और नियंत्रित करने की सुविधा प्रदान करता है। यहां आपने कंट्रोल पैनल से जुड़ी मुख्य फंक्शन्स के बारे में जाना, जिसमें आपने महत्वपूर्ण Settings करना भी सीखा। अगर आपको यह जानकारी उपयोगी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)
विंडोज डिवाइस में कंट्रोल पैनल लॉन्च करने के लिए आपको अपने डिवाइस में Windows Key + R की को एक साथ प्रेस करना है फिर ‘control’ टाइप करके एंटर की प्रेस करना है।
कंट्रोल पैनल माइक्रोसॉफ्ट विंडोज में Pre-Installed आने वाला एक घटक है जो कंप्यूटर सिस्टम सेटिंग्स को देखने और बदलने की अनुमति प्रदान करता है। इसमें सेटिंग्स का एक सेट होता है जिसमें हार्डवेयर और सॉफ़्टवेयर को जोड़ना या हटाना, यूजर अकाउंट को नियंत्रित करना, एक्सेसिबिलिटी ऑप्शन बदलना और नेटवर्किंग सेटिंग्स तक पहुंच शामिल है।
टास्कबार पर सर्च बॉक्स में, कंट्रोल पैनल लिखकर सर्च करें और फिर स्क्रीन पर प्रदर्शित कंट्रोल पैनल को चुनें।