WPS Office क्या है? इसका उपयोग कैसे करें।

WPS Office एंड्राइड और iOS के लिए उपलब्ध एक मोबाइल एप्लीकेशन है जिसके द्वारा हम कंप्यूटर/लैपटॉप में MS Office के द्वारा बनाए जाने वाले Documents (Word, Excel, PPT) आसानी से अपने मोबाइल में तैयार कर सकते है। साथ ही आप बिना कंप्यूटर का उपयोग किये अपने मोबाइल में ही डॉक्यूमेंट, स्प्रेडशीट या प्रेजेंटेशन आदि बना सकते है एवं किसी भी फाइल को PDF में कन्वर्ट कर सकते है। सिर्फ एक ही App में आपको ये सब सुविधाएँ फ्री में मिलती है। अगर आप अपने मोबाइल में इसे उपयोग करना चाहते है तो इस लेख में आपको WPS Office In Hindi के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की जा रही है।

डब्लूपीएस ऑफिस एक ऑफिस सूट है जो प्रोफेशनल्स, एजुकेशनल संस्थानों और बिज़नेसेस को अपने ऑफिस वर्क को प्रभावी ढंग से संभालने, बनाने एवं आसानी से एडिट करने की अनुमति देता है। उपयोगकर्ता इस ऑफिस टूल की मदद से अपनी वर्ड प्रोसेसिंग जरूरतों को पूरा कर सकते है जैसे वर्ड डाक्यूमेंट्स बनाना या मॉडिफाई करना, स्प्रेडशीट बनाना, पीडीएफ फाइलों को एडिट फॉर्मेट में परिवर्तित करना और गलती से हटाई गई फाइलों को पुनर्प्राप्त करना आदि शामिल है।

डब्लूपीएस ऑफिस फ्री टूल कई सारे फीचर्स के साथ आता है। अगर आप भी इसका उपयोग करना चाहते है तो आप इसे इस पेज पर दिए गए बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है और साथ ही WPS Office क्या होता है (What is WPS Office in Hindi) और Full Form of WPS Office क्या है आदि की जानकारी भी प्राप्त कर सकते है।

WPS Office Kya Hai

WPS Office एंड्रॉइड, iOS मोबाइल और टैबलेट आदि डिवाइसेस का समर्थन करने वाला एक फ्री ऑफिस सूट है जो मोबाइल डिवाइस से सीधे टेक्स्ट फ़ाइलों को देखने, एडिट करने और शेयर करने की सुविधा प्रदान करता है। यह एप्प लगभग 45 से अधिक Languages में उपलब्ध है, जिसमें हिन्दी, अंग्रेज़ी, चीनी, फ्रेंच, जर्मन, इटेलियन, जापानी, पोलिश, पुर्तगाली, रूसी, स्पेनिश, वियतनामी और स्पेनिश आदि भाषा शामिल है।

WPS Office एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर DOC, DOCX, TXT, XLS, XLSX, PPT, PPTX और PDF आदि फॉर्मेट का समर्थन करता है। आप इन सभी फॉर्मेट को देखने के साथ-साथ उसे संपादित (Edit) भी कर सकते है। इस एप्लिकेशन में आपके द्वारा बनायी या एडिट की फाइलों को आप Google Drive एवं Dropbox जैसे क्लाउड स्टोरेज सेवाओं में भी ऑनलाइन सेव कर सकते है।

WPS-Office-In-Hindi

WPS Office Full Form in Hindi

डब्ल्यूपीएस ऑफिस का फुल फॉर्म “Writer, Presentation and Spreadsheets” होता है, जिसे हिंदी (WPS Office Full Form) में भी “राइटर, प्रेजेंटेशन और स्प्रेडशीट्स” के नाम से जाना जाता है।

WPS Office डाउनलोड कैसे करें?

राइटर, प्रेजेंटेशन और स्प्रेडशीट्स या WPS ऑफिस सॉफ्टवेयर का उपयोग करने के लिए सबसे पहले आपको इसे अपने Android के प्ले स्टोर और iPhone के ऐप स्टोर से डाउनलोड एवं इनस्टॉल करना होगा। हालांकि WPS Office को इसकी ऑफिसियल वेबसाइट से भी फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है जिसके इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

  1. सबसे पहले अपने डिवाइस के ब्राउज़र में WPS Office की आधिकारिक वेबसाइट “www.wps.com” को ओपन करें।
  2. वेबसाइट पर विजिट करने पर आपको सभी सपोर्टेड डिवाइसेस के डाउनलोड लिंक दिखाई देंगे।
  3. अब उस लिंक का चयन करें जिसमें आप WPS ऑफिस को डाउनलोड एवं इनस्टॉल करना चाहते है। 

WPS Office का उपयोग कैसे करें?

डब्लूपीएस ऑफिस (WPS Office) या वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर में नया Document बनाने के लिए सबसे पहले ऐप को खोले। अब डॉक्यूमेंट बनाने के लिए ‘New (+) के आइकॉन पर क्लिक करें। इसके बाद आपको अलग-अलग Format मिलेंगे, उनमें से किसी भी एक को सिलेक्ट करें। फिर ‘New Document’ पर क्लिक करे। अब एक New Blank Page खुलेगा, जिसमें आप जो भी लिखना चाहते है वो लिख सकते है एवं उसे अपने अनुसार उसे Edit भी कर सकते है।

डॉक्यूमेंट एडिट करने के लिए WPS ऑफिस में आपको कई सारे टूल्स दिए गए होते है जैसे- Home Menu, File Menu, Insert Menu, View Menu, Review Menu, Pen Menu आदि।

1. Home Menu – होम मेनू में आपको Size, Color, Bold, Italic, Underscore, Headings, Bullets आदि विकल्प दिए गए होते है। जिनके द्वारा आप आप अपने डॉक्यूमेंट को और अधिक अट्रैक्टिव बना सकते है।

Home Menu

2. File Menu – फाइल मेनू की मदद से आप डॉक्यूमेंट, स्प्रेडशीट, या प्रेजेंटेशन आदि को सेव कर सकते है, और उसे PDF फॉर्मेट में कन्वर्ट कर सकते है। इसके साथ ही डॉक्यूमेंट को WhatsApp, Email आदि पर शेयर भी कर सकते है एवं उनकी प्रिंट भी निकाल सकते है।

File Menu

3. Insert Menu – इन्सर्ट मेनू की मदद से आप डॉक्यूमेंट या फाइल के पेज में Picture, Date & Time, Text Box, Shape, Table, Blank Page, Page Number, Hyperlink इत्यादि को Add कर सकते है।

Insert menu

4. View Menu – व्यू मेनू का उपयोग आप पेज का बैकग्राउंड बदलने, डॉक्यूमेंट का Wordcount कितना है आदि के लिए कर सकते है। इसके अलावा इसमें Copy, Paste, Find & Replace, All Bookmarks, Page Setup आदि अन्य ऑप्शन भी दिए गए होते है।

WPS फाइल को PDF में कैसे कन्वर्ड करे

WPS फाइल को PDF में कवर्ड करने के लिए आप Microsoft Office का उपयोग कर सकते है। इसके लिए आपको WPS फाइल को Word में खोलना है और आपका फॉर्मेट पूरा हो जाये तो उसे आपको PDF के रूप में सेव कर लेना होता है इसके लिए आप अडोब का पीडीएफ फाइल कनवर्टर भी उपयोग कर सकते है।

सारांश

WPS ऑफिस एक बेस्ट फ्री डॉक्युमेंट एडिटिंग टूल है जो दोनों एंड्राइड एवं iOS डिवाइस के लिए बेहतरीन अनुभव प्रदान करता है। कंप्यूटर की तुलना में मोबाइल डिवाइस में इसका उपयोग करना बेहद आसान एवं सुरक्षित है। कोई भी नया व्यक्ति आसानी इसका इस्तेमाल डॉक्यूमेंट बनाने, एडिट करने एवं अन्य फॉर्मेट में कन्वर्ट करने के लिए कर सकता है।

इसके बावजूद भी अगर WPS ऑफिस का उपयोग करने में आपको कोई भी परेशानी आती है तो आप हमे कमेंट करके पूछ सकते है हम आपकी सहायता करने की पूरी कोशिश करेंगे।

     

मैं 26 वर्षीय अरविंद यादव, दिल्ली विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्र में प्रोफेसर हूँ, और मुझे हिंदी लेखन में रूचि होने के कारण मैंने हिंदी जागरण वेबसाइट की शुरुआत अपने विचारों एवं ज्ञान के साथ लोगों को शिक्षा, तकनीक, स्वास्थ्य एवं अन्य सामान्य जानकारी से अवगत कराने के लिए है ईमेल : [email protected]

Leave a Comment