प्रत्येक राज्य सरकार द्वारा ऐसे छात्रों को जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर होती है तथा जिनके माता-पिता उनकी कक्षा 9वीं, 10वीं, 11वीं, 12वीं, यूजी, पीजी इत्यादि का पढ़ाई का खर्च उठाने में असमर्थ होते है उन्हें वित्तीय सहायता प्रदान करना है। अगर आपने भी छात्रवृति के लिए आवेदन किया है तो इस लेख Scholarship Kaise Check Karen में हम आपको यूपी स्कॉलरशिप कैसे चेक करें की पूरी प्रोसेस बता रहे है।
छात्र आधिकारिक लिंक www. scholarship.up.nic.in एवं www.pfms.nic.in का उपयोग करके UP स्कालरशिप स्टेटस 2022 की जांच कर सकते है। इस पृष्ठ का उपयोग करके, छात्र यह जांच सकते है कि उनके खाते में पैसे मिले/प्रतिपूर्ति की गई है या नहीं।
बहुत से विद्यार्थी अपनी स्कॉलशिप को लेकर परेशानी में रहते है कि उनकी छात्रवृति कब आएगी, इसलिए हमने इस लेख में बताया है कि किस तरह से आप अपनी बोर्ड, कॉलेज की छात्रवृति की स्टेटस चेक कर सकते है।
इस आर्टिकल में हमने कुछ प्रमुख पोर्टलों में NSP, यूपी (UP) स्कॉलरशिप पोर्टल, pfms स्कॉलरशिप पोर्टल आदि से Scholarship Kaise Check Kare या छात्रवृत्ति कैसे चेक करें के बारे में बताया है।
यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस 2022
यूपी सरकार द्वारा विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति स्थिति (Status) की जांच करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट www.pfms.nic.in या www. scholarship.up.nic.in बना रखी है। आप घर बैठे ही अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर वेबसाइट पर विजिट करके पता सकते है कि छात्रवृत्ति के पैसे आपके बैंक अकाउंट में आये है या नहीं। हालाँकि वेबसाइट के माध्यम से बैंक बैलेंस चेक करने के लिए आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेजों एवं वस्तुओं का होना आवश्यक है।
- आपका आधार कार्ड नम्बर
- बैंक अकाउंट नम्बर
- स्मार्टफोन या कंप्यूटर
- इंटरनेट कनेक्टिविटी
- रजिस्ट्रेशन संख्या
- पासवर्ड
- जन्म तिथि
- हाई स्कूल रोल नंबर
Scholarship Kaise Check Karen
www.pfms.nic.in से स्कॉलरशिप कैसे चेक करें।
छात्रवृति की जाँच करने के लिए छात्रों को यूपी स्कालरशिप की स्टेटस 2021-22 चेक करने की आधिकारिक पोर्टल www.scholarship.up.nic.in पर जाना होगा और फिर निचे बताई गयी इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा:
- सबसे पहले UP स्कॉलरशिप चेक करने की ऑफिसियल वेबसाइट ‘scholarship.up.nic.in‘ पर जाए।
- अब वेबसाइट के होमपेज पर दिए गए Menu में ‘Status‘ के ऑप्शन पर जाए।
- ड्रॉप-डाउन मेनू में आपके सामने कई सारे ऑप्शन शो होंगे उनमें से वांछित ‘Application Status‘ वर्ष को चुने।
अब एक नया पेज ओपन होगा, वहां आपको ‘रजिस्ट्रेशन नंबर‘ और ‘जन्म दिनांक‘ दर्ज करके ‘सर्च‘ बटन पर क्लिक करें।
- आपके द्वारा आवेदन की गई स्कालरशिप स्थिति (UP Scholarship Status) आपके डिवाइस की स्क्रीन पर आ जाएगी।
www.pfms.nic.in स्कॉलरशिप कैसे चेक करें।
PFMS (पब्लिक फाइनेंशियल मैनेजमेंट स्टेटस) की ऑफिसियल वेबसाइट से यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस 2021-22 चेक करने के लिए छात्रों को pfms.nic.in पर जाना होगा:
- सबसे पहले छात्रों को PFMS की आधिकारिक वेबसाइट यानी pfms.nic.in जाना होगा
- फिर वेबसाइट के होम पेज पर दिए, “Know Your Payments” ऑप्शन पर क्लिक करें। जो आप निचे इमेज में देख सकते है
अब आपको बैंक डिटेल्स जैसे- बैंक का नाम, अकाउंट नंबर, वेरिफिकेशन कोड दर्ज करना होगा और स्थिति (Status) की जांच के लिए खोज बटन पर क्लिक करना है।
- सही डिटेल्स दर्ज करने के बाद आपकी यूपी छात्रवृत्ति स्थिति 2021 आपके सिस्टम स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगी।
NSP से स्कॉलरशिप स्टेटस कैसे चेक करें।
NSP जिसे राष्ट्रीय स्कॉलरशिप पोर्टल के नाम से जाना जाता है एक राष्ट्रीय स्तर का डिजिटल स्कॉलरशिप चेक करने का पोर्टल है जो केंद्र सरकार और राज्य सरकारों के अधीन विभागों द्वारा संचालित 80 से अधिक स्कॉलरशिप स्टेटस देखने के साथ और उनके लिए ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा मुहैया कराता है।
वे छात्र जिन्होंने NSP के आधिकारिक पोर्टल से छात्रवृति के लिए आवेदन किया है वे निचे बताई गयी स्टेप्स को फॉलो करके अपनी स्कालरशिप स्टेटस देख सकते है –
- राष्ट्रीय स्कॉलरशिप पोर्टल यानि NSP की ऑफिसियल वेबसाइट (scholarships.gov.in) को अपने ब्राउज़र में खोले।
- इसके बाद होमपेज पर टॉप पर दिए ‘Login’ बटन पर क्लिक करके डैशबोर्ड में लॉग इन करें।
- अब स्कॉलरशिप स्टेटस चेक करने का वर्ष सिलेक्ट करें।
- स्कालरशिप के आवेदन के समय प्राप्त Application ID और Password के माध्यम से इस पर लॉगिन करें।
- अब यूजर डैशबोर्ड ओपन होगा, जिसमें आपको ‘Check your Status’ बटन पर टैप करना है।
- आपके डिवाइस की स्क्रीन पर स्कालरशिप आवेदन की वास्तविक स्टेटस प्रदर्शित हो जाएगी।
स्कॉलरशिप स्टेटस चेक करना क्यों महत्वपूर्ण है?
हम सभी जानते है कि हर साल लाखों छात्रों द्वारा स्कॉलरशिप के लिए आवेदन किया जाता है। इसलिए प्राधिकरण को सभी आरक्षित वर्गों के आवेदनों का मूल्यांकन करने और योग्य उम्मीदवारों की सूची तैयार करने में समय लगता है। और जैसे-जैसे समय गुजरता है सभी उम्मीदवार सूची में अपना नाम और छात्रवृति का भुगतान की स्थिति की जांच करने की प्रतीक्षा करते रहते है।
यह जांचने के लिए कि आवेदकों का नाम लाभार्थी सूची में है या नहीं, आवेदक अपने आवेदन की स्थिति की जांच करना जरुरी होता है। ताकि इससे उन्हें पता चल सके कि उनका चयन हुआ है या नहीं।
अक्सर कई बार प्राधिकरण द्वारा सभी डॉक्यूमेंट का मूल्यांकन के दौरान आवश्यक चीजें नहीं मिलती है, या आवेदन फॉर्म में गलती पायी जाती है तो उनके द्वारा आवेदन रिजेक्ट कर दिया जाता है।
स्कालरशिप स्टेटस की जाँच करें: MP स्कालरशिप पोर्टल
MP स्कॉलरशिप पोर्टल एक ऑनलाइन स्कॉलरशिप स्टेटस देखने और संशोधन करने का पोर्टल है जो मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाया जाता है। MP के छात्र SC, ST, OBC और अन्य श्रेणियों के लिए उपलब्ध सभी छात्रवृत्ति पा सकते है।
1. पहले एमपी स्टेट स्कॉलरशिप पोर्टल 2.0 की ऑफिसियल scholarshipportal.mp.nic.in पर जाएं।
2. फिर निचे ‘Student Corner’ तक स्क्रॉल करें और Track Application Status सेक्शन के तहत ‘Track Your All Scholarship Application(s) / Activities’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
3. अंत में अपनी सभी छात्रवृत्ति स्टेटस को देखने के लिए अपनी आवेदक आईडी (Applicant ID) और कैप्चा दर्ज करके Show Details पर क्लिक करें।
सारांश
अब आप भी जान गए कि कैसे आप घर बैठे अपने मोबाइल से यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस 2022 चेक कर सकते है। याद रखे पंजीकरण संख्या (रजिस्ट्रेशन नंबर) के बिना यूपी छात्रवृत्ति स्थिति 2022 की जांच करने की कोई प्रक्रिया नहीं है। साथ ही साथ छात्र किसी भी वार्षिक साल को चुनकर किसी भी विशेष वर्ष की स्कालरशिप स्टेटस चेक कर सकते है।
उम्मीद करते है कि दी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित हुई होगी और आपकी मदद हुई होगी। ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए जुड़े रहे साथ हिंदी जागरण वेबसाइट पर।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)
- स्कॉलरशिप कब तक आएगी?
जिन भी छात्रों ने अपनी बोर्ड या कॉलेज स्कालरशिप 2022 के लिए आवेदन किया है वे समय-समय पर संबंधित आधिकारिक वेबसाइट को चेक करते रहे।
- स्कालरशिप नहीं आने के कारण क्या है?
छात्रवृति (स्कालरशिप) न आने का सबसे मुख्य कारण छात्र द्वारा अनिवार्य योग्यताओं या आवश्यकताओं को पूरा न करना है। प्रत्येक छात्रवृत्ति की आवश्यकताओं का एक विशिष्ट सेट होता है, यह छात्रवृत्ति के प्रकार एवं वर्ग पर निर्भर करता है। इसे सभी उम्मीदवारों को पूरा अनिवार्य होता है।