गाना डाउनलोड कैसे करे – MP3 Songs Download करने की 4 अच्छी वेबसाइट।

इस दुनिया में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जिसे गाने (Songs) सुनना पसंद नहीं होगा। तनावरहित रहने के लिए सांग्स को सबसे अच्छी मेडिसिन माना जाता है। आप भी सांग्स सुनना पसंद करते है इसीलिए आप भी हमारे इस आर्टिकल में गाना डाउनलोड कैसे करे? के तरीके एवं प्लेटफॉर्म के बारे में जानने आये है। वर्तमान में न्यू डाउनलोड गाना करने के लिए कई सारे प्लेटफॉर्म मौजूद है जहां से फ्री से गाने सुनने के साथ ही उन्हें अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड भी कर सकते है।

गाने सुनने का शौक तो हर कोई रखता है, पर सबको अलग-अलग तरह के गाने सुनना पसंद है। मतलब किसी को New Song सुनना पसंद है, किसी को Sad Song सुनना पसंद होता है तो किसी को Romantic Song सुनना पसंद होता है। जबकि कइयों को अपने फ्री टाइम में गाने सुनना पसंद होता है, तो कोई काम करते समय गाने सुनना पसंद करता है और कोई अपने मूड के हिसाब से गाने सुनना पसंद करते है। आप चाहे तो अपने पसंदीदा गाना डाउनलोड करके उसे अपने दोस्तों को भी शेयर कर सकते है।

परन्तु सवाल ये है कि MP3 Songs Download करने की सबसे अच्छी एवं Trusted साइट कौन सी है जहां आप निश्चित होकर अपने फेवरिट गाने डाउनलोड करे, क्योंकि हम सभी जानते है कि इंटरनेट पर सैकड़ों ऐसी वेबसाइट मौजूद है जो फ्री Song Download तो करने देती है पर उनमें वायरस एवं मैलवेयर होते है जो आपके डिवाइस में पहुंचकर उसे नुकसान पहुंचा सकते है।

इसलिए आपको पता होना जरुरी है कि हिंदी गाने डाउनलोड MP3 या English MP3 Ke Gane डाउनलोड करने के लिए कई Trusted एवं Legal प्लेटफॉर्म भी मौजूद है जहाँ पर आप फ्री में बेफिक्र होकर एक से बढ़कर एक नए एवं पुरानी हिंदी गाने डाउनलोड कर सकते है।

गाना डाउनलोड कैसे करे

वर्तमान में गाने डाउनलोड करने के लिए इंटरनेट पर दो विकल्प मौजूद है, एक है गैरकानूनी (Illegal) प्लेटफॉर्मों से सांग डाउनलोड करना है और दूसरा है कानूनी (Legal) प्लेटफॉर्मों से सांग डाउनलोड करना। अगर आप गैरकानूनी प्लेटफार्म से सांग्स डाउनलोड करते है तो वे पूरी तरह से वायरस और मैलवेयर से भरे होते है, जिससे आपका डिवाइस क्षतिग्रष्ट हो सकता है। इसलिए गाने डाउनलोड करने के लिए हमेशा लीगल प्लेटफॉर्म का ही उपयोग करें। आगे आपको गाना कैसे डाउनलोड करें कि टॉप लीगल वेबसाइटों से गाना डाउनलोड कैसे करते हैं इस बारे में बताया गया है।

Vidmate App से गाना डाउनलोड कैसे करें

इंटरनेट पर हिंदी गाना डाउनलोड करने एवं MP3 गाने डाउनलोड करने के कई थर्ड-पार्टी ऐप मिल जायेंगे, परन्तु उनमे से सभी अधिक उपयोग किया जाने वाला ऐप है Vidmate. विडमेट से गाना डाउनलोड करने के लिए आपको निचे दी गयी इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा –

  • सबसे पहले अपने ब्राउज़र में Vidmate App टाइप करके सर्च करें और विडमेट की जो सबसे पहली ऑफिसियल वेबसाइट है उसे ओपन करें।
  • जैसे ही आप वेबसाइट ओपन करें आपको वहां डाउनलोड बटन मिलेगा उस पर क्लिक ऐप डाउनलोड कर लें
  • ऐप डाउनलोड करने के बाद मांगी गयी सभी जरुरी परमिशन्स के साथ इसे इंस्टाल कर एप्प को ओपन कर कीजिये।
  • होमपेज पर आपको कई सारी केटेगरी मिलेगी, आप उससे या सर्च बॉक्स से अपना पसंदीदा गाना सर्च कर सकते है।
  • गाना सर्च करने के बाद आप अपनी पसंद की क्वालिटी में गाना डाउनलोड करके बाद में अपने फ्री समय में सुन सकते है।

इसी के साथ आपने जाना कि विडमेट एप के जरिये MP3 गाना मोबाइल में कैसे डाउनलोड करें? चलिए अब आगे कुछ लोकप्रिय लीगल Gane Download करने की वेबसाइट से MP3 Song Download Kaise Kare के बारे में जानते है।

गाने डाउनलोड करने की वेबसाइट

निचे आपको कुछ लोकप्रिय वेबसाइटों से गाने डाउनलोड करने की पूरी प्रोसेस बताई है आईये जानते है गाने डाउनलोड कैसे करें की स्टेप्स बाय स्टेप प्रोसेस –

1. Gaana.com से सोग डाउनलोड करे

यह A-Z डाउनलोड करने का लोकप्रिय प्लेटफॉर्म है। जहाँ से अपने मनपसंद गानों को 10-20 सेकंड में डाउनलोड कर सकते है। इस पर आपको सभी तरह के गाने सुनने को मिलेंगे जिन्हे आप विभिन्न क्वालिटी में डाउनलोड कर सकते है।

  • सर्वप्रथम Gana.com की ऑफिसियल वेबसाइट को खोले।
  • इसके बाद सर्च बॉक्स में अपनी पसंद के गाने का नाम टाइप करके उसे सर्च करें।

  • अब आपके सामने सर्च किये गए गानों की एक लिस्ट ओपन होगी।
  • आप किस क्वालिटी में गाना डाउनलोड करना चाहते है, वह चुनें।
  • अब अगले पेज पर दिए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके उसे डाउनलोड करें।

  • गाना बैकग्राउंड में डाउनलोड होने लग लाएगा, कुछ समय प्रतीक्षा करें।

2. Saregama.com गाना डाउनलोड करें

फ्री MP3 बॉलीवुड, हॉलीवुड, पंजाबी, एल्बम, एवं टॉप सिंगर्स के गाने डाउनलोड करने के लिए सबसे लोकप्रिय वेबसाइटों में से एक है, जिससे गाने डाउनलोड करने के लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

  • सर्वप्रथम Saregama.com की ऑफिसियल वेबसाइट को अपने मोबाइल के ब्राउज़र में खोले।
  • इसके बाद अब आपको अपने ईमेल, मोबाइल नंबर या फेसबुक आईडी से इस पर लॉगिन करना होगा।
  • लॉगिन करने के बाद इसके होम पर आपको कई सारे गानों की केटेगरी मिलेंगी।
  • आप जिस गाने को डाउनलोड करना चाहते है उसे दी गयी केटेगरी से खोज सकते है या सर्च बॉक्स में नाम लिखकर सीधे भी खोज सकते है।
  • अगर आपके द्वारा सर्च किया गया गाना वहां उपलब्ध होगा तो वह आपके सामने प्रदर्शित हो जायेगा जिसे आप डाउनलोड बटन पर क्लिक करके आसानी से डाउनलोड कर सकते है।

3. JioSaavn से गाना डाउनलोड करें

यह रिलायंस जिओ कंपनी द्वारा प्रदान की जाने वाली एक फ्री सेवा है जहाँ से कोई भी अपनी मनपसंद के गाने कभी भी किसी भी समय ऑनलाइन सुन सकते है। इतना ही नहीं अगर आपको इससे गाने डाउनलोड करना है तो आपको इस अपने गूगल अकाउंट से लॉगिन करना होगा, इसके बाद आप अपने पसंदीदा गाने को अपनी लिब्रेरी में सेव कर सकते है। जिओ सावन से अपने मनपसंद गाने डाउनलोड करने के लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा –

  • सबसे पहले JioSaavn.com की ऑफिसियल वेबसाइट अपने ब्राउज़र में खोले।
  • फिर आपको कई सारे गाने एवं उनकी विभिन्न केटेगरी दिखाई देंगी, जहाँ से आप अपना मनपसंद गाना खोज सकते है।
  • आप चाहे जो सर्च बॉक्स से सीधे अपना पसंदीदा गाना टाइप करके सर्च सकते है।
  • अब जिस क्वालिटी में आप गाना डाउनलोड करना चाहते है वह क्वालिटी चुने।
  • अंत में अपने दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके गाना डाउनलोड करें।
  • गाना बैकग्राउंड में डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा।

4. YouTube Music से गाना डाउनलोड करें

यह ऑफिसियल यूट्यूब द्वारा प्रदान की जाने वाली एक फ्री एवं प्रीमियम सेवा है जहाँ पर उपयोगकर्ता विज्ञापन के साथ फ्री में अपने मनपसंद गाने कभी भी किसी भी सुन सकते है तो उन्हें अपने मीडिया लिब्रेरी में सेव करके बाद में सुन सकते है। इस पर आप बॉलीवुड गाने ही नहीं, इंग्लिश, तमिल, पंजाबी, भोजपुरी एवं Sad, Romantic, Mashup Songs आदि ऑनलाइन स्ट्रीम एवं डाउनलोड कर सकते है।

  • सर्वप्रथम Music.youtube.com की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करें।
  • अब आप किस भाषा में यूट्यूब म्यूजिक सेवा लाभ लेना चाहते है वह चुने।
  • इसके बाद आपके सामने कई सारे Artist की लिस्ट एवं सांग्स की केटेगरी शो होगी
  • अब आप जो गाना डाउनलोड करना चाहते उसे केटेगरी या सर्च बॉक्स से खोजे।
  • फिर डाउनलोड पर क्लिक करके उसे डाउनलोड करें।

भारत के टॉप म्यूजिक स्ट्रीमिंग ऐप 2024

वर्तमान अपने फेवरेट हिंदी, इंग्लिश, पंजाबी, गुजराती, तमिल, इंग्लिश आदि नए एवं पुराने गाने ऑनलाइन स्ट्रीम करने के लिए कई सारे Legal Platform मौजूद है। हालाँकि निचे हमने आपको भारत के उन टॉप म्यूजिक स्ट्रीमिंग ऐप की लिस्ट प्रदान की है जो MP3 नए गाने सुनने के लिए काफी अधिक उपयोग किये जाते है –

  • Spotify
  • Gaana
  • JioSaavn
  • Wynk Music
  • Amazon Music
  • Apple Music
  • Hungama Music
  • Google Play Music
  • YouTube Music
  • SoundCloud

सारांश

अगर आप फ्री में बिना किसी शुल्क के अपने मनपसंद गाने सुनना पसंद करते है तो थर्ड-पार्टी प्लेटफॉर्म सबसे उपर्युक्त है हालांकि यहां आपको विज्ञापन का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा अगर आप Ads फ्री गाने सुनना पसंद है तो फिर आप प्रीमियम प्लेटफॉर्म जैसे Spotify, Wynkmusic आदि का इस्तेमाल कर सकते है। उम्मीद है कि गाना कैसे डाउनलोड करते हैं के बारे में ऊपर बताये गए प्लेटफॉर्म आपको पसंद आये होंगे। अब आप अच्छे से समझे गए होंगे कि गाने कैसे डाउनलोड करें या लीगल प्लेटफॉर्मों से Gana Download Kaise Karen.

अगर आपको गाना कैसे डाउनलोड किया जाता है की जानकारी अच्छी लगी हो और इस पोस्ट के माध्यम से आपकी कोई मदद हुई हो तो इसे अपने करीबी दोस्तों, परिचितों के साथ जरूर शेयर करें ताकि अगर कभी उनकों भी गाना डाउनलोड करना है तो वे सही वेबसाइट के माध्यम से Hindi Gana Download करें।

     

मैं 26 वर्षीय अरविंद यादव, दिल्ली विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्र में प्रोफेसर हूँ, और मुझे हिंदी लेखन में रूचि होने के कारण मैंने हिंदी जागरण वेबसाइट की शुरुआत अपने विचारों एवं ज्ञान के साथ लोगों को शिक्षा, तकनीक, स्वास्थ्य एवं अन्य सामान्य जानकारी से अवगत कराने के लिए है ईमेल : [email protected]

Leave a Comment