ग्रैंड थेफ्ट ऑटो (GTA) 2024 लोकप्रिय वीडियो गेम फ्रेंचाइजी में से एक है, जिसे लाखों गेमर्स द्वारा अपने मोबाइल और कंप्यूटर डिवाइस पर खेला जाता है। GTA का अभी एक नया वर्जन जीटीए 5 मोबाइल (GTA 5 Mobile) आया है जो कि कुछ एडवांस फीचर्स के साथ पेश किया गया है। जीटीए 5 डाउनलोड करना बेहद आसान है बस आपको GTA 5 Download for Android के लिए बताई गयी आसान सी स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
गैंगस्टर वाले गेम्स में से यह सबसे अधिक पसंदीदा Action-Adventure आधारित एक मल्टीप्लेयर गेम है। यह बेहतरीन ग्राफिक्स के साथ कारों का पीछा करने, बैंकों को लूटने और कई अधिक मज़ेदार कहानी के साथ उपयोगकर्ताओं को बेस्ट गेमिंग एक्सपीरियंस प्रदान करता है।
GTA 5 Mobile Download For Android – (100% Working)…
पहले, GTA 5 San Andreas गेम केवल XBox और Play Station के लिए जारी किया गया था, लेकिन अब यह Windows और मोबाइल फोन के लिए भी उपलब्ध है। हालाँकि यह बात ओर है कि, अभी तक जीटीए फाइव मोबाइल गेम को आधिकारिक तौर पर Android फोन के लिए लॉन्च नहीं किया गया है लेकिन कई डेवेलपर्स द्वारा GTA V Mobile गेम को मॉडिफाई किया गया है जो एंड्रॉइड OS पर चलने में सक्षम है।
अब, आप अपने मोबाइल फोन पर इस High Graphics गेम का आनंद ले सकते है। परन्तु आपको पता नहीं कि जीटीए 5 कैसे डाउनलोड करें? या मोबाइल में GTA 5 Download करने का तरीका क्या है तो अब बेफिक्र हो जाइए, क्योंकि हम आपको जीटीए 5 गेम डाउनलोड करने की पूरी प्रोसेस बताएंगे।
जीटीए 5 क्या है?
Grand Theft Auto V जिसे ग्रैंड थेफ्ट ऑटो फाइव, GTA 5 Mobile, GTA V या GTAV के नाम से भी जाना जाता है। यह रॉकस्टार नॉर्थ द्वारा विकसित एक एक्शन एवं एडवेंचर वीडियो गेम है। यह ग्रैंड थेफ्ट ऑटो सीरीज का 5वां संस्करण है। ग्रैंड थेफ्ट ऑटो V गेम PC के लिए जारी किया गया एक रोमांचक और एक्शन से भरपूर बहुत ही अच्छा ओपन वर्ल्ड गेम है जिसे Rockstar Games द्वारा PC डिवाइस के लिए आधिकारिक तौर पर 17 दिसम्बर 2013 को लॉन्च किया गया था। यह गेम अब PC, PS4, PS3 Xbox One आदि के उपलब्ध है।
अगर आप अपने मोबाइल में GTA 5 Mobile Game खेलना चाहते है तो इसके लिए आपको GTA 5 APK वर्जन डाउनलोड करना होगा, जो कि ऑफिसियल ऐप का Modded संस्करण है तथा जिसे थर्ड-पार्टी डेवलपर द्वारा विकसित किया जाता है। APK संस्करण वे होते है जिन्हे किसी थर्ड-पार्टी डेवलपर द्वारा कुछ एडवांस या नए फीचर्स के साथ विकसित किया है।
App Name | GTA V |
---|---|
Version | Latest |
App Size | 21.1 MB + 2.6 GB |
Android Version Requires | 4.1+ |
Total Downloads | 9,000,000+ |
Developer | Rockstar Games |
इन्हें कोई भी व्यक्ति फ्री में डाउनलोड कर सकते है। वर्तमान में बहुत से लोकप्रिय APK Games इंटरनेट पर उपलब्ध है जैसे- FAU-G, PUBG, Minecraft, Call of Duty, Fortnight, World of Warcraft आदि।
जीटीए 5 मोबाइल रिक्वायरमेंट्स
- इंटरनेट कनेक्शन
- 2 GB RAM और 4 GB ROM
- Unknown Sources को इनेबल करना
- स्टोरेज की परमिशन
मोबाइल में जीटीए 5 डाउनलोड कैसे करें?
जैसा कि हम आपको पहले भी बता चुके है की GTA 5 Game का ऑफिसियल वर्जन अभी एंड्रॉयड मोबाइल एवं iOS मोबाइल के लिए नहीं बनाया एवं जारी किया गया है। पर आप GTA 5 Game Download for Android करने के लिए Modded Version को अपने मोबाइल पर डाउनलोड एवं इनस्टॉल करके खेल सकते है।
GTA 5 Mobi के मॉडेड वर्जन उपयोगकर्ताओं को ओरिजिनल जीटीए फाइव (GTA 5) गेमिंग एप्लीकेशन की तरह ही बेस्ट ग्राफिक्स और यूजर इंटरफेस के साथ एक्स्ट्रा फीचर्स भी प्रदान करता है। तो GTA 5 Mobile Download कैसे कर सकते है जानने के लिए नीचे बताएं स्टेप्स को फॉलो कीजिए।
- अगर आपके मोबाइल में ‘Unknown Sources‘ सक्रिय नहीं है तो सबसे पहले अपने मोबाइल की Settings > Security से उसे सक्रिय कीजिये।
- अब वेबसाइट पर दिए गए ‘GTA 5 Android Download‘ बटन पर क्लिक करके APK File डाउनलोड करें।
- फाइल बड़ी होने के कारण इसे डाउनलोड होने में थोड़ा समय लग सकता है।
- फाइल सफलतापूर्वक डाउनलोड होने के पश्चात अपने फोन की स्टोरेज के डाउनलोड सेक्शंस से इसे ओपन करें।
- जैसे ही आप उस APK फाइल पर टैप करेंगे, वह एक्सट्रेक्ट होना शुरू हो जाएगी फिर ‘Install‘ का बटन पर क्लिक कीजिये।
- अब GTA ऐप आपके एंड्राइड मोबाइल पर इनस्टॉल होना शुरु हो जाएगी।
- बस अब सभी जरूरी परमिशन को अच्छे से पढ़कर, उसे Allow कर दें।
GTA 5 Download for Android
रॉकस्टार गेम्स ने अपने खेल प्रेमियों के लिए पिछले दो दशकों से टॉप लेवल के गेम्स की सीरीज जारी की है, जिनमें एक GTA 5 भी है। यह ग्रैंड थेफ्ट ऑटो सीरीज का Latest Title है जिसे PC, PS4, Xbox One, और हाल ही में PS5 के साथ-साथ Xbox Series X/S जैसे कई प्लेटफार्मों पर लॉन्च किया गया है।
हालांकि अब तक GTA 5 APK Game मोबाइल डिवाइस जैसे- Android, iPhone, Tablet आदि के लिए रिलीज़ नहीं किया गया है लेकिन फिर भी कई सारी वेबसाइट इसका GTA 5 MOD वर्जन अपनी वेबसाइट पर प्रदान करती है। इस खेल की स्टोरी लाइन 3 अपराधियों के आस-पास घूमती है जो 3 अलग-अलग शहरों से संबंध रखते है।
कंप्यूटर में जीटीए 5 कैसे डाउनलोड करें?
दुनिया भर के गेमर्स के लिए कंप्यूटर, लैपटॉप डिवाइस के लिए GTA 5 की उपलब्धता सबसे बड़ी खबर थी। वे अब कंसोल पर GTA 5 खेलने पर निर्भर नहीं है क्योंकि अब GTA 5 डाउनलोड पीसी के लिए स्टीम, एपिक गेम्स स्टोर और आधिकारिक रॉकस्टार गेम्स स्टोर पर भी उपलब्ध है। हालाँकि अपने PC पर जीटीए 5 गेम डाउनलोड करने के लिए आपको साधारण कंप्यूटर नहीं, बल्कि Best Gaming PC चाहिए, ताकि आप बेस्ट ग्राफ़िक्स, यूजर एक्सपीरियंस के साथ GTA 5 गेम खेलने का मजा ले पाए।
कंप्यूटर में जीटीए 5 गेम कैसे डाउनलोड करें के लिए निचे बताई गयी आसान सी स्टेप्स को फॉलो करें –
- सबसे पहले एपिक गेम्स स्टोर ऑफिसियल वेबसाइट ‘Epicgames.com‘ पर जाएं और इसमें अपना अकाउंट बनाकर लॉगिन करें।
- अब Password & Security सेक्शन में जाकर 2FA (Two Step Verification) सेट करें।
- इसके बाद अगले पेज पर आपको GTA 5 लिखकर सर्च करना होगा।
- अब आपके सामने गेम से जुडी डिटेल्स शो होंगी, जिसमें दिए गए GET या Purchase बटन पर क्लिक करें।
- जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे, आप Checkout पेज पर रिडाइरेक्ट हो जायेंगे, जहां पर आपको Place Order वाले बटन पर टैप करना है।
- गेम के लिए ऑनलाइन भुगतान करने के बाद आप GTA 5 की फाइल को डाउनलोड कर सकते है।
- फाइल सफलतापूर्वक डाउनलोड होने के अब आप इसे अपने कंप्यूटर के डाउनलोड सेक्शन से Install कर सकते है।
GTA V/GTA 5 System Requirment
जीटीए 5 गेम को PC में खेलने के लिए निम्न System की जरुरत पड़ेगी।
ओएस : विंडोज 8/8.1/10/11
सीपीयू : इंटेल कोर 2 क्वाड Q6600/AMD फेनोम 9850
जीपीयू : एनवीडिया Ge Force 9800 GT1/GB/ AMD HD4870 1 GB
मेमोरी : 4 GB RAM
GTA V/GTA 5 के लिए Recommended System Requirment
ओएस : विंडोज 8/8.1/10/11
सीपीयू : इंटेल कोर i5 3470/AMD X8 FX-835
जीपीयू : एनवीडिया Ge Force GTX 660/AMD HD 7870
मेमोरी : 8 GB RAM
GTA 5 Pc की फाइल साइज क्या है?
GTA 5 को PC पर डाउनलोड करने और चलाने के लिए आपको कम से कम 100 जीबी की फ्री स्पेस होना जरुरी है इसके अलावा प्ले स्टोर यूजर के लिए 95 जीबी की स्पेस की जरुरत पड़ती है। एक अच्छे Performance के लिए GTA 5 गेम की फाइल को SSD पर डाउनलोड करना ज्यादा बेहतर होगा।
PC में GTA 5 डाउनलोड करने के लिए जरुरी चीजें
Operating System | Windows 7, Windows 8 And 8.1, Windows 10 (64bit) |
CPU | Intel Core To Quad 2.4 Ghz |
RAM | 4GB |
Setup Size | 59GB |
Hard Disk Space | 65GB |
GTA V गेम की विशेषताएं
अगर आपने कभी भी अपने PC, PS4, PS3 Xbox One आदि पर GTA गेम का कोई भी वर्जन खेला है तो यकीनन आपको इस गेम की विशेषताएं बताने की कोई आवश्यकता है। लेकिन अगर आप पहली बार जीटीए गेम खेल रहे है तो इस नए जीटीए 5 मोबाइल डाउनलोड Mod संस्करण में कौन-कौन से कमाल के फीचर्स जोड़े गए है तो चलिए बताते है आपको इसके इसके बारे में।
- इस पर High क्वालिटी वाले HD ग्राफिक्स मिलते है।
- प्लेयर को गेम पर अच्छा कण्ट्रोल मिलता है।
- सभी गेम कैरेक्टर, कार और ग्राफिक कमाल के है और बिलकुल असली जैसे दिखते है।
- प्लेयर्स को एक से बढ़कर एक कार्स को चुनने एवं उनकों फुल कंट्रोल प्रदान करता है, यह किसी भी अन्य GTA गेम से कहीं बेहतर है।
- इसमें बहुत सारे दिलचस्प मिशन या लेवल है, जब भी कोई मिशन पूरा होगा तो आप अगले पढ़ाव या लेवल के लिए और अधिक रुचि लेंगे।
सारांश
तो, यह थी एंड्रॉइड स्मार्टफोन पर GTA V कैसे इंस्टॉल करें की पूरी प्रोसेस जो कि बेहद आसान थी। आशा करते है कि ऊपर बताई प्रोसेस के माध्यम से इस गेम को आपके फोन पर चलाना कठिन नहीं प्रक्रिया थी। अगर हमारे द्वारा दी गयी डाउनलोड लिंक काम नहीं कर रही है, तो आप हमें कमेंट सेक्शन में कमेंट करके हमे बता सकते है। हम जल्द से जल्द नए डाउनलोड लिंक अपडेट करने का प्रयास करेंगे।
जीटीए 5 2024 – FAQs
- क्या GTA V मोबाइल पर है?
नहीं, फिलहाल यह PC, PS4, Xbox One, PS5 के साथ-साथ Xbox Series के लिए ही उपलब्ध है। अब तक यह मोबाइल डिवाइसेस जैसे- Android, iPhone, Tablet के लिए उपलब्ध नहीं है।
- GTA 5 गेम को कहाँ से प्राप्त करें?
इसे आप स्टीम, एपिक गेम्स स्टोर और आधिकारिक रॉकस्टार गेम्स स्टोर से प्राप्त कर सकते है हालांकि इसके लिए आपको GTA 5 गेम को खरीदना होगा।
- क्या GTA 5 गेम को हम अपने दोस्तों के साथ ऑनलाइन खेल सकते है?
हाँ, आप GTA 5 गेम को अपने दोस्तों के साथ ऑनलाइन खेल सकते है,और इस गेम को खेलने में एक खास बात यह है की इसमें आपको अपना खुद का कैरेक्टर बनाने की सुविधा भी मिलती है।
- GTA 5 गेम कितने समय का होता है ?
GTA 5 गेम एक काफी समय तक खेला जाने वाला गेम है जिसकी समयावधि बहुत लंबी होती है अगर आप इस गेम को पूरा खेलना चाहते हो तो इसमें आपको कई घंटे लग जाते है गेम को पूरा करने में 79 घंटे का समय लग सकता है।
- क्या 18 से कम उम्र के बच्चे Grand Theft Auto V खेल सकते हैं?
नहीं, जैसा कि GTA 5 गेम क्राइम और हिंसा से भरपूर है, जिसे केवल एडल्ट्स या 18 उम्र से अधिक उम्र के गेमिंग लवर्स को ध्यान में रख कर ही बनाया गया है।