App कैसे बनाए? – 7 स्टेप्स में खुद का एंड्राइड बनाना सीखे।

हम सभी जानते है कि App बनाने के लिए प्रोग्रामिंग लैंग्वेज जैसे JAVA आना चाहिए है, क्योंकि ऐप बनाने के लिए इसी लैंग्वेज की आवश्यकता होती है। हालांकि वर्तमान में इंटरनेट पर एंड्राइड, आईफोन बनाने के कई ऐसे प्लेटफॉर्म मौजूद है जिनकी मदद से आप बिना किसी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखे आसानी से टेक्नोलॉजी, एजुकेशन आदि पर एप्लीकेशन बना सकते है। अगर आप भी सीखना चाहते है कि बिना किसी लैंग्वेज ज्ञान के खुद का ऐप कैसे बनाए, तो इस आर्टिकल में आपको इसके बारे में पूरी जानकारी प्रदान की गयी है।

एप्प बना कर आप आपके आईडिया को दुनिया के सामने रख सकते है और आपका आईडिया बेहद अच्छा होगा तो उसे दुनिया की और से वही प्यार मिलेगा जो WhatsApp, PayTM, और Amazon जैसे एप्प को मिला। पर आप कोई भी रास्ते से यह एप्प बनाये इसे बनने के बाद अच्छे से टेस्ट जरूर कर ले, क्यूंकि कई बार बिना टेस्टिंग के एप्प पब्लिश करने से आपको कई दिक्क्तों का सामना करना पढ़ सकता है।

android-app-kaise banaye

App कैसे बनाए

अगर आप खुद का ऐप बनना सीखना है तो हम आपको एक फ्री App बनाने वाली वेबसाइट “AppsGeyser” से ऐप बनना बता रहे है। इस वेबसाइट से ऐप बनाने के लिए आपको इंटरनेट कनेक्शन एवं मोबाइल या कंप्यूटर/लैपटॉप डिवाइस की आवश्यकता होगी।

  1. सबसे पहले अपने डिवाइस में AppsGeyser Website को ओपन करें और फिर Create App For Free बटन पर क्लिक करें।
  2. अगले पेज पर आपको कई सारी Category (बिज़नेस वेबसाइट, यूट्यूब, वीपीएन प्रीमियम आदि) दिखाई देंगी, उनमें किसी एक को चुने, हम यहां ‘Business Website’ केटेगरी सिलेक्ट कर रहे है।
  3. Website ऐप बनाने के लिए आपको अपनी वेबसाइट का URL डालना होगा और फिर ‘Get Content’ पर क्लिक करना है।
  4. इसके बाद आपको App का नाम, कलर, टाइप, आइकॉन सब कुछ सिलेक्ट करके Next के विकल्प पर क्लिक करना है और फिर ‘Create’ के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  5. अब आपको App के लिए Email ID और उसे एक नया Password दर्ज करके Sign Up के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  6. इसके बाद आपके द्वारा दर्ज किये गए Email ID पर एक Confirmation Mail आएगा, उसमे आपको दी गई लिंक क्लिक करके उसे वेरीफाई करना है।
  7. जैसे ही आप अपने ईमेल को वेरीफाई कर लेंगे, उसके बाद आप AppsGeyser वेबसाइट के डैशबोर्ड में जाकर, वहां दिए गए लिंक से अपना App डाउनलोड कर सकते है।

Android App बनाने का अन्य तरीका क्या है?

यदि आप कोई एक एंड्रॉइड ऐप डेवलप करने की सोंच रहे है, तो इसके लिए सबसे पहला ऑप्शन है; प्रोग्रामिंग भाषा सीखना और दूसरा है किसी भी वेबसाइट से लोकल App बनाना। हालांकि अगर प्रोग्रामिंग भाषा सीखना चाहते है तो आपके पास प्रोग्रामिंग भाषा सीखने के लिए दो विकल्प है – JAVA Script या Kotlin. इन दोनों में से किसी भी भाषा को सीखने के बाद अब समय आता है अपना खुद का App बनाने का, जिसके लिए शुरुआत आप Android Studio पर कर सकते है।

  • सबसे पहले एंड्रॉइड स्टूडियो इनस्टॉल और सेटअप करें।
  • एप्प कैसे काम करेगा उसे पेपर पर लिख कर किसी लेआउट वेबसाइट से पूरी कार्यशैली एप्प की बनाये। जिससे बाद में कोई भ्रम न हो।
  • अपना खुद का एक नया प्रोजेक्ट बनाएं।
  • उसके बाद कोडिंग के कुछ बेसिक सीखे या ऑनलाइन किसी प्लेटफार्म पर कोई एप्प का डाटा मिल जाये तो उसे टेस्ट कर सकते है।
  • लेआउट के बारे में सर्च करें।
  • आपके बनाये हुए एप्प को टेस्ट करें। और उसके बाद पब्लिश करें।
  • लेआउट की तलाश करें।

Android Developer से एप्प बनवाना

आज कल टेक्नोलॉजी इतना आगे बढ़ आयी है की आपको डेवलपर के बारे मतो पता ही होगा जो वेबसाइट और एप्प का निर्माण करते है। अब बात आती की इनसे हम कैसे कोई एप्प डेवेलोप करवाएं तो इसके लिए आपको ऑनलाइन प्लेटफार्म के जरिये किसी फ्रीलान्स ऐप्प डेवलपर से सम्पर्क करना होगा। फ्रीलांसर वह लोग होते है जो छोटे – मोटे काम को ऑनलाइन ले कर उसका काम कर के उसके पैसे लेना।

आपको अगर कोई प्रोफेशनल एप्प बनवाना है या ऐसा कोई एप्प बनवाना जो बनाना थोड़ा कठिन लिए आपको डेवलपर से ही काम करवाना पड़ेगा क्यूंकि फ्री के एप्प बनाने वाले प्लेटफार्म आपको आपके मन के मुताबिक वैसी सेवाओं वाला एप्प नहीं दे पाएगा। इनका डिज़ाइन भी इतना लुभावना नहीं होगा जितना आप किसी डेवलपर से करवा सकते है।

फ्रीलान्स ऐप्प डेवलपर के लिए आपको Freelance.com, upwork.com या Linkdin जैसे ऑनलाइन प्लेटफार्म पर खोज करना पड़ेगी। इसमें आपको सभी प्रकार के फ्रीलान्स डेवलपर मिल जायँगे। जिससे आपने जो सोचा है वैसा ही एप्प आपके पास होगा। फिर आप उसका उपयोग बहुत जगह कर सकते है जैसे की एप्प स्टोर पर उसे डाल कर दुसरो के लिए यह एप्प उपलब्ध करवा सकते है।

ऐप बनाने के बाद प्ले स्टोर पर कैसे पब्लिश करे

आप भी अगर अपनी ऐप को प्ले स्टोर पर पब्लिश करना चाहते है तो उसके लिए आपको एक बार पेमेंट करना होता है जो लगभग 2000 रुपये के आस पास होता है। यह पेमेंट एक ही बार आप से लिया  जाता है। उसके बाद आप अपने ऐप इस पर पब्लिश कर सकते है।अगर आपको भी अपने ऐप के यूजर बढ़ाने है तो प्ले स्टोर इसके लिए सबसे अच्छा प्लेटफार्म है क्युकी प्ले स्टोर के सारे ऐप सिक्योर होते है इसलिए सभी लोग यहा से ऐप डाउनलोड करना ज्यादा पसंद करते है।

सारांश

हम सभी आज अपने एंड्राइड एवं आईफोन में विभिन्न तरह के ऐप इस्तेमाल कर रहे है। इन्ही ऐप की मदद से आज हमारे सभी काम आसान हो पाए है जिसमें ऑनलाइन शॉपिंग से लेकर पैसे ट्रांसफर करना आदि कई सारे काम शामिल है। अगर आपकी रूचि भी ऐप बनाने में है तो आप अपना खुद का App बनाकर उस पर Ads लगाकर पैसे भी कमा सकते है।

     

मैं 26 वर्षीय अरविंद यादव, दिल्ली विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्र में प्रोफेसर हूँ, और मुझे हिंदी लेखन में रूचि होने के कारण मैंने हिंदी जागरण वेबसाइट की शुरुआत अपने विचारों एवं ज्ञान के साथ लोगों को शिक्षा, तकनीक, स्वास्थ्य एवं अन्य सामान्य जानकारी से अवगत कराने के लिए है ईमेल : [email protected]

Leave a Comment